ATM Cash Withdrawl Charges: एक अगस्त 2021 से ATM से पैसे निकालने ज्यादा शुल्क चुकाना होगा.

ATMs New Charges

एक अगस्त से नए नियमो के अनुसार अब एटीएम से कैश निकालने पर पहले की अपेक्षा ज्यादा शुल्क चुकाना होगा.

इसके अलावा भी कई बदलाव किये गए हैं.

1. एटीएम से पैसा निकालने पर ज्यादा शुल्क देना होगा

2. अब बैंक की छुट्टी के दिन कि सैलरी और पेंशन भी मिलेगी

3. ICICI बैंक ने अपने सर्विसेज चार्जेज में बदलाव किया है

4. IPPB ने अपनी फ्री डोर स्टेप सेवा पर अब शुल्क लेगी

एटीएम से पैसा निकालने पर ज्यादा शुल्क देना होगा  

एक अगस्त से ATM की इंटरचेंज फीस 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए हो जाएगी। जबकि नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर भी शुल्क 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए हो जाएगा। बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए जगह-जगह ATM लगाए गए हैं। दूसरे बैंकों के ग्राहक भी इन मशीनों से पैसे निकालते या ट्रांसफर करते हैं। हर बैंक ने फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा तय की हुई है। उससे ज्यादा लेनदेन करने पर ग्राहकों से फीस ली जाती है। इसी को इंटरचेंज फीस कहते हैं।

अब  बैंक की छुट्टी के दिन कि सैलरी और पेंशन भी मिलेगी 

बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे। RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा।

इसके अलावा छुट्टी वाले दिन आपके अकाउंट से किस्त भी कटेगी। यानी 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए अब वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा।

ICICI बैंक ने अपने सर्विसेज चार्जेज में बदलाव किया है 

ICICI बैंक ने पैसा निकालने, जमा करने और चेक बुक के चार्ज सहित कई नियमों में बदलाव किया है। आप बैंक की ब्रांच में चेक से केवल 4 बार ही फ्री नकद लेन-देन कर सकेंगे। चार बार से ज्यादा जमा करने या निकालने पर हर बार 150 रुपए का चार्ज देना होगा।

ATM के जरिए आप 6 मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके सिवा दूसरे शहरों में 5 ट्रांजैक्शन फ्री हैं। इसके ऊपर ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज देना होगा। चार्ज के रूप में आपको मेट्रो शहरों में 20 रुपए और दूसरे शहरों में 8.50 रुपए हर ट्रांजैक्शन पर देने होंगे।

IPPB ने अपनी फ्री डोर स्टेप सेवा पर अब शुल्क लेगी 

एक अगस्त से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए शुल्क देना होगा। IPPB के अनुसार अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपए प्लस GST देना होगा। अब तक डोर स्टेप बैंकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।

इसके अलावा किसी ग्राहक को पैसे ट्रांसफर करने और मोबाइल पेमेंट आदि के लिए भी 20 रुपए प्लस GST देना होगा। IPPB के खाते या किसी और बैंक के ग्राहक के खाते में मनी ट्रांसफर के लिए भी यही चार्ज देना होगा।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *