Aadhar Card Dowload kaise kren | How to Download Aadhar card?

Aadhaar card download is the process of obtaining a soft copy of your Aadhaar card from the UIDAI website. The downloaded Aadhaar card can be used as a valid proof of identity and address for various purposes. The download process involves entering your 12-digit Aadhaar number or 28-digit enrolment ID (EID), along with a One-Time Password (OTP) received on your registered mobile number or email ID. The downloaded Aadhaar card is in PDF format and is password-protected, with the password being the first four letters of your name in capital letters and your year of birth. You can download your Aadhaar card from the UIDAI website anytime, and also update your Aadhaar details if needed.

aadhar card download kaise kre

To download your Aadhaar card, you can follow these steps:

Visit the official UIDAI website – https://uidai.gov.in/
Click on the “Download Aadhaar” option under the “My Aadhaar” tab.
You will be redirected to a new page. Select the “Aadhaar” option under “I Have” section.
Enter your 12-digit Aadhaar number or your 28-digit enrolment ID (EID) and the security code.
Click on the “Get One Time Password” option.
You will receive an OTP on your registered mobile number or email ID.
Enter the OTP in the box provided and click on “Download Aadhaar”.
A PDF file will be downloaded containing your Aadhaar card.
You will need to enter a password to open the PDF file. The password is the first four letters of your name in capital letters and your year of birth (YYYY).
Note: In case you do not have access to your registered mobile number or email ID, you will need to update your Aadhaar details first before downloading your Aadhaar card.

अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://uidai.gov.in/
“मेरा आधार” टैब के अंतर्गत “डाउनलोड आधार” विकल्प पर क्लिक करें।
आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। “मेरे पास” अनुभाग के तहत “आधार” विकल्प चुनें।
अपनी 12 अंकों की आधार संख्या या अपनी 28 अंकों की नामांकन आईडी (ईआईडी) और सुरक्षा कोड दर्ज करें।
“वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करें” विकल्प पर क्लिक करें।
आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
दिए गए बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें और “डाउनलोड आधार” पर क्लिक करें।
आपके आधार कार्ड वाली एक पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड दर्ज करना होगा। पासवर्ड बड़े अक्षरों में आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपके जन्म का वर्ष (YYYY) है।
नोट: यदि आपके पास अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी तक पहुंच नहीं है, तो आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपना आधार विवरण अपडेट करना होगा।

WhatsApp broadcast क्या है ?

Whatsapp broadcast क्या है?



दोस्तों WhatsApp आज विश्व का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। आज विश्व में कोई भी ऐसा इंटरनेट यूजर नहीं होगा जो WhatsApp का उपयोग नहीं करता है। WhatsApp इतना पॉपुलर इसलिए क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर से मिलते हैं। अपने इन्ही फीचर्स के चलते WhatsApp यूजर्स के बीच में काफी फेमस है। दूसरी बड़ी बात तो यह है कि WhatsApp पर आपको किसी भी प्रकार के ऐड देखने को नहीं मिलते हैं। जिनके कारण यूजर बिना किसी रूकावट के चैटिंग कर मजा ले सकते हैं। इन सब के साथ ही WhatsApp पर एक फेमस फीचर है Whatsapp Broadcast ।

Broadcast
New broadcast




अब तक Whatsapp द्वारा प्रदान किए गए सभी फीचर्स में Whatsapp Broadcast फीचर भी एक बेहतरीन फीचर है। जो यूजर्स को मैसेज करने की लिमिट को बढ़ा देता है। Whatsapp Broadcast का उपयोग करके आप एक समय में 256 लोगों को मैसेज कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp ब्रॉडकास्ट ग्रुप में ऐड किसी भी मेंबर नहीं पता चल सकता है। कि इस ग्रुप में कौन कौन ऐड है। या कितने मेंबर ऐड हैं। और उनके अतिरिक्त और किसको किसको मैसेज सेंड किया है।


दोस्तों WhatsApp Broadcast एक ऐसा फीचर है जो आपको कई लोगो को एक साथ मैसेज भेजने में हेल्प करता है। जी हा दोस्तों आप बिना ग्रुप बनाये ही एक से ज्यादा लोगो को एक साथ में WhatsApp मैसेज भेज सकते है। … और जब कोई भी रिप्लाई करेगा तो वो मैसेज भी आपको चैट में ही अलग अलग आएगा।


WhatsApp में broadcast का उपयोग कैसे करें?👉👇


आइए हम आपको बताते हैं इसे कैसे यूज किया जाता है,

1. सबसे पहले व्हाट्सएप पर क्लिक करें


2. मेन्यु बटन की चैट स्क्रीन पर क्लिक करें

3. आप देखेंगे वहां न्यू ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स विकल्प दिख रहा है इस पर क्लिक करें।


4. जिन कंटैक्ट्स को आप मैसेज में शामिल करना चाहते हैं उनके नाम टाइप करें। ध्यान रहे जिन कंटैक्ट्स के पास आपका फोन नंबर होगा और आप जिनका नाम लिस्ट में शामिल करेंगें बस वहीं मैसेज को पढ़ सकेंगे या प्राप्त कर सकेंगे।

5. आप 256 तक कॉन्टेक्ट इसमें शामिल कर सकते हैं।

6. एक बार जब आप ये कर लेंगे, क्रिएट बटन पर क्लिक करें।

7. अब आप मैसेज लिखना और भेजना शुरू कर सकते हैं लिस्ट में शामिल सभी लोगों को जैसे ग्रुप चैट में करते हैं पर उनमें से किसी को भी एक-दूसरे के बारे में पता नहीं चलेगा।

Read More

budget 2022-23

बजट 2022 बिंदुवार घोषणाए

आज यानी 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया।  इस बजट 2022 की कुछ बिंदुवार मुख्य बातें निम्नलिखित हैं :

  • कॉपोरेटिव टैक्स घटा दिया गया है। इसे 18% से 15% कर दिया गया है। इस पर लगने वाला सरचार्ज 12% से काम करके  7% कर दिया गया है। कॉपोरेटिव टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दी गयी है।
  • ITR में सुधार करने के लिए दो साल का समय दिया जाएगा।
  • पेंशन में भी टैक्स पर छूट दी जायेगी। 
  • क्रिप्टोकरेंसी (बिटकॉइन आदि)से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स लगाया जाएगा। 
  • एम्बेब्ड चिप वाले ई-पासपोर्ट इसी वर्ष जारी किये जाएंगे। 
  • 5G मोबाइल सेवाएं इसी वर्ष शुरू होंगी। 
  • RBI खुद की डिजिटल करेंसी जारी करेगी। 
  • अब डाक घर CBS बैंकिंग से जुड़ेंगे।
  • इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। 

सामान जो महंगे हो गए: आयत किये जाने वाले ज्यादातर सामान महंगे कर दिए गए। 

जो चीज़े सस्ती हुईं?: कपड़े, चमड़े का सामान, मोबाइल, फोन चार्जर, जूते, रत्न पत्थर और हीरे के गहने, आर्टिफीशियल जूलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लिए जरूरी रसायनों पर कस्टम ड्यूटी, स्टील स्क्रैप पर कन्सेश्नल कस्टम ड्यूटी एक साल के लिए बढ़ा दी गयी है।

बजट होता क्या है?

बजट एक ऐसा पूर्व अनुमान है जिसमे सरकार द्वारा यह पहले ही तय किया जाता है की आगे आने वाले समय में कहाँ कहाँ पैसा ख़तम किया जाएगा। कहाँ कहाँ से पैसा आएगा। वह पैसा किन योजनाओं  लगायेगा जायेगा। कौन कौन सी योजनाएं लायी जाएंगी। 

इस प्रकार सरकार वित्तीय वर्ष के शुरआत में ही बता देती है की वह इस साल में  करने वाली है। पैसे का पूरा हिसाब किताब वह बजट में ही बताती है। 

बजट बनाता कौन है ?

बजट वित्त मंत्री की देखरेख में वित्त मंत्रालय की पूरी टीम, निति आयोग, आर्थिक मामलों से सम्बंधित विभाग द्वारा बनाया जाता है।

बजट पेश करने से 6 महीने पहले ही लगभग अगस्त सितम्बर में  शुरू किया जाता है। यह बजट दोनों सदनों में पास किया जाना आवश्यक है। 

बजट पेश कौन करता है? 

भारत के संविधान के अनुसार देश का वित्त मंत्री बजट पेश करता है। अपने देश में बजट की शुरुआत 26 नवंबर 1947 में हुई। इसे सबसे पहले उस वक़्त के वित्त मंत्री आर के सन्मुख चेट्टी ने पेश किया था।

इस वित्तीय वर्ष का बजट वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया।  यह लोकसभा में पेश किया गया उनके द्वारा दूसरा बजट है। 

इससे पहले पिछली वित्तीय वर्ष का बजट भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पेश किया था।

Also read : बिटकॉइन लेने के नुकसान और फायदे 2022

बजट पेश कहाँ किया जाता है ?

भारतीय संविधान के अनुसार बजट लोकसभा में वित्तमंत्री के द्वारा लोकसभा अध्यक्ष की उपस्थ्ति में पेश किया जाता है। यदि लोकसभा अध्यक्ष किसी कारण वश मजूद न हो पाएं तो बजट लोकसभा उपाध्यक्ष के सामने पेश किया जाता है। 

बजट संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में पास होना आवश्यक है। 

बजट में किन किन विषयों पर चर्चा की जाती है ?

बजट में सामान्यता देश के सभी आर्थिक मामलों पर चर्चा की जाती है। लघु कुटीर भारी उद्योग, विनिर्माण कार्य  कृषि क्षेत्र कार्य आदि देश की जरूरत के अनुसार सभी आर्थिक विषयों पर चर्चा की जाती है।

Also read : इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

यदि बजट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। 

how to invest share market in indiaशेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं यह सभी प्रश्न एक नए निवेशक के दिमाग में रहते हैं।

शेयर बाजार ऐसी जगह है जहाँ पैसे कमाने के लिए किसी डिग्री डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती है। शेयर बाजार से एक आम आदमी से लेकर एक विद्वान इन्वेस्टर तक सभी पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें ऐसा नहीं है कि डिग्री वाले या प्रोफेशनल ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और एक साधारण व्यक्ति कम पैसे कमा सकता है। शेयर मार्किट में पैसे कमाने के लिए व्यक्ति के पास धैर्य और कॉमन सेंस होना चाहिए।

शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए किसी राकेट साइंस की जरूरत नहीं पड़ती इसके लिए व्यक्ति में इंटीग्रिटी लॉन्ग टर्म का निवेश और अच्छी कंपनियों की समझ होनी चाहिए। 

सदी के सबसे महान निवेशक वारेन बुफे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,”यदि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कैलकुलस और अलजेब्रा की जरूरत पड़ती तो शायद में अखबार बाटने का काम ही बेहतर समझता।”

शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए 

  1. शेयर बाजार को कभी भी जुएं (Gambling) की तरह न लें।
  2. ट्रेडिंग करने की बजाय इन्वेस्टिंग को चुने। 
  3. कभी भी अपनी जमा रकम को घटने ना दे। 
  4. ऊचें ऊचें मुनाफा का लालच देने वाली स्कीमों से बचे। जैसे – 25 दिन में पैसा डबल या किसी और प्रकार की लुभावनी स्कीम। 
  5. शेयर बाजार से पैसे कमाने का एक ही राज़ है – लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग

इन सबके बाद अब सीखतें हैं की शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहला स्टेप क्या है?

स्टेप 1 अपना निवेश खाता (डीमैट और ट्रेडिंग अकॉउंट) खोलें

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक डीमैट+ट्रेडिंग अकाउंट खोला जाता है।

डीमैट अकाउंट उसे कहते हैं जिसमे किसी कंपनी के स्टॉक या शेयर को रखा जाता है और ट्रेडिंग अकाउंट उसे कहते हैं जिसके द्वारा शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने के लिए पैसों का भुगतान किया या लिया जाता है।

आजकल ये दोनों अकाउंट एक साथ ही कंबाइंड रूप में खोलें जाते हैं। डीमैट अकाउंट शेयर बाजार में रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास खोला जाता है। इंडिया में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर हैं –

  1. फुल सर्विस ब्रोकर 
  2. डिस्काउंट ब्रोकर 

इन्वेस्टिंग के लिए दोनों में से किसी को भी चुना जा सकता है। फूल सर्विस ब्रोकर ज्यादा चार्ज और फीस लगाते हैं जबकि डिस्काउंट ब्रोकर जैसे – ज़ेरोधा, अपस्टोक्स, एंजेल ब्रोकिंग नाम मात्र की ही फीस और चार्जेज लगाते हैं। 

नए निवेशकों को शुरुआत डिस्काउंट ब्रोकर के साथ करनी चाहिए।

शेयर बाजार में बहुत से अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर हैं लेकिन मुझे पर्सनली Upstox की सर्विसेज बेहतर लगती हैं। 

Upstox में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2 शुरुआत हमेशा एक कंपनी के साथ करनी चाहिए

डीमैट अकाउंट खुल जाने के बाद अक्सर ऐसा होता है की नए निवेशक अपने पहले एक हज़ार रूपए या कुछ पूँजी को 20 अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स में लगा देते हैं, जो कहीं न कहीं शेयर बाजार में सट्टेबाज़ी की और ले जाता है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहले हमेशा किसी एक कंपनी को ही चुनना चाहिए। इससे फायदा ये होता है की आप उस कंपनी को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। वह क्या बिज़नेस करती है, क्या बेचती है, क्या बनाती है, कैसे पैसे कमाती है, उस कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है, क्या यह कंपनी आगे सर्वाइव कर पाएगी या नहीं ऐसी बहुत सी चीज़े आप सीखने लग जाएंगे जो एक अच्छे सफल निवेशक में होती है। 

शेयर बाजार ऐसी जगह नहीं है जहां से आप पहले ही दिन से हज़ारों या लाखों कमाने लगेंगे। इससे पैसे कमाने के लिए लंग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग करना ही एकमात्र स्थायी तरीका है।

स्टेप 3 लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग

जब आप एक अच्छी कंपनी को चुन लेते हैं जो लॉन्ग टर्म में ग्रोथ करे, तब आप उसमे अपने उतने ही पैसे निवेश करें जितने पैसों का जोखिम उठा सकतें हैं। कभी भी लोन लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिये। 

इस निवेश को कम से कम 10+ सालों तक निवेशित रखें जिससे शेयर बाजार से आप वेल्थ बना पाएं और कम्पाउंडिंग का मैजिक देख सकें।

जब आपके पास अच्छी कंपनियों को चुनने का अच्छा अनुभव हो जाए तब आप अपने पोर्टफोलियो में दो या अधिक कंपनियों को रख सकतें हैं। 

लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण किताबों जिन्हे सफल शेयर बाजार के दिग्गजों द्वारा लिखा गया है, को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Also read – 6 Best Value Investing Books for Investors : वैल्यू इन्वेस्टिंग से सम्बंधित 6 किताबें जो प्रत्येक इन्वेस्टर को पढ़नी चाहिए।

उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी यदि किसी भी प्रकार का कोई सवाल या डाउट है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इन किताबों को उनके पढ़ने के क्रम में दे रहा हु लेकिन फिर भी आप इन में से किसी भी किताब को पहले या बाद में पढ़ सकते हैं क्यूंकि सबका मूलमंत्र एक ही है बस तरीका थोड़ा डिफरेंट हैं।

#1 The Intelligent Investor – The Definitive Book on Value Investingintelligent investor

बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गयी यह किताब इन्वेस्टिंग की दुनिया में बाइबिल मानी जाती है। इस बुक में बेंजामिन ग्राहम ने वैल्यू इन्वेस्टिंग के बारे में विस्तार से लिखा है। सदी के सबसे महान इन्वेस्टर वारेन बुफे ने शेयर मार्केट में नए लोगो के लिए  इस बुक को गीता बताया है।

#2 One Up On Wall Street – How To Use What You Already Know To Make Money In The Market

पीटर लिंच द्वारा लिखी गयी यह किताब नए इन्वेस्टर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस किताब में इंडिविजुअल इन्वेस्टिंग के सभी फायदों के बारे में बताया गया है। एक इंडिविजुअल इन्वेस्टर शेयर बाजार से लॉन्ग टर्म म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर के मुकाबले अच्छी वेल्थ बना सकता है। 

पीटर लिंच ने भी एक म्यूच्यूअल फण्ड (Magellan mutual fund) को 13 सालों तक मैनेज किया। इस किताब में उन्होंने अपने इन्वेस्टिंग से सम्बंधित सभी अनुभवों को उल्लेखित किया है।

#3 Common Stocks and Uncommon Profits and Other Writings

फिलिप फिशर द्वारा लिखी यह किताब ग्रोथ स्टॉक्स को कैसे चुने को लेकर लिखी गयी है। उनका फोकस हमेशा ही ग्रोथ स्टॉक्स पर ही रहा। वे बहुत ही सफल निवेशक थे। वारेन बुफे भी उनसे बहुत प्रभावित थे। वारेन बुफे ने अपने किसी इंटरव्यू में एक बार कहा भी था कि वे 85% ग्रैहम और 15% फिशर हैं। 

फिशर ने कई ग्रोथ स्टॉक्स को खरीदा और अपने पूरे जीवनकाल उसको होल्ड करके रखा जैसे – मोटोरोला का शेयर।

Also read : टॉप परफार्मिंग बैंकिंग स्टॉक्स 2021

#4 Poor Charlie’s Almanack – The Wit and Wisdom of Charles T Munger

पीटर कॉफ़मन द्वारा लिखी गयी इस किताब में चार्ली मुंगेर की सभी इन्वेस्टिंग नीतियों के बारे में विस्तार से लिखा गया है। 

सटीक इन्वेस्टिंग करने के लिए एक अच्छी कंपनी या बिज़नेस कैसे चुने उसके लिए यह सबसे बेस्ट किताब है। इस किताब में बिज़नेस के फंडामेंटल को कैसे देखे उनका विश्लेषण कैसे करें आदि के बारे में बताया गया है। 

#5 A Random Walk down Wall Street: The Time-tested Strategy for Successful Investing

बुर्टोन मल्कीएल द्वारा लिखित इस किताब में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के महत्व को बताया गया है। बुर्टोन मल्कीएल एक अर्थशास्त्री हैं जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि यदि शेयर बाजार से वेल्थ बनानी है तो उसे कम से कम 10+ साल तक इन्वेस्ट रखो।

#6 Snowball: Warren Buffett and the Business of Life

इस किताब को ऐलिस स्क्रोएडर ने लिखा है। यह किताब वारेन बुफे की जीवनी है। इसमें वारेन बुफे के सभी इन्वेस्टिंग के सिद्धांतों को बताया गया है। वारेन बुफे ने कैसे इन्वेस्टिंग से शेयर बाजार में इतना बड़ा साम्राज्य बनाया इसके सभी पहलुओं को इस किताब में बताया गया है। 

जो इन्वेस्टर कपंडिंग के मैजिक को समझना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट किताब है।

यदि इन बुक्स को आप खरीदना चाहते हैं तो उस बुक के टाइटल या इमेज पर क्लिक करके या नीचे दी गयी लिंक्स से खरीद सकते हैं।

  1. The Intelligent Investor – The Definitive Book on Value Investing
  2. One Up On Wall Street – How To Use What You Already Know To Make Money In The Market
  3. Common Stocks and Uncommon Profits and Other Writings
  4. Poor Charlie’s Almanack – The Wit and Wisdom of Charles T Munger
  5. A Random Walk down Wall Street: The Time-tested Strategy for Successful Investing
  6. Snowball: Warren Buffett and the Business of Life

कोस्पी शेयर मार्केट

कोस्पी शेयर बाजार इंडेक्स क्या है: KOSPI, कोरिया एक्सचेंज का इंडेक्स है जिसमे कोरियाई शेयर बाजार के सभी कंपनियों के स्टॉक सम्मलित है। इसमें सैमसंग, हुंडई, किआ जैसी बड़ी कंपनियां लिस्टेड हैं। इसमें लिस्टेड कंपनियों के शेयर प्राइस कोरिया की मुद्रा वोन (₩, won) में होते हैं। 

KOSPI  इंडेक्स का मार्किट कैपिटलाइजेशन ₩2,254 trillion (July 2021) है।

यह भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ़्टी की तरह है। 

जिस प्रकार सेंसेक्स को सेंसेक्स 30, जिसमे देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियां, सेंसेक्स 100 जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं और निफ़्टी को निफ़्टी 50 जिसमे देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियां, निफ़्टी 100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं आदि में बांटा गया ठीक उसी प्रकार KOSPI  इंडेक्स को भी KOSPI  100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां, KOSPI  500, जिसमे देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियां आती हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स का इतिहास और परफॉरमेंस

कोरियाई शेयर बाजार में KOSPI  इंडेक्स को वर्ष 1980 में घोषित किया था। इस इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 अंकों से निर्धारित की गयी जिसका मतलब यह है कि शेयर बाजार में यह पहली बार 100 अंकों पर खुला था।

कॉपी इंडेक्स ने मार्च 1989 में 1000 अंकों के स्तर को पहली बार छुआ। जुलाई 2007 में कॉपी इंडेक्स 200 के स्तर पर पहुंच गया। जनवरी 2021 में इसने 3000 के स्तर को पार किया। 

वर्तमान में यह 3,017.73, (+11.32) (0.38%) 17 Dec, 6:03 pm GMT+9 अंकों पर ट्रेड कर करा है। 

KOSPI  इंडेक्स में सैमसंग, हुंडई, किआ, एल जी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स में निवेश कैसे करें?

भारत से कोरियाई शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले विदेशी निवेशक जो कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें निवेश पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपने वास्तविक नाम के तहत वित्तीय पर्यवेक्षी सेवा (एफएसएस) के साथ पंजीकरण करना आवश्यक है। उसके बाद,

कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करने के लिए, एक विदेशी नागरिक को स्टॉक ट्रेडिंग या बॉन्ड ट्रेडिंग के लिए एक खाता खोलना आवश्यक है।

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

सभी कागज़ी  के बाद भारत से कोरियाई शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है।

अधिक जानकारी  के लिए बैंक ऑफ़ कोरिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने  यहाँ क्लिक करें https://www.bok.or.kr/eng/main/contents.do?menuNo=400192

Tag: कोस्पी, कोप्सी शेयर बाजार,कोप्सी मार्केट, कोप्सी शेयर मार्केट

Share market timing in india | nse market timing | share market open today

Share market timing in india: यदि आप share market timing in india, nse market timing, share market open today जैसे प्रश्नो के जवाब जानना चाहते हैं तो बने रहिये। यहाँ सभी प्रश्नो share market timing in india, nse market timing, share market open today के जवाब देंगें।

India में share market timing in india सुबह 9:15 AM पर खुलता है। इस टाइम को Opening Bell भी कहते हैं। सुबह सवा नौ पर दोनों स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE खुल जाते हैं। सुबह 09:15 पर nse और bse दोनो में कंपनियों के शेयर प्राइस fluctuate होने लगते हैं यानी उनकी कीमत घटने बढ़ने लगती है।

यहां एक important fact यह भी है की सुबह 09:15 से सुबह 09:30 तक हम nse और bse से किसी कंपनी के शेयर तुरंत नही खरीद सकते सभी प्रकार के order और position सुबह 09:30 के बाद ही execute होता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है की SEBI के नियमानुसार दोनों एक्सचेंज हाउसेज nse और bse की share market timing in india एक ही है। अर्थात् दोनो एक ही टाइम सुबह सवा नौ पर खुलते है और एक साथ ही शाम को बंद होते हैं।

अब हम बताने जा रहे है की

share market timing in india, nse market timing, share market open today शेयर बाजार के बंद होने का समय।

शेयर बाजार शाम को 3:30 PM पर बंद होती है। इस टाइम को closing bell भी कहते हैं।लेकिन शेयर की खरीदी और बिक्री 3:15 PM पर ही बंद हो जाती है। 3:15 PM से 3:30 PM का time settlement period होता है।

उम्मीद है आपको share market timing in india, nse market timing, share market open today का जवाब मिल गया होगा।

यह भी पढ़े – जाने Banking Shares/Stocks, जिन्होंने निवेशकों के पैसे 2021 में ही किया दोगुना।

Stock Market की news और जानकारी के लिए Twitter, facebook और Telegram पर फॉलो करें।