Nifty 50

17,873.60 ▼-143.60 (-0.8%)

BSE SENSEX

59,919.69-80 (-0.1%)

(As on 11 November 2021, 3:30 PM IST)

  • Nifty सुबह 49 अंकों की गिरावट के साथ 17,967.45 पर लाल निशान के साथ खुला और शाम को 143.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,873.60 (-0.8%) पर बंद हुआ।
  • Sensex भी सुबह 61 अंकों की गिरावट के साथ 60,291.70 पर लाल निशान के साथ खुला और शाम को 433.13 अंकों की गिरावट के साथ 59,919.69 (-0.72%) पर बंद हुआ।
  • Nifty में टॉप गेनर TITAN (+1.69%), HINDALCO (+1.09%), JSWSTEEL (+0.63%), TCS (+0.59% ), M&M (+0.55%) रहे, जबकी टॉप लूसर SBIN (-2.77%), ONGC (-2.57%), SBILIFE ( -2.50%), BAJAJFINSV (-2.45%), TECHM (-2.40%) रहे।
  • वहीं Sensex में टॉप गेनर्स TITAN (+1.79%), M&M (+0.57%), RELIANCE (+0.22%), TCS (+0.11%), INDUSINBK (+0.08%) रहे, जबकी टॉप लूसर SBIN (-2.83%), TECHM (-2.70%), BAJAJFINSV (-2.42%), SUNPHARMA (-2.00%), BAJAJFINANCE (-1.63%) रहे।
  • फाल्गुनी नायर, जो Nykaa की founder हैं, Nykaa के शेयर्स 89% बढ़ गए जिसकी उनकी संपत्ति $6.5 billion हो गयी। Nykaa के IPO का मार्केट में दमदार रेस्पॉन्स देखने को मिला। Nykaa का शेयर्स कल मार्केट में 89% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा सितम्बर तिमाही मे 24% बढ़कर 2088 करोड़ हुआ, एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ। इसके साथ ही बैंक का NPA भी घटकर 2.8% पर आ गया। बुधवार को NSE पर बैंक का शेयर 5.31% गिरकर ₹100.70 पर बंद हुआ।
  • PharmEasy की पेरेंट कंपनी API Holding ने SEBI को IPO के लिए आवेदन दिया। कंपनी फ्रेश इक्विटी इस्सुएन्स से 6250 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इस फ़ंड से अपने 1929 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुकाएगी।
  • ब्यूटी कंपनी गुड ग्लैम (Good Glamm) इस वर्ष देश की 35वीं यूनिकॉर्न (जिसकी वैल्यू $1 billion से अधिक हो गयी हो) बन गयी है। हाल ही मे इसने $150 million का फ़ंड जुटाया है। इस फ़ंड का उपयोग यह रिसर्च, ऑफलाइन स्टोर बढ़ाने, नए प्रॉडक्ट के विकास मे करेगी।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।