टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम ऑपरेटरों की 4G स्पीड से जुड़े आंकड़ों को जारी कर दिया है। नवीनतम आंकड़ों में, रिलायंस जियो औसत 4G डाउनलोड स्पीड में टॉप पर रहा वहीं दूसरी ओर औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में Vi India टॉप पर रहा।
पिछले महीने अक्टूबर में जियो की 4G डाउनलोडिंग स्पीड 21.9 Mbps रही जबकि Vi India की 4G अपलोडिंग स्पीड 7.6 Mbps रही।
अक्टूबर माह में नेटवर्क ऑपरेटर्स का डाउनलोड स्पीड डाटा
अक्टूबर में जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 21.9 Mbps रही जो पिछले माह सितंबर से 1 Mbps अधिक है। सितंबर माह में जियो की 4G डाउनलोड स्पीड 20.9 Mbps थी।
वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर माह में Vi India, 4G डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में 15.6 Mbps के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जो पिछले माह की तुलना में 1.2 Mbps अधिक है। सितंबर में इसकी डाउनलोड स्पीड 14.4 Mbps थी।
अक्टूबर माह में 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 13.2 Mbps के साथ सबसे फिसड्डी रहा। इसकी स्पीड में 1.3 Mbps की बढ़त देखने को मिली। सितंबर माह में इसकी डाउनलोड स्पीड 11.9 Mbps थी।
अक्टूबर माह में नेटवर्क ऑपरेटर्स का अपलोड स्पीड डाटा
अक्टूबर में Vi India औसत 4G अपलोडिंग स्पीड में टॉप पर रहा। अक्टूबर में Vi India की 4G अपलोड स्पीड 7.6 Mbps रही जो पिछले माह सितंबर से 0.4 Mbps अधिक है। सितंबर माह में Vi India की 4G अपलोड स्पीड 7.2 Mbps थी।
वहीं दूसरी तरफ अक्टूबर माह में जियो 4G अपलोड स्पीड के मामले में 6.4 Mbps के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जो पिछले माह की तुलना में 0.2 Mbps अधिक है। सितंबर में इसकी अपलोड स्पीड 6.2 Mbps थी।
अक्टूबर माह में 4G अपलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 5.2 Mbps के साथ सबसे फिसड्डी रहा। इसकी स्पीड में 0.7 Mbps की बढ़त देखने को मिली। सितंबर माह में इसकी अपलोड स्पीड 4.5 Mbps थी।
इसी प्रकार की Latest Business News, Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।