इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को की थी। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेठली ने वित्त वर्ष 2015 के वित्तीय बजट मे इसे पेश किया था। इस योजना का उद्देशय जन जन तक जीवन बीमा पहुंचाना है।
2015 तक केवल 20% भारतीयों के ही किसी भी प्रकार का बीमा था।केंद्र सरकार की इस योजना से 2019 तक लगभग 6 करोड़ लोगों का जीवन बीमा हुआ है। जिसमे से लगभग 1.5 लाख लोगों ने क्लैम किया है, जिसके तहत लगभग 3 हज़ार करोड़ की धनराशि बीमाधारकों को दी गयी।
इस योजना मे सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये के जीवन बीमा की सुविधा ले सकता है।इस योजना के तहत बीमाधारक व्यक्ति के किसी भी कारण 55 साल पूरे करने से पहले मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रूपाय का मुआवजा दिया जाता है।
इस योजना मे सालाना 330 रुपये का प्रीमियम देना होता है। यदि बीमाधारक चाहें तो इसे हर वर्ष इसका नवीनीकरण करा सकता है। यह प्रीमियम बीमाधारक के बैंक खाते से अपने आप ईसीएस पेमेंट सिस्टम से ऑटो डेबिट हो जाता है।
आवश्यक शर्तें:
- व्यक्ति की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- व्यक्ति के पास बैंक खाता होना चाहिए क्यूंकी प्रीमियम सीधे खाते से ही कटेगा और बीमे का पैसा भी बैंक खाते मे दिया जाएगा।
- आधार कार्ड होना चाहिए।
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए।
- यह पॉलिसी लेने के लिए किसी भी मेडिकल टेस्ट की जरूरत नही होती है। इसे सीधे बैंक मे फॉर्म भरकर या नेट्बंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से घर बैठे भी लिया जा सकता है।
- बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिवार (नॉमिनी) को प्राप्त होगी।
- यदि बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपये से अधिक नहीं मिल सकता।
- कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को एक साल या उससे ज्यादा वर्षो के लिए ले सकता है। उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक खाते से ऑटो डेबिट कर लेगा।
- बैंक खाते से जिस दिन प्रीमियम की रकम काटी जाती है उसी दिन से ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगती है।
- यह पॉलिसी किसी भी दिन खरीदी गयी हो लेकिन पहले साल उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होता है।
इसी प्रकार के Banking Awareness, Govt. Schemes, Daily Market Recap, Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।