PMSYMY

PM Shram Yogi MaanDhan Yojana: केंद्र सरकार अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों के हित के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का संचालन कर रही है। इस योजना में अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों को उनकी 60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद सरकार उनके बैंक खाते में हर महीने 3000 रूपए की पेंशन आजीवन देगी। इस योजना का उद्देश्य अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों को उनके बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देना है।
इस योजना में उन मजदूरों को लाभ दिया जाएगा जिनकी हर महीने की आय 15 हज़ार रूपए या इससे कम है। योजना के दौरान यदि श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पेंशन की 50 फीसदी धनराशि उसकी पत्नी/पति को मिलेगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्ते

  • यह योजना केवल अंसगठित क्षेत्र श्रमिकों के लिए है जिनमें मजदूर , ईंट भत्तों पर काम करने वाले कारगार, ड्राइवर, ठेला श्रमिक, मोची, दर्ज़ी, पशुपालक, छोटे और सीमान्त किसान आदि आते हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
    असंगठित क्षेत्रो के श्रमिकों की मासिक आय 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • श्रमिक के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और किसी बैंक में बचत खता होना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन

जो मजदूर या कारगार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अपने नजदीक के किसी जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक पासबुक लेकर जाना होगा। वहां मौजूद VLE मजदूर की उम्र के हिसाब से मासिक अंशदान लेकर सफलतापूर्वक आवेदन कर देगा।
आवेदन मंजूर हो जाने के बाद श्रमिकों को श्रम योगी कार्ड मिल जाता है।
इसके अतिरिक्त श्रमिक इस योजना का आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें श्रम एव रोज़गार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://maandhan.in/auth/login पर बताये गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा।

देना होगा मासिक अंशदान

इस योजना में श्रमिकों को हर महीने एक लघु अंशदान देना होता है जो श्रमिक की उम्र के हिसाब से तय किया जाता है। इसमें जितना अंशदान श्रमिक देता है उतना ही अंशदान केंद्र सरकार भी देती है। अंशदान राशि 55 रूपए से 200 रूपए तक है।

श्रमिक की उम्र श्रमिक का योगदान

(₹ में)

केंद्र सरकार का योगदान

(₹ में)

कुल योगदान

(₹ में)

18 55.00 55.00 110.00
19 58.00 58.00 116.00
20 61.00 61.00 122.00
21 64.00 64.00 128.00
22 68.00 68.00 136.00
23 72.00 72.00 144.00
24 76.00 76.00 152.00
25 80.00 80.00 160.00
26 85.00 85.00 170.00
27 90.00 90.00 180.00
28 95.00 95.00 190.00
29 100.00 100.00 200.00
30 105.00 105.00 210.00
31 110.00 110.00 220.00
32 120.00 120.00 240.00
33 130.00 130.00 260.00
34 140.00 140.00 280.00
35 150.00 150.00 300.00
36 160.00 160.00 320.00
37 170.00 170.00 340.00
38 180.00 180.00 360.00
39 190.00 190.00 380.00
40 200.00 200.00 400.00