प्रधानमंत्री जनधन योजना
इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को किया था। इस योजना का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को वित्तीय समावेशन की मूल बैंकिंग सुविधाएं जैसे- बचत बैंक खाता, ऋण की उपलब्धता, धन के विप्रेषण की सुविधा, बीमा तथा पेंशन को उपलब्ध कराना है।
जनधन बचत बैंक खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना का ही एक भाग है। यह एक जीरो बैलेंस बचत खाता है जिसमें 1 रुपे डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है। इस पर सालाना कोई चार्ज नहीं देना होता है। इसके साथ साथ अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती हैं।
जन धन बचत बैंक खाता कैसे खोलें एवं आवश्यक दस्तावेज
जन धन बचत बैंक खाते को देश की किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक में खुलाया जा सकता है। इसे बैंक मित्र आउटलेट पर भी खुलाने की सुविधा होती है।
सामान्यतः ज्यादातर जन धन बचत बैंक खाते सरकारी बैंकों द्वारा ही खोले जाते हैं।
जन धन बचत बैंक खाता केवल आधार कार्ड से ही खोला जा सकता है। इसे खुलाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।
यदि आधार कार्ड नहीं है तो इस खाते को बैंक में वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और नरेगा कार्ड में से किसी एक दस्तावेज से खुलाया जा सकता है।
सामान्यता आजकल यह खाता केवल आधार कार्ड से बैंको में या बैंक मित्र आउटलेट पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जैसे फिंगर फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेट करके खोल दिया जाता है। किसी भी प्रकार के फार्म को बैंक में जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।
जनधन बचत बैंक खाते के लाभ
जन धन बचत बैंक खाते के कई फायदे है:
- यह एक जीरो बैलेंस बचत बैंक खाता है। इसमें कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
- जमा धन राशि पर ब्याज दिया जाता है।
- कुछ सर्विस चार्जेस जैसे- s.m.s. चार्जेस, डेबिट कार्ड इश्यूइंग चार्जेस, डेबिट कार्ड एनुअल चार्जेस आदि नहीं लगाए जाते हैं यह सब फ्री है।
- 6 महीने तक खाते का संतोषजनक परिचालन करने पर ₹10000 के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है।
- एक बचत खाते के साथ मिलने वाले रुपए डेबिट कार्ड पर ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाता है। बशर्ते खाताधारक ने 90 दिन के भीतर एटीएम कार्ड को किसी भी प्रकार से उपयोग में लिया हो।
- इस बचत बैंक खाता धारक को ₹30000 का जीवन बीमा कवरेज भी दिया जाता है।
- सरकारी योजनाओं का पैसा सरकार सीधे जनधन खातों में भेजती है।
- पेंशन, बीमा, लोन तथा अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती है।
- मूलभूत डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती हैं।
जन धन बचत बैंक खाते की सीमाएं
सामान्यता जनधन बचत बैंक खातों का उद्देश्य वंचित वर्गों कमजोर वर्गों और कम आय वर्गों को बैंकिंग की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
इसलिए इसकी कुछ सीमाएं भी हैं:
- इस बचत खाते से 1 महीने में अधिकतम ₹10000 ही निकाले जा सकते हैं।
- 4 बार से अधिक लेनदेन करने पर शुल्क लगाया जाता है।
- इस बचत बैंक खाते में चेक बुक नहीं दी जाती है।
- जनधन बचत खाते के साथ केवल रुपए डेबिट कार्ड ही दिया जाता है वीजा या मास्टर डेबिट कार्ड नहीं दिया जाता है।
- किसी भी प्रकार का कोई क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता है।
- मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से आइएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस नहीं किया जा सकता है।
- इसे केवल बैंकों में जाकर या किसी बैंक मित्र आउटलेट पर ही खुलाया जा सकता है इसे ऑनलाइन स्मार्टफोन या कंप्यूटर से खोलने की कोई सुविधा नहीं है।
देशभर में जनधन बचत बैंक खाता धारकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है तथा इन खातों में जमा राशि लगभग एक लाख करोड़ है जनधन खाता धारकों में 50% हिस्सेदारी महिलाओं की है।
पिछले वर्ष वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 संकट को देखते हुए सभी महिला जन धन खाताधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अप्रैल, मई और जून 3 माह तक ₹500-₹500 की किस्त भेजी थी।
इस प्रकार सरकार अपनी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों तक जनधन खातों के द्वारा ही पहुंचाती है।
इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।