नवम्बर 15, 2021: शेयर बाज़ार मॉर्निंग न्यूज़ अपडेट्स

share market morning updates

Nifty 50

18,140.95+38 (+0.20%)

BSE SENSEX

59,919.69 +150 (+0.24%)

(As on 15 November 2021, 09:15 AM IST)

  • Nifty सुबह 38 अंकों की बढ़त के साथ 18,140.95 पर हरे निशान के साथ खुला।
  • Sensex भी सुबह 150 अंकों की बढ़त के साथ 60,837.40 पर हरे निशान के साथ खुला।
  • Labware product बनाने वाली कंपनी Tarsons का IPO आज खुलेगा। कोरोनावायरस पैंडेमिक के कारण ग्लासवेयर और प्लास्टिक वेयर में काफी डिमांड बढ़ी है।
    कंपनी इक्विटी शेयर्स के जरिए ₹150 करोड़ और ऑफर फॉर सेल्स के जरिए ₹1.32 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी इस फंड से अपना डेब्ट चुकाएगी और आगे नए तकनीक और प्रोडक्ट के लॉन्च में उपयोग करेगी।
  • ONGC ने सितंबर 2021 तिमाही में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। इसने सितंबर तिमाही में ₹18,347.73 करोड़ का मुनाफा कमाया। यह भारत में किसी एक तिमाही में किसी कंपनी द्वारा कमाए गए मुनाफे में सबसे अधिक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड Indian Oil के नाम था।
  • वोडाफोन आइडिया (Vi India) का सितंबर 2021 तिमाही में घाटा कम हुआ है। इसके साथ ही कंपनी की प्रति ग्राहक कमाई भी बढ़ी है। सितंबर तिमाही में कम्पनी का घाटा ₹7132 करोड़ रुपए है जो पिछली तिमाही में ₹7319 करोड़ था।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *