Glenmark Life Sciences IPO GMP

Glenmark Life Sciences IPO: कंपनी का IPO 27 जुलाई को खुला था, जो 29 जुलाई को बन्द हो गया है. अब निवेशको को इसके शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग का इंतज़ार है.


कंपनी ने अपने इस इशू से 1514 करोड़ रूपए जुटाए हैं. Glenmark Life Sciences का IPO 5.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Glenmark Life Sciences IPO GMP क्या है?

मार्किट विश्लेशको के अनुसार ग्रे मार्किट में आज एक अगस्त को Glenmark Life Sciences के अनलिस्टेड शेयर्स का प्रीमियम करीब 90 रूपए चल रहा है. इससे पहले इसका GMP 140 पर था जो अभी फिलहाल कम होकर 90 रूपए हो गया है. कंपनी का इशू प्राइस 695-720 रूपए है. इसके हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 800-850 के बीच हो सकती है. अभी इसके शेयरों की लिस्टिंग में वक़्त है यदि इस बीच प्रीमियम घटता है तो शेयरों के लिस्टिंग प्राइस पर इसका प्रभाव होगा.

शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग कब होगी?

Glenmark Life Sciences IPO के शेयरों का आवंटन 3 अगस्त 2021 को हों सकता है. अगर आपको आवंटन में शेयर नही मिले तो 4 अगस्त तक पैसे वापस आ जाएंगे. यदि आवंटन में आपको शेयर मिल जाते हैं तो ये आपके डीमैट खाते में 5 अगस्त तक होल्डिंग में आ जायेंगे.

Glenmark Life Sciences IPO के लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 6 अगस्त 2021 तय की गयी है. हालाँकि अभी इसकी कोई पक्की तारीख नही है.

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें

Glenmark Life Sciences IPO : Image Credit – Pixabay

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences), ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) की सब्सिडियरी कंपनी है। अभी तक ग्लेनमार्क फार्मा की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह अपना IPO 27 जुलाई को जारी करेगी। IPO में 1 शेयर 695-720 रूपए का होगा। इस IPO के न्यूनतम 1 लोट और अधिकतम 13 लोट में निवेश किया जा सकता है। IPO के 1 लोट की कीमत 13900-14400 के बीच होगी। यह आईपीओ 29 जुलाई को बंद हो जाएगा।

इस IPO के जरिये कंपनी करीब 1514 करोड़ रूपए जुटायेगी। कंपनी 1060 करोड़ रुपये के नए शेयर IPO में जारी करेगी। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू (Face Value) 2 रुपये होगी। ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के तहत कंपनी के प्रमोटर अपने 63 लाख शेयर बेचेंगे। कंपनी ने 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिजर्व रखा है। 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किए हैं। बाकी 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों(आम निवेशकों) के लिए रखें गए हैं।

एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 26 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसे 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड किया जा सकता है।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के इस IPO के लीड मैनेजर – गोल्डमैन सैक्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल, BoB कैप्स और SBI कैपिटल हैं।

इससे पहले कंपनी ने IPO से 1600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन, अब IPO का आकार घटा दिया गया है। कंपनी ने इस साल अप्रैल में SEBI को IPO के लिए आवेदन भेजा था।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंस की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में डिवीज लेबोरेट्रीज (Divis Laboratories), लॉरस लैब्स (Laurus Labs), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) और सोलारा एक्टिव फार्मा (Solara Active Pharma) शामिल हैं।

इस IPO SE जुटाए गए 900 करोड़ रुपए से बकाया पेमेंट चुकाया जाएगा, जो रकम कंपनी के API बिजनेस को अलग करने के लिए खर्च की गई थी। इसके अलावा बाकी बचे 152.76 करोड़ रुपए कंपनी अपनी दूसरी जरूरतों में इस्तमाल करेगी।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज हाई वैल्यू, नॉन-कोमोडिटाइज्ड एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) का निर्माण करती है। यह 120  प्रकार के अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती है। इसकी दवाओं का इस्तेमाल कार्डियोवस्कुलर, सेंट्रल नवर्स सिस्टम थैरेपी, डायबिटीज और एंटी-इंफेक्टिव के इलाज में होता है।