bse

आज शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई। आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला लेकिन शाम होने तक दोनो एक्सचेंज के इंडेक्स में लगभग 2% की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स आज सुबह 74 अंको की बढ़त के साथ 59,778 पर खुला जबकि निफ्टी भी 32 अंको की बढ़त के साथ 17,796 पर सुबह खुला। पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 59,636 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 17,764 पर बंद हुआ था।

आज दोपहर करीब 2:30 बजे सेंसेक्स ने दिन के सबसे निम्नतम स्तर 58,011 को छुआ, जबकि निफ्टी ने भी इसी बीच दिन के अपने सबसे निम्नतम स्तर 17,280 को छुआ।

शाम को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 1170 अंक गिरकर 58,465 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ निफ्टी भी 380 अंको की गिरावट के साथ 17,416 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए जबकि सिर्फ तीन कंपनियों के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए।

दूसरी तरफ निफ्टी में भी 41 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए जबकि 9 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स में भारी गिरावट वाले शेयर्स

image

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर्स में रही।

निफ्टी में भारी गिरावट वाले शेयर्स

image

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, रिलायंस और एनटीपीसी रहे।

सेंसेक्स में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

image

सेंसेक्स में आज तीन कंपनियों एयरटेल, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए।

निफ्टी में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

image

 

निफ्टी में आज कुल 9 कंपनियों एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, हिंडाल्को, ग्रासिम, ब्रिटानिया, सिप्ला और इंडसइंड बैंक के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए।

इसी प्रकार के मार्केट एनालिसिस के लिए हमें Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

pmjjbywebp

इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को की थी। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेठली ने वित्त वर्ष 2015 के वित्तीय बजट मे इसे पेश किया था। इस योजना का उद्देशय जन जन तक जीवन बीमा पहुंचाना है।
2015 तक केवल 20% भारतीयों के ही किसी भी प्रकार का बीमा था।केंद्र सरकार की इस योजना से 2019 तक लगभग 6 करोड़ लोगों का जीवन बीमा हुआ है। जिसमे से लगभग 1.5 लाख लोगों ने क्लैम किया है, जिसके तहत लगभग 3 हज़ार करोड़ की धनराशि बीमाधारकों को दी गयी।
इस योजना मे सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये के जीवन बीमा की सुविधा ले सकता है।इस योजना के तहत बीमाधारक व्यक्ति के किसी भी कारण 55 साल पूरे करने से पहले मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रूपाय का मुआवजा दिया जाता है।
इस योजना मे सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है। यदि बीमाधारक चाहें तो इसे हर वर्ष इसका नवीनीकरण करा सकता है। यह प्रीमियम बीमाधारक के बैंक खाते से अपने आप ईसीएस पेमेंट सिस्टम से ऑटो डेबिट हो जाता है।

आवश्यक शर्तें:

  1. व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. व्यक्ति के पास बैंक खाता होना चाहिए क्यूंकी प्रीमियम सीधे खाते से ही कटेगा और बीमे का पैसा भी बैंक खाते मे दिया जाएगा।
  3. आधार कार्ड होना चाहिए।
  4. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
  5. यह पॉलिसी लेने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नही होती है। इसे सीधे बैंक मे फॉर्म भरकर या नेट्बंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से घर बैठे भी लिया जा सकता है।
  6. बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिवार (नॉमिनी) को प्राप्त होगी।
  7. यदि बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपये से अधिक नहीं मिल सकता।
  8. कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को एक साल या उससे ज्यादा वर्षो के लिए ले सकता है। उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर लेगा।
  9. बैंक खाते से जिस दिन प्रीमियम की रकम काटी जाती है उसी दिन से ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगती है।
  10. यह पॉलिसी किसी भी दिन खरीदी गयी हो लेकिन पहले साल उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होता है।

इसी प्रकार के Banking Awareness, Govt. Schemes, Daily Market Recap, Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें। 

airtelwebp

कंपनी ने प्रीपेड टैरिफ में 20-25% इजाफा किया है जबकि डाटा एड ऑन प्लान में 20-21% इजाफा किया है।
भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने टैरिफ्स को बड़ा दिया है, जो 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगे। यह निर्णय कंपनी ने फाइनेशियली हेल्थी बिजनेस मॉडल के तहत लिया है।
कम्पनी ने अपने ₹79 वाले प्लान को ₹20 बढ़ाकर ₹99 का कर दिया है इसमें ₹99 का टॉकटाइम और 200MB डाटा मिलता है। इसके साथ ही ₹249 वाले प्लान को अब ₹299 का कर दिया है इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 GBप्रति दिन इंटरनेट डाटा मिलता है।

एयरटेल के नए प्रीपेड टैरिफ प्लांस | Airtel New Tariffs Plans

कंपनी ने ₹399 वाले प्लान को बढ़ाकर ₹479 का कर दिया है, इस प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 GB डाटा रोजाना मिलता है।
84 दिन वैधता वाले ₹598 के प्लान को नए टैरिफ प्लान में ₹719 का कर दिया गया है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 GB डाटा रोजाना मिलता है।
कम्पनी की योजना है की भविष्य में उसका प्रति उपयोगकर्ता रेवेन्यू बढ़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर टैरिफ प्लांस को बढ़ाया गया है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स आज 0.62% टूटकर 59,636 पर 372 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मार्केट सूचक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी 0.75% की गिरावट दर्ज की गई। आज निफ्टी 133 अंको की गिरावट के साथ 17,764 पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला।

सेंसेक्स सुबह 40 अंको की गिरावट के साथ 59,968 पर खुला। आज दिनभर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 60,177 के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि आज इसने 59,376 के निम्नतम स्तर को भी छुआ।

निफ्टी 50 भी सुबह 8 अंको की गिरावट के साथ 17,890 पर खुला। निफ्टी ने आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 17,945 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि दिन में यह 17,688 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंच गया था।

सेंसेक्स में 6 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 24 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी में भी 7 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही, जबकि 43 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (+1.16%), पावरग्रिड (+0.63%), एचडीएफसी बैंक (+0.53%), रिलायंस (+0.35%), आईसीआईसीआई बैंक (+0.26%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.14%) सबसे ज्यादा बढ़े।

वहीं दूसरी ओर आज सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.28%), टेक महिंद्रा (-3.19%), एचसीएल टेक (-2.88%), एल एंड टी (-2.74%), टाटा स्टील  (-2.72%) और  इंडसइंड बैंक (-2.51%)  सबसे ज्यादा टूटे।

निफ्टी में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (+1.04%), आईओसी (+0.58%), एचडीएफसी बैंक (+0.50%), पावरग्रिड (+0.50%), रिलायंस (+0.37%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.24%)  के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी में आज टाटा मोटर्स (-3.81%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.50%), टेक महिंद्रा (-3.31%), एचसीएल टेक (-2.99%), एल एंड टी (-2.91%) और आयशर मोटर्स (-2.85%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स रहे।

इससे पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 60,008 पर और निफ्टी 17,898 पर बंद हुए थे।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स आज 0.52% टूटकर 60,008 पर 314 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मार्केट सूचक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी 0.56% की गिरावट दर्ज की गई। आज निफ्टी 100 अंको की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ। 

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। 

सेंसेक्स सुबह 104 अंको की गिरावट के साथ 60,322 पर खुला। आज दिनभर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 60,426 के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि आज इसने 59,944 के निम्नतम स्तर को भी छुआ। 

निफ्टी 50 भी सुबह 60 अंको की गिरावट के साथ 17,939 पर खुला। निफ्टी ने आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 18,022 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि दिन में यह 17,879 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंच गया था। 

सेंसेक्स में 10 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 20 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।  

निफ्टी में भी 15 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही, जबकि 35 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई। 

सेंसेक्स में आज मारुति (+2.77%), एशियन पेंट (+2.47%), पावरग्रिड (+2.08%), एनटीपीसी (+1.68%), आईटीसी (+1.68%) और इंडसइंड बैंक (+1.21%) सबसे ज्यादा बढ़े। वहीं दूसरी ओर आज सेंसेक्स में एक्सिस बैंक (-1.95%), रिलायंस (-1.91%), कोटक महिंद्रा बैंक (-1.51%), भारती एयरटेल (-1.39%), टाइटन  (-1.28%) और एचडीएफसी बैंक (-1.09%) सबसे ज्यादा टूटे। 

निफ्टी में आज मारुति (+2.36%), एशियन पेंट (+2.36%), एसबीआई लाइफ (+2.35%), टाटा मोटर्स (+1.80%), एनटीपीसी (+1.68%) और आईटीसी (+1.64%)  के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में आज यूपीएल (-3.18%), रिलायंस (-2.19%), सिपला (-2.09%), ब्रिटानिया (-2.04%), एक्सिस बैंक (-1.95%) और आईओसी (-1.95%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स रहे। 

इससे पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 60,322 पर और निफ्टी 17,999 पर बंद हुए थे। 

 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Petrol and Diesel Price Today: पिछले दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम अपरवर्तित हैं। पिछले हफ्ते 4 नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम सरकारी एजेंसियों के द्वारा तय किए गए थे जब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने के लिए इन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम किया था।

आज दिल्ली के पेट्रोल पंप्स पर पेट्रोल का दाम 103.97 प्रति लीटर देखा गया जबकि डीजल का दाम ₹86.67 प्रति लीटर दर्ज किया गया।

मुंबई में भी पेट्रोल का दाम आज सुबह ₹109..98 प्रति लीटर देखा गया जबकि डीजल का दाम 94.14 प्रति लीटर रहा।

देश में ईंधन तेलों की कीमतें हर राज्य में अलग अलग होती हैं। यह उस राज्य की सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स पर निर्भर करता है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी अपना टैक्स पेट्रोल और डीजल पर अलग लगती है।

नीचे कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव प्रति लीटर के अनुसार दिए गए हैं।

शहर

पेट्रोल

(/लीटर)

डीजल

(/लीटर)

नई दिल्ली

₹103.97

₹86.67

मुंबई

₹109.98

₹94.14

कोलकाता

₹104.67

₹89.79

चेन्नई

₹101.40

₹91.43

बेंगलुरु

₹100.58

₹85.01

हैदराबाद

₹108.20

₹94.62

पटना

₹105.90

₹91.09

भोपाल

₹107.23

₹90.87

जयपुर

₹111.10

₹95.71

लखनऊ

₹95.28

₹86.80

तिरुवनंतपुरम

₹106.36

₹93.47

*अपने शहर में पेट्रोल/डीजल का भाव जानने के लिए कॉमेंट बॉक्स में अपने शहर का नाम लिखें।

अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव

वैश्विक बाजार में, कच्चे तेल की कीमत मुख्यता दो बेंचमार्को, ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (US West Texas Intermediate, WTI) से तय की जाती है।

आज वैश्विक बाज़ार मे कच्चे तेल की कीमतों मे बदलाव हुआ है। 

ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर बेंचमार्क में कच्चे तेल की कीमत 0.8% गिरकर $81.71 प्रति बैरल हो गई है, वहीं WTI बेंचमार्क में कच्चे तेल की कीमत 1.2% गिरकर $79.78 प्रति बैरल हो गई है।

पेट्रोल डीजल के भाव घटते बढ़ते क्यों है?

इसके पीछे कई कारण है। पहला, कच्चे तेल के खदाने काम होने के कारण, भारत अपनी जरूरत का 80% से भी अधिक तेल दूसरे देशों से आयात करता है। सऊदी अरब, ईरान, यूएसए प्रमुख देश हैं जिनसे भारत अपनी जरूरत का क्रूड आयल आयात करता है।

इन देशों से क्रूड ऑयल की खरीदारी अमेरिकी मुद्रा डॉलर में की जाती है, इसलिए जैसे ही डॉलर मजबूत होता है, देश में फ्यूल ऑयल के दाम बड़ जाता है।

दूसरे, इन देशों की व्यापारिक रणनीति के कारण भी क्रूड ऑयल की कीमतों पर असर पड़ता है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चल रहे क्रूड ऑयल के भाव से भी देश में तेल की कीमतों पर काफी असर पड़ता है।

Disclaimer: इस वेबपेज पर दिए गए सभी भाव केवल जनसामान्य की सूचना हेतु हैं। Team NERIndia हमेशा सटीक नतीजे दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध रहती है। फिर भी दर्शाए गए इन भाव में वास्तविक भाव से अंतर संभव है। Team NERIndia किसी भी प्रकार की क्षति या inaccuracy की जिम्मेदारी नहीं लेता।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

आज सोने का भाव

सोने का रेट रोजाना घटता या बढ़ता रहता है। ऐसे में सोने को खरीदने या बेचने से पहले दिन के ताजे रेट से अवगत रहना आवश्यक है।

सोने का भाव तीन जगह, पहला भारतीय सर्राफा बाजार में, दूसरा कमोडिटी बाजार (MCX) में और तीसरा अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय किया जाता है।

सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (सर्राफा बाजार) में आज सोना बढ़त के साथ ₹49,553 प्रति तोला (10 ग्राम) पर खुला।

आज सोने के भाव में तेजी देखने को मिली।

सोने का भाव पिछले साल अगस्त 2020 में अपने ऑलटाइम हाई रेट पर था। उस दौरान सोने का भाव ₹56,200 प्रति एक तोला (10 ग्राम) के स्तर पर था।

कमोडिटी बाजार (MCX) पर आज सोने का भाव

आज कमोडिटी बाजार में सोना दिसंबर की फ्यूचर ट्रेड में ₹53 की बढ़त के साथ ₹49,090 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार में सोना 0.2% की बढ़त के साथ $1,854.39 प्रति औंस पर खुला।

सर्राफा बाजार में आज चांदी का भाव

चाँदी आज बढ़त के साथ ₹66,883 पर खुली। इससे पिछले दिन चाँदी ₹67,200 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कमोडिटी (MCX) बाजार में आज चांदी का भाव

कमोडिटी बाजार में भी चांदी के भाव में आज बढ़त देखने को मिली। MCX पर दिसंबर की फ्यूचर ट्रेड में चांदी ₹179 बढ़कर ₹66,413प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली। चांदी का भाव आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 0.6% बढ़कर $24.95 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

सोने का भाव कौन तय करता है?

मूल रूप से यह देश की केंद्रीय बैंक तय करती है। आरबीआई अपने द्वारा छापी गई करेंसी के बराबर सोना अपने पास रखती है। इसके अलावा भी वह अपने पास सोना रिज़र्व रखती है। जब केंद्रीय बैंक को सोने की डिमांड होती है तब सोने की कीमत बढ़ जाती है, जब केंद्रीय बैंक की तरफ से डिमांड काम हो जाती है तब कीमत गिर जाती है।

इसके अलावा सोने की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में चल रही सोने की कीमत से भी प्रभावित होती है।

देश में लोकल और खुदरा विक्रेताओं से भी इसकी कीमत पर असर पड़ता है।

Disclaimer: इस पर दिए गए सभी भाव संबंधित वेबसाइट्स से दिए गए हैं। कीमतों में थोड़ा बहुत अंतर संभव हो सकता है। फिर भी इस वेबसाइट पर हमारा प्रयास यही होता है कि हम सभी कीमतों को सटीक प्रदर्शित करें। nerindia.com वेबसाइट इन दामों के पूरी तरह ठीक होने के गारंटी नहीं लेती है। यह केवल सूचना देने के लिए हैं। यदि दिए गए दामों से कोई क्षति होती है तो उसकी जिम्मेदारी nerindia.com या उसका owner नहीं रखता है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जे एंड कंपनी ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की है जिसमें पिछले 20 सालों में दुनिया के सभी देशो की कुल नेट वोर्थ का प्रकाशन किया गया है। कंपनी की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक बीते 20 वर्षो मे पूरी दुनिया की कुल संपत्ति मे 3 गुना का इजाफा हुआ है। वर्ष 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति करीब 15,600 बिलियन डॉलर थी, जो 20 वर्षो मे बढ़कर वर्ष 2020 मे 51,400 बिलियन डॉलर हो गयी है।

इस पूरे इजाफे मे अकेले चीन का हिस्सा एक-तिहाई है, अर्थात चीन की कुल संपत्ति में पिछले 20 वर्षो मे लगभग 16 गुना का इजाफा हुआ। सन 2000 में चीन की कुल संपत्ति 700 बिलियन डॉलर थी, जो 20 वर्षो बाद साल 2020 में 1600% बढ़कर 12,000 बिलियन डॉलर हो गयी है।

अगर बात क्रेन दुनिया की महाशक्ति अमेरिका की तो इसकी संपत्ति पिछले 20 सालों में सिर्फ 2 गुनी ही हुई है। कुल 900 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर कायम है। रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, अमेरिका मे चीन के मुक़ाबले रियल इस्टेट के दामो मे कोई खास बढ़त नहीं हुई, जबकि इसी बीच चीन मे प्रॉपर्टी सैक्टर मे रेकॉर्ड बढ़त दर्ज़ की गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में भारत की कुल संपत्ति 1260 बिलियन डॉलर थी। यह चीन की कुल संपत्ति से लगभग 8 गुना कम है। चीन की संपत्ति 2019 मे लगभग 12000 बिलियन डॉलर थी।

दुनिया की कुल संपत्ति का 68% हिस्सा अचल संपत्ति के रूप में है। शेष 32% हिस्से में चल संपत्ति जैसे मशीनरी, मेटल आदि शामिल हैं।

इस रिपोर्ट मे यह भी दावा किया गया है कि ज़्यादातर देशों में उस देश कि संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा लगभग 10% आबादी के पास है। दुनिया के सभी देशों मे आर्थिक असमानता पिछले वर्षो से लगातार बढ़ रही है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

net-speed-trai

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम ऑपरेटरों की 4G स्पीड से जुड़े आंकड़ों को जारी कर दिया है। नवीनतम आंकड़ों में, रिलायंस जियो औसत 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर रहा वहीं दूसरी ओर औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में Vi India टॉप पर रहा।

पिछले महीने अक्टूबर में जियो की 4G डाउनलोडिंग स्पीड 21.9 Mbps रही जबकि Vi India की 4G अपलोडिंग स्पीड 7.6 Mbps रही।

अक्टूबर माह में नेटवर्क ऑपरेटर्स का डाउनलोड स्पीड डाटा

अक्टूबर में जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 21.9 Mbps रही जो पिछले माह सितंबर से 1 Mbps अधिक है। सितंबर माह में जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 20.9 Mbps थी।

वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर माह में Vi India, 4G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 15.6 Mbps के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जो पिछले माह की तुलना में 1.2 Mbps अधिक है। सितंबर में इसकी डाउनलोड स्पीड 14.4 Mbps थी।

अक्टूबर माह में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 13.2 Mbps के साथ सबसे फिसड्डी रहा। इसकी स्पीड में 1.3 Mbps की बढ़त देखने को मिली। सितंबर माह में इसकी डाउनलोड स्पीड 11.9 Mbps थी।

अक्टूबर माह में नेटवर्क ऑपरेटर्स का अपलोड स्पीड डाटा

अक्टूबर में Vi India औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में टॉप पर रहा। अक्टूबर में Vi India की 4G अपलोड स्पीड 7.6 Mbps रही जो पिछले माह सितंबर से 0.4 Mbps अधिक है। सितंबर माह में Vi India की 4G अपलोड स्पीड 7.2 Mbps थी।

वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर माह में जियो 4G अपलोड स्पीड के मामले में 6.4 Mbps के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जो पिछले माह की तुलना में 0.2 Mbps अधिक है। सितंबर में इसकी अपलोड स्पीड 6.2 Mbps थी।

अक्टूबर माह में 4G अपलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 5.2 Mbps के साथ सबसे फिसड्डी रहा। इसकी स्पीड में 0.7 Mbps की बढ़त देखने को मिली। सितंबर माह में इसकी अपलोड स्पीड 4.5 Mbps थी।

इसी प्रकार की Latest Business News, Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

ONGC Q2 Result 2021

देश की महारत्न कंपनी ONGC  ने वित्तीय वर्ष 2021 के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कम्पनी को सितंबर क्वार्टर में पिछले वर्ष इसी क्वार्टर की तुलना में रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ है। 

सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को ₹18,347 करोड़  का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ है, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में ₹2,757 करोड़  था। सितंबर तिमाही में इसमें YoY  लगभग 565% की बढ़त हुई है। 

इसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को ₹4,334 करोड़ शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ था। पिछले क्वार्टर की तुलना में कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में शुद्ध लाभ में 323% की बढ़त की। 

अगर बात करें इस वित्तीय वर्ष के सितंबर क्वार्टर में कंपनी के रेवेन्यू की तो वह ₹24,353 करोड़ रहा है। जो पिछले वर्ष इसी क्वार्टर की तुलना में 44% अधिक है। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹16,917 करोड़ था। 

सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को इसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुए रेवेन्यू से 5.7% अधिक है। इस वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू ₹23,021 करोड़ था।  

इसके साथ ही कंपनी ने ₹5.5 प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर 2021 तय की गई है। 

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ONGC) भारत सरकार की महारत्न कंपनी है। यह मुख्यता क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में काम करती है। 

कंपनी का शेयर BSE  पर सोमवार को 2.46%  की बढ़त के साथ ₹158.45 पर बंद हुआ। 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।