बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स आज 0.62% टूटकर 59,636 पर 372 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मार्केट सूचक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी 0.75% की गिरावट दर्ज की गई। आज निफ्टी 133 अंको की गिरावट के साथ 17,764 पर बंद हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला।

सेंसेक्स सुबह 40 अंको की गिरावट के साथ 59,968 पर खुला। आज दिनभर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 60,177 के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि आज इसने 59,376 के निम्नतम स्तर को भी छुआ।

निफ्टी 50 भी सुबह 8 अंको की गिरावट के साथ 17,890 पर खुला। निफ्टी ने आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 17,945 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि दिन में यह 17,688 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंच गया था।

सेंसेक्स में 6 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 24 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी में भी 7 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही, जबकि 43 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (+1.16%), पावरग्रिड (+0.63%), एचडीएफसी बैंक (+0.53%), रिलायंस (+0.35%), आईसीआईसीआई बैंक (+0.26%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.14%) सबसे ज्यादा बढ़े।

वहीं दूसरी ओर आज सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.28%), टेक महिंद्रा (-3.19%), एचसीएल टेक (-2.88%), एल एंड टी (-2.74%), टाटा स्टील  (-2.72%) और  इंडसइंड बैंक (-2.51%)  सबसे ज्यादा टूटे।

निफ्टी में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (+1.04%), आईओसी (+0.58%), एचडीएफसी बैंक (+0.50%), पावरग्रिड (+0.50%), रिलायंस (+0.37%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (+0.24%)  के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी में आज टाटा मोटर्स (-3.81%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.50%), टेक महिंद्रा (-3.31%), एचसीएल टेक (-2.99%), एल एंड टी (-2.91%) और आयशर मोटर्स (-2.85%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स रहे।

इससे पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 60,008 पर और निफ्टी 17,898 पर बंद हुए थे।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स आज 0.52% टूटकर 60,008 पर 314 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मार्केट सूचक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी 0.56% की गिरावट दर्ज की गई। आज निफ्टी 100 अंको की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ। 

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। 

सेंसेक्स सुबह 104 अंको की गिरावट के साथ 60,322 पर खुला। आज दिनभर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 60,426 के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि आज इसने 59,944 के निम्नतम स्तर को भी छुआ। 

निफ्टी 50 भी सुबह 60 अंको की गिरावट के साथ 17,939 पर खुला। निफ्टी ने आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 18,022 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि दिन में यह 17,879 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंच गया था। 

सेंसेक्स में 10 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 20 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।  

निफ्टी में भी 15 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही, जबकि 35 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई। 

सेंसेक्स में आज मारुति (+2.77%), एशियन पेंट (+2.47%), पावरग्रिड (+2.08%), एनटीपीसी (+1.68%), आईटीसी (+1.68%) और इंडसइंड बैंक (+1.21%) सबसे ज्यादा बढ़े। वहीं दूसरी ओर आज सेंसेक्स में एक्सिस बैंक (-1.95%), रिलायंस (-1.91%), कोटक महिंद्रा बैंक (-1.51%), भारती एयरटेल (-1.39%), टाइटन  (-1.28%) और एचडीएफसी बैंक (-1.09%) सबसे ज्यादा टूटे। 

निफ्टी में आज मारुति (+2.36%), एशियन पेंट (+2.36%), एसबीआई लाइफ (+2.35%), टाटा मोटर्स (+1.80%), एनटीपीसी (+1.68%) और आईटीसी (+1.64%)  के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में आज यूपीएल (-3.18%), रिलायंस (-2.19%), सिपला (-2.09%), ब्रिटानिया (-2.04%), एक्सिस बैंक (-1.95%) और आईओसी (-1.95%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स रहे। 

इससे पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 60,322 पर और निफ्टी 17,999 पर बंद हुए थे। 

 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।