Airtel Hikes Tariffs | अब महंगा पड़ेगा एयरटेल का रिचार्ज, कंपनी ने बढ़ाए प्रीपेड प्लान पर 20% तक टैरिफ, जाने नई कीमतें।

airtelwebp

कंपनी ने प्रीपेड टैरिफ में 20-25% इजाफा किया है जबकि डाटा एड ऑन प्लान में 20-21% इजाफा किया है।
भारती एयरटेल ने सोमवार को अपने टैरिफ्स को बड़ा दिया है, जो 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगे। यह निर्णय कंपनी ने फाइनेशियली हेल्थी बिजनेस मॉडल के तहत लिया है।
कम्पनी ने अपने ₹79 वाले प्लान को ₹20 बढ़ाकर ₹99 का कर दिया है इसमें ₹99 का टॉकटाइम और 200MB डाटा मिलता है। इसके साथ ही ₹249 वाले प्लान को अब ₹299 का कर दिया है इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 GBप्रति दिन इंटरनेट डाटा मिलता है।

एयरटेल के नए प्रीपेड टैरिफ प्लांस | Airtel New Tariffs Plans

कंपनी ने ₹399 वाले प्लान को बढ़ाकर ₹479 का कर दिया है, इस प्लान में 56 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 GB डाटा रोजाना मिलता है।
84 दिन वैधता वाले ₹598 के प्लान को नए टैरिफ प्लान में ₹719 का कर दिया गया है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5 GB डाटा रोजाना मिलता है।
कम्पनी की योजना है की भविष्य में उसका प्रति उपयोगकर्ता रेवेन्यू बढ़े, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर टैरिफ प्लांस को बढ़ाया गया है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *