FSN E-Commerce Ventures के शेयर आज शेयर बाज़ार मे लिस्ट होंगे। यह नायका और नायका फ़ैशन को चलाने वाली मूल कंपनी हैं। इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने इस कंपनी को शुरू किया।

बाज़ार मे इसकी लिस्टिंग 50-70% पर होने का अनुमान है। बता दे की कंपनी का इश्यू प्राइस ₹1125 है।

Trustline Securities के रिसर्च एनालिस्ट्स अंकुर सारस्वत के अनुसार इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1875 (66% प्रीमियम) पर हो सकता है।

Swastika Investmart के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आयुष अग्रवाल के अनुसार इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग ₹1600-1700 पर हो सकती है।

कंपनी का बिज़नस मॉडल काफी मजबूत है। कंपनी लगातार प्रॉफ़िट मे रही है। इसी कारण इसके IPO को इन्वेस्टर ने जमकर सब्सक्राइब किया। यह IPO 28 अक्टूबर 2021 को खुलकर 1 नवंबर 2021 को को बंद हुआ। इसी बीच कंपनी का इश्यू 87.78 गुना सब्सक्राइब किया गया।

खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया हिस्सा 12.06 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं NII के लिए रिजर्व हिस्सा 112.02 गुना और QIB ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में 91.18 गुना बोली लगाई। कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से में 1.87 गुना बोली लगाई गयी।

नायका भारत का सबसे बड़ा ब्यूटी और पर्सनल केयर ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म है। इस वित्तीय वर्ष 2021 में कंपनी ने 1.71 करोड़ ऑर्डर पूरे किए। देश लगभग 40 शहरों में नायका के लगभग 80 ऑफलाइन स्टोर मौजूद हैं।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

रेलटेल ने 25 जून 2021 को हुई एनुयल जनरल मीटिंग मे वित्त वर्ष 2020-21 का फ़ाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मार्च-2021 तिमाही और वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक वित्तीय नतीजे भी जारी किए।

डिविडेंड से संबन्धित महत्वपूर्ण सूचना

कंपनी : रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

लास्ट ट्रेडेड शेयर प्राइस: 130 (-0.95) (0.73%) (17 सित्म्बर 2021, 3:30 PM IST)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

25 जून 2021

1.2/शेयर

1%(लगभग)

21 सितंबर 2021

22 सितंबर 2021

वार्षिक

कंपनी के बारे में

रेलटेल सरकार की मिनी रत्न कंपनी है। इसकी स्थापना 21 साल पहले 2000 में हुई थी। यह कंपनी भारतीय रेल के अंतर्गत काम करती है। यह दूरसंचार से संबन्धित ब्रॉडबैंड, वीपीएन जैसी सेवाएँ देती है।

डिविडेंड हिस्टरी

अभी तक कंपनी ने दो बार ही डिविडेंड दिया है। इससे पहले कंपनी ने 1/शेयर का अंतरिम डिविडेंड मार्च 2021 मे दिया था।

­डिविडेंड इतिहास

(रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

25 जून 2021

1.2/शेयर

1%(लगभग)

21 सितंबर 2021

22 सितंबर 2021

वार्षिक

22 मार्च 2021

1/शेयर

0.7% (लगभग)

31 मार्च 2021

05 अप्रैल 2021

अंतरिम

कुछ महत्वपूर्ण लेगेंड्स:

  • घोषणा तिथि: जिस तिथि को कंपनी के सभी बोर्ड मेम्बर डिविडेंड मंजूर करते हैं।
  • डिविडेंड/शेयर: कंपनी के एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड। यदि किसी के पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो उसे 1.2/शेयर के हिसाब से उसे कुल 1.2 × 100= 120 का डिविडेंड मिलेगा।
  • डिविडेंड यील्ड: इससे यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयर प्राइस का कितने प्रतिशत डिविडेंड दे रही है। यदि कंपनी का शेयर प्राइस 200 है और वह 4/शेयर का डिविडेंड दे तो कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के प्रत्येक 100 पर 2 (डिविडेंड यील्ड) का डिविडेंड दिया। 
  • एक्स-डेट: इस डेट पर या इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलता है। किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना चाहिए। यदि आज तारीख 16 अगस्त 2021 है और कंपनी के डिविडेंड कि एक्स-डेट 21 सितम्बर 2021 है तो कंपनी के शेयर को 16 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक खरीदने पर डिविडेंड मिलता है।
  • रिकॉर्ड डेट: इस तारीख को कंपनी के शेयर डेमत खाते मे होने चाहिए। जिन शेयरहोल्डर्स के डिमेट खाते में रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं, कंपनी उन्ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है।
  • डिविडेंड श्रेणी: जब कंपनी डिविडेंड तिमाही के अंत मे देती है तो उसे अंतरिम डिविडेंड कहते हैं और जब वर्ष के अंत डिविडेंड देती है तो उसे फ़ाइनल या वार्षिक डिविडेंड कहते हैं।

 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

NSE Nifty 50

निफ्टी आज सुबह 5.65 अंको की बढ़त के साथ 16,642.55 पर खुला। पूरे दिन ट्रेडिंग के दौरान यह सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दिन के निमानतम स्तर 16,565.60 पर था वहीं दोपहर ढाई बजे के लगभग यह अपने उच्चतम  स्तर 16,722.05 पर था। शाम को मार्किट बंद होने के साथ निफ्टी 16,705.20 (+0.41%) पर बंद हुआ।

निफ्टी में आज 39 कंपनियों के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए जिनमें ULTRACEMCO, HINDALCO, SBILIFE, LT, DRREDDY, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, GRASIM, DIVISLAB शीर्ष पर रहे।

जबकि 11 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए जिनमें शीर्ष पर रहे INFY, INDUSINDBK, TATACONSUM, M&M, TECHM, HCLTECH, NESTLEIND, HDFCBANK, EICHERMOT, RELIANCE के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी के Sectoral Indices का हाल

निफ्टी के Sectoral Indices में सबसे अधिक खरीदारी NIFTY METAL, NIFTY PHARMA, NIFTY HEALTHCARE INDEX, NIFTY MEDIA, NIFTY IT, NIFTY FINANCIAL SERVICES 25/50, में हुई। जबकि सबसे अधिक बिकवाली NIFTY METAL, NIFTY PHARMA, NIFTY BANK, NIFTY PRIVATE BANK, NIFTY AUTO, NIFTY OIL & GAS, NIFTY FMCG, NIFTY FINANCIAL SERVICES, NIFTY PSU BANK, NIFTY CONSUMER DURABLES में हुई।

BSE S&P SENSEX

BSE Sensex आज सुबह 86.17 अंकों की गिरावट के साथ 55,862.93 पर खुला। Sensex कल 55,949.10 पर बंद हुआ था। आज दिन भर ट्रेडिंग के दौरान Sensex लगभग एक बजे अपने उच्चतम स्तर 56,188.23 पर था और सुबह लगभग साढ़े नौ बजे यह अपने निम्नतम स्तर 55,675.87 पर था। सेंसेक्स मार्किट बंद होने के साथ 175.62 अंक बढ़कर 56,124.72 (+0.31%) पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में आज 20 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त दर्ज की गई जबकि 10 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट रही। सेंसेक्स पर हरे निशान पर ULTRACEMCO, LT, DRREDDY, SUNPHARMA, BAJAJFINSV, TCS के शेयर्स बंद हुए। वहीं लाल निशान HDFCBANK, HCLTECH, NESTLEIND, M&M, INDUSINDBK, INFY के शेयर्स बंद हुए।

BSE S&P SENSEX 30

BSE के Sectoral Indices का हाल:

अगर BSE के Sectoral Indices की बात करें तो उनमे सबसे अधिक खरीदारी S&P BSE Industrials, S&P BSE POWER, S&P BSE METAL, S&P BSE Utilities, S&P BSE Healthcare में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली S&P BSE Energy, S&P BSE Information Technology, S&P BSE TECK, S&P BSE AUTO, S&P BSE BANKEX में रही।

BSE/NSE में Top Gainers/Loosers जानने के लिए यहाँ click करें।

इसी प्रकार के Daily Market Recap, Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegramपर फॉलो करें।

प्रधानमंत्री जनधन योजना

प्रधानमंत्री जन धन योजना 

इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को किया था। इस योजना का उद्देश्य भारत के प्रत्येक नागरिक को वित्तीय समावेशन की मूल बैंकिंग सुविधाएं जैसे- बचत बैंक खाता, ऋण की उपलब्धता, धन के विप्रेषण की सुविधा, बीमा तथा पेंशन को उपलब्ध कराना है। 

जनधन बचत बैंक खाता प्रधानमंत्री जनधन योजना का ही एक भाग है। यह एक जीरो बैलेंस बचत खाता है जिसमें 1 रुपे डेबिट कार्ड फ्री में दिया जाता है। इस पर सालाना कोई चार्ज नहीं देना होता है। इसके साथ साथ अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती हैं।

जन धन बचत बैंक खाता कैसे खोलें एवं आवश्यक दस्तावेज

जन धन बचत बैंक खाते को देश की किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक में खुलाया जा सकता है। इसे बैंक मित्र आउटलेट पर भी खुलाने की सुविधा होती है।

सामान्यतः ज्यादातर जन धन बचत बैंक खाते सरकारी बैंकों द्वारा ही खोले जाते हैं। 

जन धन बचत बैंक खाता केवल आधार कार्ड से ही खोला जा सकता है। इसे खुलाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है। 

यदि आधार कार्ड नहीं है तो इस खाते को बैंक में वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और नरेगा कार्ड में से किसी एक दस्तावेज से खुलाया जा सकता है।

सामान्यता आजकल यह खाता केवल आधार कार्ड से बैंको में या बैंक मित्र आउटलेट पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जैसे फिंगर फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेट करके खोल दिया जाता है। किसी भी प्रकार के फार्म को बैंक में जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

जनधन बचत बैंक खाते के लाभ

जन धन बचत बैंक खाते के कई फायदे है:

  1. यह एक जीरो बैलेंस बचत बैंक खाता है। इसमें कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं होती है। 
  2. जमा धन राशि पर ब्याज दिया जाता है। 
  3. कुछ सर्विस चार्जेस जैसे- s.m.s. चार्जेस, डेबिट कार्ड इश्यूइंग चार्जेस, डेबिट कार्ड एनुअल चार्जेस आदि नहीं लगाए जाते हैं यह सब फ्री है। 
  4. 6 महीने तक खाते का संतोषजनक परिचालन करने पर ₹10000 के ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। 
  5. एक बचत खाते के साथ मिलने वाले रुपए डेबिट कार्ड पर ₹200000 का दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाता है। बशर्ते खाताधारक ने 90 दिन के भीतर एटीएम कार्ड को किसी भी प्रकार से उपयोग में लिया हो। 
  6. इस बचत बैंक खाता धारक को ₹30000 का जीवन बीमा कवरेज भी दिया जाता है। 
  7. सरकारी योजनाओं का पैसा सरकार सीधे जनधन खातों में  भेजती है। 
  8. पेंशन, बीमा, लोन तथा अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती है। 
  9. मूलभूत डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं भी दी जाती हैं।

जन धन बचत बैंक खाते की सीमाएं

सामान्यता जनधन बचत बैंक खातों का उद्देश्य वंचित वर्गों कमजोर वर्गों और कम आय वर्गों को बैंकिंग की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

इसलिए इसकी कुछ सीमाएं भी हैं:

  1. इस बचत खाते से 1 महीने में अधिकतम ₹10000 ही निकाले जा सकते हैं। 
  2. 4 बार से अधिक लेनदेन करने पर शुल्क लगाया जाता है। 
  3. इस बचत बैंक खाते में चेक बुक नहीं दी जाती है। 
  4. जनधन बचत खाते के साथ केवल रुपए डेबिट कार्ड ही दिया जाता है वीजा या मास्टर डेबिट कार्ड नहीं दिया जाता है। 
  5. किसी भी प्रकार का कोई क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता है। 
  6. मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से आइएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस नहीं किया जा सकता है। 
  7. इसे केवल बैंकों में जाकर या किसी बैंक मित्र आउटलेट पर ही खुलाया जा सकता है इसे ऑनलाइन स्मार्टफोन या कंप्यूटर से खोलने की कोई सुविधा नहीं है।

देशभर में जनधन बचत बैंक खाता धारकों की संख्या 40 करोड़ से अधिक है तथा इन खातों में जमा राशि लगभग एक लाख करोड़ है जनधन खाता धारकों में 50% हिस्सेदारी महिलाओं की है।

पिछले वर्ष वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 संकट को देखते हुए सभी महिला जन धन खाताधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अप्रैल, मई और जून 3 माह तक ₹500-₹500 की किस्त भेजी थी। 

इस प्रकार सरकार अपनी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों तक जनधन खातों के द्वारा ही पहुंचाती है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Cryptocurrency: Bitcoin

Bitcoin क्या होता है?

Bitcoin एक cryptocurrency है। इसका निर्माण Satoshi Nakamoto ने साल 2009 में किया था। Bitcoin वर्चुअल करेंसी के रूप में काम करती है, जिस कारण इसको केवल digitally ही use कर सकते हैं। इसे बैंक नोट या सिक्कों की तरह जेब या पर्स में नहीं रख सकते हैं।

Bitcoin के virtually use किए जाने से इस पर किसी देश की government या कोई financial institution का control नहीं है। यह de-centralised currency है।

वर्तमान में 1 Bitcoin की कीमत 37,27,317.28 रुपए है।

Bitcoin कैसे काम करता है?

Bitcoin को केवल ऑनलाइन ही लेनदेन के लिए उपयोग किया जा सकता है।

यह blockchain system पर आधारित है जिसमें प्रत्येक बार Bitcoin खरीदने या बेचने पर एक block बनता है और यह block एक user से दूसरे user तक एक chain के रूप में जुड़ता चला जाता है।

Bitcoin की कीमत?

वर्तमान समय में Bitcoin सबसे महंगी cryptocurrency है। Bitcoin की कीमत पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ी है।

वर्तमान में एक Bitcoin की कीमत 37,27,317.28 रुपए है। इतनी ज्यादा कीमत होने के कारण इसे हर कोई नहीं खरीद सकता, इसलिए इसको एक छोटी इकाई satoshi में बांट दिया गया है। यह Bitcoin की सबसे छोटी इकाई है। Bitcoin की इकाई satoshi को Satoshi Nakamoto के सम्मान में रखा गया है।

1 Bitcoin में 10 करोड़ satoshi होते हैं।

इसका मतलब है कि Bitcoin को fractions में भी खरीदा जा सकता है।

Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?

Bitcoin को internet के माध्यम से ही खरीदा और बेचा जा सकता है। internet पर ऐसी कई websites और apps है, जो Bitcoin खरीदने और बेचने की सुविधा देती हैं। इन websites या apps पर user अपना crypto account बनाता है। जिसके बाद वह बिटकॉइन को खरीद और बेंच सकता है।

यूजर को अपना crypto account बनाने के लिए PAN Card, Aaadhar Card और Bank Account details की जरूरत होती है।

Bitcoin का भविष्य?

इस बारे में कुछ निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता Bitcoin के अपने फायदे और नुकसान हैं। कुछ निवेशक Bitcoin को future currency के रूप में मानते हैं। Elon Musk के नेतृत्व वाली कंपनी Tesla ने Bitcoin में करोड़ों का निवेश किया है। वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ी वित्तीय संस्थाओं जैसे JP Morgan & Chase के CEO Jamie Dimon, Berkshire Hathaway के CEO, Warren Buffet जैसे दिग्गज इस पर विश्वास नहीं करते हैं। इसे एक धोखे की तरह मानते हैं।

कुछ देशों ने Bitcoin को वैध घोषित किया है जैसे- Japan और El Salvador’s। जबकि कुछ देशों ने इसे पूर्णता बैन कर दिया है जैसे- China और Russia.

अगर बात करें India की तो इसे 2018 में इसे RBI के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था किंतु 2020 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद RBI ने Bitcoin की खरीद और बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था।

वर्तमान में Bitcoin को India में खरीद और बेंच सकते हैं। किंतु RBI और वित्त मंत्रालय द्वारा इसके वजूद पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं दिया गया है।

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

सन टीवी नेटवर्क ने हाल ही में डिविडेंड देने की घोषणा की है। सन टीवी नेटवर्क ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 13 अगस्त 2021 को हुई मीटिंग में ₹3.75/शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

डिविडेंड से संबंधित आवश्यक सूचना

Dividend: ₹3.75/Share 

Dividend Type: Interim

Announcements Date: 13 August 2021

Ex-Dividend Date: 23 August 2021

Record date: 25 August 2021

Dividend Payment Date: 07 September 2021

डिविडेंड पाने के लिए सामान्य शर्तें:

  1. डिविडेंड पाने के लिए कंपनी के शेयर को एक्स डिविडेंड डेट से एक दिन पहले खरीदा जाता है।

eg. यदि किसी कंपनी ने अपनी Ex -Dividend तारीख 25 अगस्त 2021 तय की है, तो उसके शेयर को 24 अगस्त 2021 को खरीदना चाहिए।

  1. कंपनी द्वारा तय की गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट वाले दिन शेयर डिमैट अकाउंट में होने चाहिए।

eg. यदि किसी कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 26 अगस्त 2021 तय की है तो उस दिन की क्लोजिंग तक शेयर लाभार्थी के डीमैट खाते में होने चाहिए।

डिविडेंड सीधे बैंक अकाउंट में डिविडेंड पेमेंट डेट को या उससे पहले क्रेडिट हो जाता है।

कंपनी के बारे में:

सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड मीडिया एवं एंटरटेनमेंट क्षेत्र में कार्यरत है। यह एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹19030 करोड़ है।

कंपनी सेटेलाइट टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग और रेडियो सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग जैसी सेवाएं देती है।

कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय सूचक:

Stock Price: NSE: 482.9020.95 (-4.16%) As on August 20, 2021 04:00 PM IST

PE Ratio: 12.43

Sector PE Ratio: -15.55

PB Ratio: 3.32

Sector PB Ratio: 5.38

Dividend Yield: 1.04%

Sector Dividend Yield: 0.80%

Official Announcement PDF Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Escorts Ltd ने इस वर्ष जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 25,935 ट्रैक्टर बेचे जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसने 18,150 ट्रैक्टर बेचे थे। यह बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही के मुकाबले 42.9% अधिक हैं।

Escorts Ltd कंपनी मुख्यता कृषि उपकरण बनाती है।
कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग दोगुना मुनाफा कमाया है, यह इस बार 178.45 करोड़ रुपये रहा है। जबकि कंपनी का मुनाफा बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 92.58 करोड़ रुपये था।

अगर बात करें कंपनी की कुल आय की तो वह इस तिमाही में 1,701.79 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,089.26 करोड़ रुपये पर थी.

कंपनी ने इस तिमाही में ट्रैक्टर की 25,935 यूनिट की बिक्री है जो 42.9 प्रतिशत बढ़ गई है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कम्पनी ने 18,150 ट्रैक्टर बेचे थे.

तिमाही के नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर BSE और NSE पर गुरुवार को 11.4 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,222.75 रुपये पर ट्रेड हुए।

Escorts Ltd की पूरी फाइनेंशियल रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे TwitterFacebookTelegram पर फॉलो करें।

Amazon India ने Great Freedom Festival सेल का ऐलान कर दिया है ।इस अमेज़न फेस्टिवल मे सिर्फ 69 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मोबाइल एक्सेसरीज खरीद सकते हैं।

ऐमजॉन फ्रीडम फेस्टिवल 5 अगस्त से शुरू होकर  9 अगस्त तक चलेगा। इस फ्रीडम फेस्टिवल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, लेपटॉप, कैमरे, होम और किचन अप्लायंसेज, टीवी, मोबाइल फोन समेत लगभग सभी कैटिगिरी के प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट दी जायेगी।

इसके लिए अमेज़न इंडिया ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ साझेदारी की है। SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन करने पर  सेल में 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा ।

5 अगस्त को शुरू होने वाले इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेज पर बम्पर छुट दी जायेगी । इसके अलावा Amazon Pay से पेमेंट करने पर 1000 रुपये कैशबैक दिया जाएगा।

इस सेल में एयर कंडीशनर जैसी वस्तुओ पर 40 फीसदी तक छूट दी जायेगी। फ्रिज खरीदने पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी। फ्रिज को 694 रुपये प्रति महीने की No Cost EMI पर ले सकते है। वॉशिंग मशीन पर 30 फीसदी तक छूट मिलेगा। वॉशिंग मशीन को 766 रुपये प्रति महीने की No Cost EMI पर खरीद सकते हैं।

टेलीविज़न को 50 फीसदी छूट के साथ खरीद सकते है। इस सेल में बड़ी स्क्रीन वाली 4K TV को 60 फीसदी तक छूट पर खरीदा जा सकता है। सेल में 32 इंच स्मार्ट टीवी को 12,999 रुपये की शुरुआती दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा। इस सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज 40 फीसदी तक छूट के मिलेंगी।

Amazon India के , Great Freedom Festival में Techno Pova 2, OnePlus Nord 2 5G, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10T 5G,Redmi Note 10S, Galaxy M Series 5G phones  पर शानदार offers मिलेंगे ।

प्राइम ग्राहकों को इस सेल में Xiaomi , Samsung और iQOO जैसी दूसरी कंपनियों के फोन खरीदने पर 3 महीने की अतिरिक्त No Cost EMI और 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर्स मिलेंगे।

Amazon India पर शॉपिंग करने के लिए यहाँ click करें…..

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

ipo

पॉलिसीबाजार और पैसाबाजार का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने बाजार नियामक SEBI के पास IPO के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आवेदन किया है।

ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री शामिल है।

ओएफएस के तहत एसवीएफ पायथन-दो (केमैन) 1,875 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा, यशिश दहिया 250 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और कुछ अन्य शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश करेंगे।

पीबी फिनटेक आईपीओ से पहले इक्विटी शेयरों के निजी नियोजन के जरिए करीब 750 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: e-Rupi Digital Payment Solution: e-Rupi क्‍या है और कैसे काम करेगा?

इस IPO में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। पीबी फिनटेक बीमा और ऋण उत्पादों के लिए अग्रणी ऑनलाइन मंच है, जो प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के कारण बढ़त हासिल है।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

HDFC Q1 Results F21-22

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) लिमिटेड ने सोमवार 30 जून 2021 को जून तिमाही नतीजे पेश कर दिए है।


इस अवधि में कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे है। कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। BSE को दी गयी जानकारी के मुताबिक HDFC का ब्याज से कमाई (NII) सालाना आधार पर 3,392 करोड़ रुपए से 22% बढ़कर 4,146.7 करोड़ रुपए की रही।


किन्तु फिर भी पिछली तिमाही और पिछले वर्ष कि इसी तिमाही को देखे to कंपनी का मुनाफा और आय दोनों में कमी आई है।


इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटा है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,051.52 करोड़ रुपए थी। इसी साल मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। कंपनी की आय 11,663 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 13,017 करोड़ रुपए रही थी।


कंपनी के AUM में 0.78% हिस्सेदारी Restructured Book की रही। पहली तिमाही में कंपनी के AUM में (Assets Under Management) में सालाना आधार पर 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और ये 5.74 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स पड़ने के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें