Bitcoin क्या होता है?
Bitcoin एक cryptocurrency है। इसका निर्माण Satoshi Nakamoto ने साल 2009 में किया था। Bitcoin वर्चुअल करेंसी के रूप में काम करती है, जिस कारण इसको केवल digitally ही use कर सकते हैं। इसे बैंक नोट या सिक्कों की तरह जेब या पर्स में नहीं रख सकते हैं।
Bitcoin के virtually use किए जाने से इस पर किसी देश की government या कोई financial institution का control नहीं है। यह de-centralised currency है।
वर्तमान में 1 Bitcoin की कीमत 37,27,317.28 रुपए है।
Bitcoin कैसे काम करता है?
Bitcoin को केवल ऑनलाइन ही लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है।
यह blockchain system पर आधारित है जिसमें प्रत्येक बार Bitcoin खरीदने या बेचने पर एक block बनता है और यह block एक user से दूसरे user तक एक chain के रूप में जुड़ता चला जाता है।
Bitcoin की कीमत?
वर्तमान समय में Bitcoin सबसे महंगी cryptocurrency है। Bitcoin की कीमत पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ी है।
वर्तमान में एक Bitcoin की कीमत 37,27,317.28 रुपए है। इतनी ज्यादा कीमत होने के कारण इसे हर कोई नहीं खरीद सकता, इसलिए इसको एक छोटी इकाई satoshi में बांट दिया गया है। यह Bitcoin की सबसे छोटी इकाई है। Bitcoin की इकाई satoshi को Satoshi Nakamoto के सम्मान में रखा गया है।
1 Bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते हैं।
इसका मतलब है कि Bitcoin को fractions में भी खरीदा जा सकता है।
Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?
Bitcoin को internet के माध्यम से ही खरीदा और बेचा जा सकता है। internet पर ऐसी कई websites और apps है, जो Bitcoin खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं। इन websites या apps पर user अपना crypto account बनाता है। जिसके बाद वह बिटकॉइन को खरीद और बेंच सकता है।
यूजर को अपना crypto account बनाने के लिए PAN Card, Aaadhar Card और Bank Account details की जरूरत होती है।
Bitcoin का भविष्य?
इस बारे में कुछ निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता Bitcoin के अपने फायदे और नुकसान हैं। कुछ निवेशक Bitcoin को future currency के रूप में मानते हैं। Elon Musk के नेतृत्व वाली कंपनी Tesla ने Bitcoin में करोड़ों का निवेश किया है। वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ी वित्तीय संस्थाओं जैसे JP Morgan & Chase के CEO Jamie Dimon, Berkshire Hathaway के CEO, Warren Buffet जैसे दिग्गज इस पर विश्वास नहीं करते हैं। इसे एक धोखे की तरह मानते हैं।
कुछ देशों ने Bitcoin को वैध घोषित किया है जैसे- Japan और El Salvador’s। जबकि कुछ देशों ने इसे पूर्णता बैन कर दिया है जैसे- China और Russia.
अगर बात करें India की तो इसे 2018 में इसे RBI के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था किंतु 2020 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RBI ने Bitcoin की खरीद और बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था।
वर्तमान में Bitcoin को India में खरीद और बेंच सकते हैं। किंतु RBI और वित्त मंत्रालय द्वारा इसके वजूद पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं दिया गया है।
इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।