KOSPI कोस्पी शेयर बाजार इंडेक्स क्या है? इसमें पैसे कैसे लगायें? कोरियाई शेयर मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करें?

कोस्पी शेयर मार्केट

कोस्पी शेयर बाजार इंडेक्स क्या है: KOSPI, कोरिया एक्सचेंज का इंडेक्स है जिसमे कोरियाई शेयर बाजार के सभी कंपनियों के स्टॉक सम्मलित है। इसमें सैमसंग, हुंडई, किआ जैसी बड़ी कंपनियां लिस्टेड हैं। इसमें लिस्टेड कंपनियों के शेयर प्राइस कोरिया की मुद्रा वोन (₩, won) में होते हैं। 

KOSPI  इंडेक्स का मार्किट कैपिटलाइजेशन ₩2,254 trillion (July 2021) है।

यह भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ़्टी की तरह है। 

जिस प्रकार सेंसेक्स को सेंसेक्स 30, जिसमे देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियां, सेंसेक्स 100 जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं और निफ़्टी को निफ़्टी 50 जिसमे देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियां, निफ़्टी 100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं आदि में बांटा गया ठीक उसी प्रकार KOSPI  इंडेक्स को भी KOSPI  100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां, KOSPI  500, जिसमे देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियां आती हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स का इतिहास और परफॉरमेंस

कोरियाई शेयर बाजार में KOSPI  इंडेक्स को वर्ष 1980 में घोषित किया था। इस इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 अंकों से निर्धारित की गयी जिसका मतलब यह है कि शेयर बाजार में यह पहली बार 100 अंकों पर खुला था।

कॉपी इंडेक्स ने मार्च 1989 में 1000 अंकों के स्तर को पहली बार छुआ। जुलाई 2007 में कॉपी इंडेक्स 200 के स्तर पर पहुंच गया। जनवरी 2021 में इसने 3000 के स्तर को पार किया। 

वर्तमान में यह 3,017.73, (+11.32) (0.38%) 17 Dec, 6:03 pm GMT+9 अंकों पर ट्रेड कर करा है। 

KOSPI  इंडेक्स में सैमसंग, हुंडई, किआ, एल जी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स में निवेश कैसे करें?

भारत से कोरियाई शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले विदेशी निवेशक जो कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें निवेश पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपने वास्तविक नाम के तहत वित्तीय पर्यवेक्षी सेवा (एफएसएस) के साथ पंजीकरण करना आवश्यक है। उसके बाद,

कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करने के लिए, एक विदेशी नागरिक को स्टॉक ट्रेडिंग या बॉन्ड ट्रेडिंग के लिए एक खाता खोलना आवश्यक है।

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

सभी कागज़ी  के बाद भारत से कोरियाई शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है।

अधिक जानकारी  के लिए बैंक ऑफ़ कोरिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने  यहाँ क्लिक करें https://www.bok.or.kr/eng/main/contents.do?menuNo=400192

Tag: कोस्पी, कोप्सी शेयर बाजार,कोप्सी मार्केट, कोप्सी शेयर मार्केट

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *