medplus ipo gmp

Medplus Health IPO: मेडप्लस देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनी है। कंपनी निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को अपना आईपीओ लाएगी। यह आईपीओ 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 780 से 796 रुपए प्रति शेयर होगा। आईपीओ के 1 लॉट में 18 शेयर्स होंगे। जिसकी कीमत 14040 से 14328 रूपए के बीच होगी। 

आम निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ के लिए कम से कम 14040 रुपए निवेश करने होंगे। 

आईपीओ से संबंधित कुछ तथ्य 

Medplus Health IPO Details

Security Type Equity
Symbol MEDPLUS
Issue Period 13 Dec 2021 to 15 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 1,79,33,981
Price Band 780.00-796.00
Face Value 1.00
Market Lot 18
Minimum Bid Quantity 18
Book Running Lead Manager 1) AXIS CAPITAL LIMITED

2) Credit Suisse Securities(India) Private Ltd

3) Edelweiss Financial Services Limited

4) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank Axis Bank Limited

 

कंपनी इस आईपीओ से लगभग 1398 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी फ्रेश इश्यू में 600 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। शेष 798 करोड़ के शेयर्स ऑफर फॉर सेल्स में जारी किए जाएंगे।

इस कंपनी के प्रमोटर्स Gangadi Madhukar Reddy व अन्य इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर हैं।

कंपनी फार्मेसी से संबंधित उत्पाद बनाती है। देश में इसके 2000 से भी अधिक स्टोर्स तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि में हैं।

Medplus के फाइनेंशियल की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2021 में 63 करोड़ रुपए का जबरजस्त प्रॉफिट बुक किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2020 में 1.79 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 3069 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 2870 करोड़ था।

Medplus IPO GMP: जीएमपी आईपीओ खुलने के बाद बैकेन्ड में चल रही आईपीओ के एक शेयर की प्राइस होती है। इस आईपीओ की जीएमपी के लिए पोस्ट को फॉलो करते रहें। यहां यह सूचना आईपीओ खुलने के तुरंत बाद से ही लाइव अपडेट की जाएगी।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

इसी प्रकार लेटेस्ट और अपकमिंग आईपीओ के लाइव अपडेट्स के लिए  Twitter पर हमें फॉलो करें।

RateGain Travel Technologies Limited IPO: हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली टेक कंपनी RateGain Travel Tech का आईपीओ 7 दिसंबर 2021 को खुलेगा।

कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान निवेशक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 405-425 रूपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। इस आईपीओ के 1 लॉट में 35 इक्विटी शेयर्स होंगे। इस प्रकार इसमें कम से कम 14175 रूपए निवेश करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट प्रति निवेशक जारी किये जा सकते हैं।

RateGain Travel Technologies Limited IPO Details

Security Type  Equity
Symbol RATEGAIN
Issue Period 07 Dec 2021 to 09 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 3,18,78,318
Price Band 405.00-425.00
Face Value 1.00
Market Lot 35
Minimum Bid Quantity 35
Book Running Lead Manager 1) Kotak Mahindra Capital Company Limited

2) IIFL Securities Ltd

3) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank HDFC Bank Ltd (Sponser Bank)

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 375 करोड़ रूपए के फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी करेगी। साथ ही ऑफर्स फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स 2,26,05,530 इक्विटी शेयर्स जारी करेंगे।

आईपीओ से जुटाए गए फंड से RateGain Travel Tech अपनी सब्सिडियरी कंपनी RatGain UK का क़र्ज़ चुकायेगी। इसके अलावा कंपनी फंड का उपयोग नए प्रोडक्ट्स बनाने में, नयी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, रिसर्च और डेवलोपमेंट में करेगी।

वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को कंसोलिडेटेड 28.57 करोड़ रूपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह घाटा 20.1 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2021 में 250.79 करोड़ था। इससे पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 398.71 करोड़ रूपए था।

RateGain Travel Tech निवेशकों को 14 दिसंबर तक आईपीओ के शेयर्स जारी करेगी। यह शेयर्स निवेशकों के डीमैट खाते में 16 दिसंबर को जमा हो जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं हुए, उन्हें निवेश की गयी रकम 15 दिसंबर तक उनके बैंक खातों में पंहुचा दी जायेगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर्स 17 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने महत्वपूर्ण तथ्य।

इसी प्रकार की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स का अपडेट्स पाने के लिए Twitter पर हम फॉलो करें।

SHRIRAM PROPERTIES LIMITED

Shriram IPO GMP: आज ग्रे मार्केट में श्रीराम आईपीओ की जीएमपी 10 रुपए चल रही है, आज यह 6 रुपए कम हो गई है। इससे पिछले दिन यह 16 रुपए थी।
मार्केट रिसर्चर के अनुसार आईपीओ काफी सुस्त चल रहा है। हालांकि आज यानी 10 दिसंबर को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन में तेजी देखने को मिली।
चेन्नई आधारित रियल एस्टेट निर्माण कंपनी Shriram Properties, 8 दिसंबर 2021 को अपना आईपीओ फ्रेश इशू के तहत जारी करेगी। इस आईपीओ के जरिये कंपनी मार्किट से कुल 600 करोड़ रूपए का फंड जुटायेगी। इसमें 250 करोड़ रूपए के फ्रेश इशू शेयर्स जारी किये जाएंगे। इसके अलावा 350 करोड़ रूपए के शेयर्स निवेशकों के लिए ऑफर फॉर सेल के लिए आरक्षित किये जाएंगे।
यह आईपीओ 8 दिसंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद हो जाएगा। RateGain Travel Technologies के बाद अगले हफ्ते का यह दूसरा आईपीओ है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 113.00-118.00 रूपए के बीच तय किया है। इसके 1 लॉट में 125 शेयर्स होंगे जिसकी कीमत 14125-14750 रूपए के बीच होगी। इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए काम से काम 14125 रूपए का निवेश करना होगा।

Shriram Properties IPO Details

Security Type Equity
Symbol SHRIRAMPPS
Issue Period 08 Dec 2021 to 10 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 5,31,25,975
Price Band 113.00-118.00
Face Value 10.00
Market Lot 125
Minimum Bid Quantity 125
Book Running Lead Manager 1) AXIS CAPITAL LIMITED

2) ICICI Securities Limited

3) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank ICICI Bank Limited

Shriram Properties, आईपीओ से जुटाए गए इस फंड को अपने क़र्ज़ के भुगतान और दूसरे वित्तीय उद्देश्यों के लिए करेगी।
अगर कंपनी के फाइनेंसियल की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 68 करोड़ का घाटा हुआ हुआ है। यह घाटा इससे पिछले वित्तीय वर्ष में 86 करोड़ रूपए का था।
कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 571 करोड़ रूपए से घटकर 431 करोड़ रूपए हो गया है।
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग लगभग 32% है। कंपनी की शेष हिस्सेदारी WSI/WSQI, TPG Asia, Omega TC और Tata Capital Financial Services के पास है।
इस आईपीओ में Tata Capital Financial Services अपनी हिस्सेदारी को काम कर रहा है।
इसी प्रकार की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स का अपडेट्स पाने के लिए Twitter पर हम फॉलो करें।

FSN E-Commerce Ventures के शेयर आज शेयर बाज़ार मे लिस्ट होंगे। यह नायका और नायका फ़ैशन को चलाने वाली मूल कंपनी हैं। इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने इस कंपनी को शुरू किया।

बाज़ार मे इसकी लिस्टिंग 50-70% पर होने का अनुमान है। बता दे की कंपनी का इश्यू प्राइस ₹1125 है।

Trustline Securities के रिसर्च एनालिस्ट्स अंकुर सारस्वत के अनुसार इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1875 (66% प्रीमियम) पर हो सकता है।

Swastika Investmart के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आयुष अग्रवाल के अनुसार इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग ₹1600-1700 पर हो सकती है।

कंपनी का बिज़नस मॉडल काफी मजबूत है। कंपनी लगातार प्रॉफ़िट मे रही है। इसी कारण इसके IPO को इन्वेस्टर ने जमकर सब्सक्राइब किया। यह IPO 28 अक्टूबर 2021 को खुलकर 1 नवंबर 2021 को को बंद हुआ। इसी बीच कंपनी का इश्यू 87.78 गुना सब्सक्राइब किया गया।

खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 12.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं NII के लिए रिजर्व हिस्सा 112.02 गुना और QIB ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में 91.18 गुना बोली लगाई। कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 1.87 गुना बोली लगाई गयी।

नायका भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी और पर्सनल केयर ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म है। इस वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी ने 1.71 करोड़ ऑर्डर पूरे किए। देश लगभग 40 शहरों में नायका के लगभग 80 ऑफलाइन स्टोर मौजूद हैं।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

ipo

पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने बाजार नियामक SEBI के पास IPO के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया है।

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री शामिल है।

ओएफएस के तहत एसवीएफ पायथन-दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे।

पीबी फिनटेक आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के निजी नियोजन के जरिए करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: e-Rupi Digital Payment Solution: e-Rupi क्‍या है और कैसे काम करेगा?

इस IPO में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। पीबी फिनटेक बीमा और ऋण उत्पादों के लिए अग्रणी ऑनलाइन मंच है, जो प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के कारण बढ़त हासिल है।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Glenmark Life Sciences IPO GMP

Glenmark Life Sciences IPO: कंपनी का IPO 27 जुलाई को खुला था, जो 29 जुलाई को बन्द हो गया है. अब निवेशको को इसके शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग का इंतज़ार है.


कंपनी ने अपने इस इशू से 1514 करोड़ रूपए जुटाए हैं. Glenmark Life Sciences का IPO 5.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Glenmark Life Sciences IPO GMP क्या है?

मार्किट विश्लेशको के अनुसार ग्रे मार्किट में आज एक अगस्त को Glenmark Life Sciences के अनलिस्टेड शेयर्स का प्रीमियम करीब 90 रूपए चल रहा है. इससे पहले इसका GMP 140 पर था जो अभी फिलहाल कम होकर 90 रूपए हो गया है. कंपनी का इशू प्राइस 695-720 रूपए है. इसके हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 800-850 के बीच हो सकती है. अभी इसके शेयरों की लिस्टिंग में वक़्त है यदि इस बीच प्रीमियम घटता है तो शेयरों के लिस्टिंग प्राइस पर इसका प्रभाव होगा.

शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग कब होगी?

Glenmark Life Sciences IPO के शेयरों का आवंटन 3 अगस्त 2021 को हों सकता है. अगर आपको आवंटन में शेयर नही मिले तो 4 अगस्त तक पैसे वापस आ जाएंगे. यदि आवंटन में आपको शेयर मिल जाते हैं तो ये आपके डीमैट खाते में 5 अगस्त तक होल्डिंग में आ जायेंगे.

Glenmark Life Sciences IPO के लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 6 अगस्त 2021 तय की गयी है. हालाँकि अभी इसकी कोई पक्की तारीख नही है.

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें

Image source: iStockPhoto

IPO को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING) कहते हैं। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे IPO कहते हैं। IPO के जरिए कंपनी फंड इकट्ठा करती है और उस फंड को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है। IPO खरीदने के बदले निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है। एक कंपनी एक से ज्यादा बार भी IPO ला सकती है, जिसे FPO कहते हैं।

कंपनियां IPO क्यों लाती हैं?

जब किसी कंपनी को अपना विस्तार करने के लिए, कर्ज कम करने के लिए, नए प्रोडक्ट या सर्विसेज के लॉन्च के लिए पैसों की आवश्यकता होती है तो ज्यादातर कंपनी शेयर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेचकर आम जनता से पैसा उठा लेती हैं। वैसे वे किसी बैंक लोन का सहारा भी ले सकती है, लेकिन बैंक लोन कंपनी को एक निश्चित समय पर निश्चित ब्याज के साथ लौटाना होता है। जबकि अगर कंपनी IPO के जरिए फंड इकट्ठा करती है तो उसे किसी को न तो वह पैसा लौटाना पड़ता है और न ही किसी तरह का ब्याज देना पड़ता है।

IPO खरीदने वाले निवेशकों को बदले में कंपनी में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी मिल जाती है। इस तरह से IPO से कंपनी को फायदा होता है।

IPO के प्रकार

IPO को उसकी कीमत के हिसाब से दो प्रकार के होते हैं-

  1. फिक्स प्राईस इश्यू या फिक्स प्राईस IPO (FIX PRICE ISSUE OR FIX PRICE IPO)
  2. बुक बिल्डिंग इश्यू या बुक बिल्डिंग IPO (BOOK BUILDING IPO)

फिक्स प्राईस IPO (FIX PRICE IPO)

IPO जारी करने वाली कंपनी IPO जारी करने से पहले IPO का एक फिक्स प्राईस डिसाइड करती है। उस फिक्स प्राईस पर ही कोई भी इनवेस्टर IPO को सबस्क्राईब कर सकते हैं। आप केवल उसी प्राइस पर IPO खरीद सकते हैं जो प्राईस निर्धारित किए गए है।

बुक बिल्डिंग IPO (BOOK BUILDING IPO) 

इसमें कंपनी IPO का एक प्राईस बैंड डिसाइड करती है। जब IPO की प्राईस बैंड डिसाइड हो जाती है उसके बाद ही इसे जारी किया जाता है। इसके बाद डिसाइड किए गए प्राईस बैंड में से इनवेस्टर अपनी बिड सबस्क्राईब करते हैं। बुक बिल्डिंग IPO के प्राईस बैंड दो तरह के होते हैं-

  1. Floor Price: कम कीमत वाले प्राइस बैंड को कहते हैं।
  2. CAP Price: अधिक कीमत वाले प्राइस बैंड को कहते हैं।

यदि किसी कंपनी ने अपने एक शेयर का प्राइस बैंड ₹72 – ₹79 निर्धारित किया तो Floor Price ₹72 और CAP Price ₹79 होगा।

बुक बिल्डिंग IPO में कैप प्राईस (CAP PRICE) और फ्लोर प्राईस (FLOOR PRICE) में 20% का अंतर रखा जा सकता है।

IPO में इनवेस्ट कैसे करें?

IPO जारी करने वाली कंपनी अपने IPO को इनवेस्टर्स के लिए 3-10 दिनों के लिए ओपन करती है।

आप इन निश्चित दिनों के भीतर IPO में इनवेस्ट कर सकते हैं। IPO में किसी भी बैंक, BHIM UPI, Net banking, Registered Stock Broker जैसे- Zerodha, Upstox, Angel Broking etc. के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

अब अगर IPO फिक्स प्राईस इश्यू है, तो उसी फिक्स प्राईस पर IPO के लिए अप्लाई किया जाता है। यदि IPO बुक बिल्डिंग इश्यू है तो उसी बुक बिल्डिंग इश्यू पर ही बिड लगानी होगी।

IPO का Allotment कैसे होता है?

IPO की क्लोजिंग तारिख के बाद कंपनी IPO का अलॉटमेंट करती है।  इस प्रोसेस में कंपनी सभी इनवेस्टर्स को IPO अलॉट करती है। इनवेस्टर्स को IPO अलॉट होने के बाद शेयर भारत के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो जाते हैं। जब तक शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं होते हैं तब तक उन्हें बेचा नहीं जा सकता हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद इन्हें शेयर बाज़ार में ख़रीदा और बेचा जाता है।

Glenmark Life Sciences IPO : Image Credit – Pixabay

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences), ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की सब्सिडियरी कंपनी है। अभी तक ग्लेनमार्क फार्मा की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह अपना IPO 27 जुलाई को जारी करेगी। IPO में 1 शेयर 695-720 रूपए का होगा। इस IPO के न्यूनतम 1 लोट और अधिकतम 13 लोट में निवेश किया जा सकता है। IPO के 1 लोट की कीमत 13900-14400 के बीच होगी। यह आईपीओ 29 जुलाई को बंद हो जाएगा।

इस IPO के जरिये कंपनी करीब 1514 करोड़ रूपए जुटायेगी। कंपनी 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर IPO में जारी करेगी। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू (Face Value) 2 रुपये होगी। ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कंपनी के प्रमोटर अपने 63 लाख शेयर बेचेंगे। कंपनी ने 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रखा है। 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किए हैं। बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों(आम निवेशकों) के लिए रखें गए हैं।

एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 26 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसे 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड किया जा सकता है।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के इस IPO के लीड मैनेजर – गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, BoB कैप्स और SBI कैपिटल हैं।

इससे पहले कंपनी ने IPO से 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन, अब IPO का आकार घटा दिया गया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में SEBI को IPO के लिए आवेदन भेजा था।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में डिवीज लेबोरेट्रीज (Divis Laboratories), लॉरस लैब्स (Laurus Labs), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) और सोलारा एक्टिव फार्मा (Solara Active Pharma) शामिल हैं।

इस IPO SE जुटाए गए 900 करोड़ रुपए से बकाया पेमेंट चुकाया जाएगा, जो रकम कंपनी के API बिजनेस को अलग करने के लिए खर्च की गई थी। इसके अलावा बाकी बचे 152.76 करोड़ रुपए कंपनी अपनी दूसरी जरूरतों में इस्तमाल करेगी।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज हाई वैल्यू, नॉन-कोमोडिटाइज्ड एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) का निर्माण करती है। यह 120  प्रकार के अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती है। इसकी दवाओं का इस्तेमाल कार्डियोवस्कुलर, सेंट्रल नवर्स सिस्टम थैरेपी, डायबिटीज और एंटी-इंफेक्टिव के इलाज में होता है।