sun tv network dividend annocement

Sun Tv Network Ltd. ने नवम्बर 01, 2021 को ही बोर्ड मीटिंग में इस वित्तीय वर्ष के अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने इस साल के सितंबर तिमाही नतीजे भी जारी किए हैं।

डिविडेंड से संबन्धित महत्वपूर्ण सूचना

कंपनी : Sun Tv Network Ltd.

लास्ट ट्रेडेड शेयर प्राइस: 562.95 (-9.90) (-1.73%) (11 नवम्बर 2021 , 12:57 PM IST)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

01नवम्बर 2021

₹2.5/शेयर

0.89%(लगभग)

08 नवंबर 2021

12 नवंबर 2021

अंतरिम

कंपनी के बारे में

Sun Tv Network Ltd. मीडिया और एंटर्टेंमेंट के क्षेत्र मे कार्यरत है। यह कंपनी सैटेलाइट टेलीविज़न ब्राडकास्टिंग और रेडियो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग जैसी सेवाएं देती है। Sun TV, Gemini TV, Udaya TV, Surya TV कुछ इसके प्रमुख टीवी नेटवर्क हैं।

डिविडेंड हिस्टरी

Sun Tv Network Ltd. पिछले कई वर्षों से लगातार अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे रही है। कंपनी का डिविडेंड रिकॉर्ड अच्छा है। हालांकि इसका डिविडेंड ट्रेंड अच्छा नही है।
कंपनी की डिविडेंड यील्ड लगभग 1% रहती है।

घोषणा तिथि

एक्स-डेट

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड प्रकार

01 नवम्बर 2021

12 नवम्बर 2021

₹2.5/शेयर

अंतरिम

11 अगस्त 2021 

23 अगस्त 2021

₹3.75/शेयर

अंतरिम

08 फरवरी 2021

17 फरवरी 2021

₹5.00/शेयर

अंतरिम

03 मार्च 2020

26 मार्च 2020

₹12.50/शेयर

अंतरिम

07 फरवरी 2021

24 फरवरी 2020

₹7.50/शेयर

अंतरिम

कुछ महत्वपूर्ण लेगेंड्स:

  • घोषणा तिथि: जिस तिथि को कंपनी के बोर्ड मेम्बर डिविडेंड मंजूर करते हैं।
  • डिविडेंड/शेयर: कंपनी के एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड। यदि किसी के पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो उसे 1.2/शेयर के हिसाब से उसे कुल 1.2 × 100= 120 का डिविडेंड मिलेगा।
  • डिविडेंड यील्ड: इससे यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयर प्राइस का कितने प्रतिशत डिविडेंड दे रही है। यदि कंपनी का शेयर प्राइस 200 है और वह 4/शेयर का डिविडेंड दे तो कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के प्रत्येक 100 पर 2 (डिविडेंड यील्ड) का डिविडेंड दिया। 
  • एक्स-डेट: इस डेट पर या इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलता है। किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना चाहिए। यदि आज तारीख 16 अगस्त 2021 है और कंपनी के डिविडेंड कि एक्स-डेट 21 सितम्बर 2021 है तो कंपनी के शेयर को 16 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक खरीदने पर डिविडेंड मिलता है।
  • रिकॉर्ड डेट: इस तारीख को कंपनी के शेयर डिमेट खाते मे होने चाहिए। जिन शेयरहोल्डर्स के डिमेट खाते में रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं, कंपनी उन्ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है।
  • डिविडेंड श्रेणी: जब कंपनी डिविडेंड तिमाही के अंत मे देती है तो उसे अंतरिम डिविडेंड कहते हैं और जब वर्ष के अंत डिविडेंड देती है तो उसे फ़ाइनल या वार्षिक डिविडेंड कहते हैं।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

सन टीवी नेटवर्क ने हाल ही में डिविडेंड देने की घोषणा की है। सन टीवी नेटवर्क ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 13 अगस्त 2021 को हुई मीटिंग में ₹3.75/शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

डिविडेंड से संबंधित आवश्यक सूचना

Dividend: ₹3.75/Share 

Dividend Type: Interim

Announcements Date: 13 August 2021

Ex-Dividend Date: 23 August 2021

Record date: 25 August 2021

Dividend Payment Date: 07 September 2021

डिविडेंड पाने के लिए सामान्य शर्तें:

  1. डिविडेंड पाने के लिए कंपनी के शेयर को एक्स डिविडेंड डेट से एक दिन पहले खरीदा जाता है।

eg. यदि किसी कंपनी ने अपनी Ex -Dividend तारीख 25 अगस्त 2021 तय की है, तो उसके शेयर को 24 अगस्त 2021 को खरीदना चाहिए।

  1. कंपनी द्वारा तय की गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट वाले दिन शेयर डिमैट अकाउंट में होने चाहिए।

eg. यदि किसी कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2021 तय की है तो उस दिन की क्लोजिंग तक शेयर लाभार्थी के डीमैट खाते में होने चाहिए।

डिविडेंड सीधे बैंक अकाउंट में डिविडेंड पेमेंट डेट को या उससे पहले क्रेडिट हो जाता है।

कंपनी के बारे में:

सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड मीडिया एवं एंटरटेनमेंट क्षेत्र में कार्यरत है। यह एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹19030 करोड़ है।

कंपनी सेटेलाइट टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग और रेडियो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग जैसी सेवाएं देती है।

कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय सूचक:

Stock Price: NSE: 482.9020.95 (-4.16%) As on August 20, 2021 04:00 PM IST

PE Ratio: 12.43

Sector PE Ratio: -15.55

PB Ratio: 3.32

Sector PB Ratio: 5.38

Dividend Yield: 1.04%

Sector Dividend Yield: 0.80%

Official Announcement PDF Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।