hindustan zinc dividend

Hindustan Zinc Dividend: वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी फर्म हिंदुस्तान जिंक ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज हाउसेज को जानकारी देते हुए बताया की उसके बोर्ड ने 2021-22 के लिए 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी कुल 7,605.57 करोड़ रुपये का फंड डिविडेंड में बांटेगी। 

अंतरिम डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 दिसंबर 2021 तय की गई है।

10 दिसंबर 2021 को कंपनी के एक शेयर का भाव ₹364 के लगभग था।

हिन्दुतान जिंक के डिविडेंड विवरण 

Hindustan Zinc Dividend Details

डिविडेंड प्रकार अंतरिम
प्रति शेयर डिविडेंड ₹18
एक्स-डेट  14-12-2021
रिकॉर्ड डेट 15-12-2021
शेयर का भाव

(10 दिसंबर 2021 को)

₹364

पिछले महीने, सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया। हिंदुस्तान जिंक देश में जस्ता, सीसा और चांदी के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है।

यह भी पढ़े – Medplus Health IPO | 13 दिसंबर को खुलेगा मेडप्लस हेल्थ आईपीओ। क्या इसमें पैसे लगाने चाहिए? 

इसी प्रकार के लेटेस्ट और अपकमिंग डिविडेंड के अपडेट्स के लिए हमें Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

डिविडेंड से संबंधित कुछ आवश्यक टर्मिनोलॉजी

घोषणा तिथि: जिस तिथि को कंपनी के बोर्ड मेम्बर डिविडेंड मंजूर करते हैं।

डिविडेंड/शेयर: कंपनी के एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड। यदि किसी के पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो उसे ₹1.2/शेयर के हिसाब से उसे कुल ₹1.2 × 100= ₹120 का डिविडेंड मिलेगा।

डिविडेंड यील्ड: इससे यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयर प्राइस का कितने प्रतिशत डिविडेंड दे रही है। यदि कंपनी का शेयर प्राइस ₹200 है और वह ₹4/शेयर का डिविडेंड दे तो कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के प्रत्येक ₹100 पर ₹2 (डिविडेंड यील्ड) का डिविडेंड दिया। 

एक्स-डेट: इस डेट पर या इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलता है। किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना चाहिए। यदि आज तारीख 16 अगस्त 2021 है और कंपनी के डिविडेंड कि एक्स-डेट 21 सितम्बर 2021 है तो कंपनी के शेयर को 16 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक खरीदने पर डिविडेंड मिलता है।

रिकॉर्ड डेट: इस तारीख को कंपनी के शेयर डिमेट खाते मे होने चाहिए। जिन शेयरहोल्डर्स के डिमेट खाते में रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं, कंपनी उन्ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है।

डिविडेंड श्रेणी: जब कंपनी डिविडेंड तिमाही के अंत मे देती है तो उसे अंतरिम डिविडेंड कहते हैं और जब वर्ष के अंत डिविडेंड देती है तो उसे फ़ाइनल या वार्षिक डिविडेंड कहते हैं।