bank of baroda q2 result 2021

बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस वित्त वर्ष की सितम्बर 2021 तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मे बैंक को पिछले वर्ष इसी तिमाही की तुलना में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर ₹2,088 करोड़ हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹1,679 करोड़ था।
Bank of Baroda की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) इस वित्त वर्ष की सितम्बर 2021 तिमाही में 2% बढ़कर ₹7,566 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹7,508 करोड़ थी। बैंक का कुल ब्याज मार्जिन (Net Interest Margin) भी इस तिमाही में बढ़कर 2.85% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.78% था।
सितम्बर 2021 तिमाही मे बैंक की एसेट क्वालिटी मे सुधार हुआ है। इस तिमाही मे Gross NPA 8.1% रहा, जो पिछली वित्त वर्ष की इसी तिमाही मे 8.86% रहा। इस तिमाही मे बैंक का रुपये मे ग्रोस एनपीए ₹59,504 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹65,698 करोड़ था।
बैंक का शुद्ध एनपीए (Net NPA) इस तिमाही मे कम होकर 2.8% पर रहा। जो बैंक के लिए एक सकारात्मक चिन्ह है।
बुधवार को NSE पर बैंक का शेयर 5.31% गिरकर ₹100.70 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।