WhatsApp broadcast क्या है ?

Whatsapp broadcast क्या है?



दोस्तों WhatsApp आज विश्व का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। आज विश्व में कोई भी ऐसा इंटरनेट यूजर नहीं होगा जो WhatsApp का उपयोग नहीं करता है। WhatsApp इतना पॉपुलर इसलिए क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर से मिलते हैं। अपने इन्ही फीचर्स के चलते WhatsApp यूजर्स के बीच में काफी फेमस है। दूसरी बड़ी बात तो यह है कि WhatsApp पर आपको किसी भी प्रकार के ऐड देखने को नहीं मिलते हैं। जिनके कारण यूजर बिना किसी रूकावट के चैटिंग कर मजा ले सकते हैं। इन सब के साथ ही WhatsApp पर एक फेमस फीचर है Whatsapp Broadcast ।

Broadcast
New broadcast




अब तक Whatsapp द्वारा प्रदान किए गए सभी फीचर्स में Whatsapp Broadcast फीचर भी एक बेहतरीन फीचर है। जो यूजर्स को मैसेज करने की लिमिट को बढ़ा देता है। Whatsapp Broadcast का उपयोग करके आप एक समय में 256 लोगों को मैसेज कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp ब्रॉडकास्ट ग्रुप में ऐड किसी भी मेंबर नहीं पता चल सकता है। कि इस ग्रुप में कौन कौन ऐड है। या कितने मेंबर ऐड हैं। और उनके अतिरिक्त और किसको किसको मैसेज सेंड किया है।


दोस्तों WhatsApp Broadcast एक ऐसा फीचर है जो आपको कई लोगो को एक साथ मैसेज भेजने में हेल्प करता है। जी हा दोस्तों आप बिना ग्रुप बनाये ही एक से ज्यादा लोगो को एक साथ में WhatsApp मैसेज भेज सकते है। … और जब कोई भी रिप्लाई करेगा तो वो मैसेज भी आपको चैट में ही अलग अलग आएगा।


WhatsApp में broadcast का उपयोग कैसे करें?👉👇


आइए हम आपको बताते हैं इसे कैसे यूज किया जाता है,

1. सबसे पहले व्हाट्सएप पर क्लिक करें


2. मेन्यु बटन की चैट स्क्रीन पर क्लिक करें

3. आप देखेंगे वहां न्यू ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स विकल्प दिख रहा है इस पर क्लिक करें।


4. जिन कंटैक्ट्स को आप मैसेज में शामिल करना चाहते हैं उनके नाम टाइप करें। ध्यान रहे जिन कंटैक्ट्स के पास आपका फोन नंबर होगा और आप जिनका नाम लिस्ट में शामिल करेंगें बस वहीं मैसेज को पढ़ सकेंगे या प्राप्त कर सकेंगे।

5. आप 256 तक कॉन्टेक्ट इसमें शामिल कर सकते हैं।

6. एक बार जब आप ये कर लेंगे, क्रिएट बटन पर क्लिक करें।

7. अब आप मैसेज लिखना और भेजना शुरू कर सकते हैं लिस्ट में शामिल सभी लोगों को जैसे ग्रुप चैट में करते हैं पर उनमें से किसी को भी एक-दूसरे के बारे में पता नहीं चलेगा।

Read More