Glenmark Life Sciences IPO: कंपनी का IPO 27 जुलाई को खुला था, जो 29 जुलाई को बन्द हो गया है. अब निवेशको को इसके शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग का इंतज़ार है.
कंपनी ने अपने इस इशू से 1514 करोड़ रूपए जुटाए हैं. Glenmark Life Sciences का IPO 5.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.
Glenmark Life Sciences IPO GMP क्या है?
मार्किट विश्लेशको के अनुसार ग्रे मार्किट में आज एक अगस्त को Glenmark Life Sciences के अनलिस्टेड शेयर्स का प्रीमियम करीब 90 रूपए चल रहा है. इससे पहले इसका GMP 140 पर था जो अभी फिलहाल कम होकर 90 रूपए हो गया है. कंपनी का इशू प्राइस 695-720 रूपए है. इसके हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 800-850 के बीच हो सकती है. अभी इसके शेयरों की लिस्टिंग में वक़्त है यदि इस बीच प्रीमियम घटता है तो शेयरों के लिस्टिंग प्राइस पर इसका प्रभाव होगा.
शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग कब होगी?
Glenmark Life Sciences IPO के शेयरों का आवंटन 3 अगस्त 2021 को हों सकता है. अगर आपको आवंटन में शेयर नही मिले तो 4 अगस्त तक पैसे वापस आ जाएंगे. यदि आवंटन में आपको शेयर मिल जाते हैं तो ये आपके डीमैट खाते में 5 अगस्त तक होल्डिंग में आ जायेंगे.
Glenmark Life Sciences IPO के लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 6 अगस्त 2021 तय की गयी है. हालाँकि अभी इसकी कोई पक्की तारीख नही है.
इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.