GAIL India Dividend : गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड ने आज (23 दिसंबर 2021) को स्टॉक एक्सचेंजस हाउसेस – बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गयी एक सूचना में बताया कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने शेयरधारकों को 4 रूपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू का 40% है।
कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की है।
इस डिविडेंड को पाने के लिए शेयर को एक्स डेट 30 दिसंबर 2021 से पहले खरीदना होगा। कंपनी अपने एलिजिबल शेयर धारकों को डिविडेंड सीधे उनके बैंक खाते में देगी।
गुरुवार को कंपनी का शेयर NSE पर 132.95 (+2.11%) पर बंद हुआ।