देश की महारत्न कंपनी ONGC ने वित्तीय वर्ष 2021 के सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कम्पनी को सितंबर क्वार्टर में पिछले वर्ष इसी क्वार्टर की तुलना में रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ है।
सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को ₹18,347 करोड़ का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ है, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में ₹2,757 करोड़ था। सितंबर तिमाही में इसमें YoY लगभग 565% की बढ़त हुई है।
इसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को ₹4,334 करोड़ शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ था। पिछले क्वार्टर की तुलना में कंपनी ने सितंबर क्वार्टर में शुद्ध लाभ में 323% की बढ़त की।
अगर बात करें इस वित्तीय वर्ष के सितंबर क्वार्टर में कंपनी के रेवेन्यू की तो वह ₹24,353 करोड़ रहा है। जो पिछले वर्ष इसी क्वार्टर की तुलना में 44% अधिक है। पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹16,917 करोड़ था।
सितंबर 2021 की तिमाही में कंपनी को इसी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में हुए रेवेन्यू से 5.7% अधिक है। इस वित्तीय वर्ष के पहले क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू ₹23,021 करोड़ था।
इसके साथ ही कंपनी ने ₹5.5 प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 23 नवंबर 2021 तय की गई है।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ONGC) भारत सरकार की महारत्न कंपनी है। यह मुख्यता क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में काम करती है।
कंपनी का शेयर BSE पर सोमवार को 2.46% की बढ़त के साथ ₹158.45 पर बंद हुआ।
इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।