पिछले एक साल में निफ्टी बैंक की कुछ बैंको ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। बैंको की इस लिस्ट में इंडियन बैंक टॉप पर है। इसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 109% का रिटर्न दिया है, इसे ऐसे समझा जा सकता है यदि 1 साल पहले इंडियन बैंक के स्टॉक में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए गए होते तो आज उनकी मार्केट वैल्यू लगभग 2 लाख 9 हजार रूपए होती।
साधारणता बैंक बचत खाते में जमा रकम पर 1 साल में 3% से 5% तक ब्याज देती है। लेकिन इसमें जमा रकम पर रिस्क लगभग ना के बराबर होता है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडियन ओवरसीज बैंक का नाम आता है। इसने अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 97% तक का रिटर्न दिया है। यह एक पब्लिक सेक्टर बैंक है। इसके शेयर के भाव बढ़ने का एक यह भी कारण है कि सरकार ने इसे प्राइवेट सेक्टर में लाने की घोषणा की है।
लिस्ट में तीसरे स्थान पर केनरा बैंक है। इसने अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 95% का रिटर्न दिया है। यह भारत की चौथी सबसे बड़ी पब्लिक बैंक है। केनरा बैंक ने पिछले कुछ वर्षों से अपने एसेट क्वालिटी में सुधार किया है जिस कारण इस बैंक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया।
लिस्ट में चौथे स्थान पर देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम है। इसने अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 91% का रिटर्न दिया है। अपने अपग्रेडेशन प्लान और पहले की अपेक्षा बेहतर परफॉर्मेंस के चलते शेयर बाजार में निवेशकों ने बैंक पर भरोसा दिखाया है जिसके तहत बैंक ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का इस लिस्ट में छठा स्थान है। इस बैंक ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 63% का रिटर्न दिया है। बैंक ने अपने एनपीए में सुधार किया है। इसी वर्ष सितंबर तिमाही में बैंक ने दलाल स्ट्रीट के अनुमान से भी ज्यादा मुनाफा कमाया। बैंक ऑफ बड़ौदा लगातार अपनी टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर ध्यान दे रही है और अपनी सर्विसेज को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है जिस कारण बैंक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
अगर बात की जाए प्राइवेट सेक्टर बैंको की तो इनमें सालाना आधार पर आईसीआईसीआई बैंक ने अपने निवेशकों को 49% का रिटर्न दिया है। इसके अलावा फेडरल बैंक ने सालाना 37% का रिटर्न दिया है, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सालाना आधार पर 28% का रिटर्न दिया है। सालाना रिटर्न के मामले में देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर बैंक, एचडीएफसी बैंक ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है इसने अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 7% का रिटर्न दिया है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी सालाना आधार पर लगभग 6% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।
इसी प्रकार की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स का अपडेट्स पाने के लिए Twitter पर हम फॉलो करें।
Source Percentage Return: National Stock Exchange (As on December 04, 2021).