RateGain Travel Technologies Limited IPO: हॉस्पिटैलिटी और ट्रेवल इंडस्ट्री में सेवाएं देने वाली टेक कंपनी RateGain Travel Tech का आईपीओ 7 दिसंबर 2021 को खुलेगा।

कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान निवेशक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 405-425 रूपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। इस आईपीओ के 1 लॉट में 35 इक्विटी शेयर्स होंगे। इस प्रकार इसमें कम से कम 14175 रूपए निवेश करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट प्रति निवेशक जारी किये जा सकते हैं।

RateGain Travel Technologies Limited IPO Details

Security Type  Equity
Symbol RATEGAIN
Issue Period 07 Dec 2021 to 09 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 3,18,78,318
Price Band 405.00-425.00
Face Value 1.00
Market Lot 35
Minimum Bid Quantity 35
Book Running Lead Manager 1) Kotak Mahindra Capital Company Limited

2) IIFL Securities Ltd

3) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank HDFC Bank Ltd (Sponser Bank)

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 375 करोड़ रूपए के फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी करेगी। साथ ही ऑफर्स फॉर सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स 2,26,05,530 इक्विटी शेयर्स जारी करेंगे।

आईपीओ से जुटाए गए फंड से RateGain Travel Tech अपनी सब्सिडियरी कंपनी RatGain UK का क़र्ज़ चुकायेगी। इसके अलावा कंपनी फंड का उपयोग नए प्रोडक्ट्स बनाने में, नयी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, रिसर्च और डेवलोपमेंट में करेगी।

वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी को कंसोलिडेटेड 28.57 करोड़ रूपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्तीय वर्ष में यह घाटा 20.1 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू वित्तीय वर्ष 2021 में 250.79 करोड़ था। इससे पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 398.71 करोड़ रूपए था।

RateGain Travel Tech निवेशकों को 14 दिसंबर तक आईपीओ के शेयर्स जारी करेगी। यह शेयर्स निवेशकों के डीमैट खाते में 16 दिसंबर को जमा हो जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर्स अलॉट नहीं हुए, उन्हें निवेश की गयी रकम 15 दिसंबर तक उनके बैंक खातों में पंहुचा दी जायेगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयर्स 17 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने महत्वपूर्ण तथ्य।

इसी प्रकार की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स का अपडेट्स पाने के लिए Twitter पर हम फॉलो करें।