medplus ipo gmp

Medplus Health IPO: मेडप्लस देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनी है। कंपनी निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को अपना आईपीओ लाएगी। यह आईपीओ 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 780 से 796 रुपए प्रति शेयर होगा। आईपीओ के 1 लॉट में 18 शेयर्स होंगे। जिसकी कीमत 14040 से 14328 रूपए के बीच होगी। 

आम निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ के लिए कम से कम 14040 रुपए निवेश करने होंगे। 

आईपीओ से संबंधित कुछ तथ्य 

Medplus Health IPO Details

Security Type Equity
Symbol MEDPLUS
Issue Period 13 Dec 2021 to 15 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 1,79,33,981
Price Band 780.00-796.00
Face Value 1.00
Market Lot 18
Minimum Bid Quantity 18
Book Running Lead Manager 1) AXIS CAPITAL LIMITED

2) Credit Suisse Securities(India) Private Ltd

3) Edelweiss Financial Services Limited

4) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank Axis Bank Limited

 

कंपनी इस आईपीओ से लगभग 1398 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी फ्रेश इश्यू में 600 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। शेष 798 करोड़ के शेयर्स ऑफर फॉर सेल्स में जारी किए जाएंगे।

इस कंपनी के प्रमोटर्स Gangadi Madhukar Reddy व अन्य इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर हैं।

कंपनी फार्मेसी से संबंधित उत्पाद बनाती है। देश में इसके 2000 से भी अधिक स्टोर्स तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि में हैं।

Medplus के फाइनेंशियल की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2021 में 63 करोड़ रुपए का जबरजस्त प्रॉफिट बुक किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2020 में 1.79 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 3069 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 2870 करोड़ था।

Medplus IPO GMP: जीएमपी आईपीओ खुलने के बाद बैकेन्ड में चल रही आईपीओ के एक शेयर की प्राइस होती है। इस आईपीओ की जीएमपी के लिए पोस्ट को फॉलो करते रहें। यहां यह सूचना आईपीओ खुलने के तुरंत बाद से ही लाइव अपडेट की जाएगी।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

इसी प्रकार लेटेस्ट और अपकमिंग आईपीओ के लाइव अपडेट्स के लिए  Twitter पर हमें फॉलो करें।

Glenmark Life Sciences IPO GMP

Glenmark Life Sciences IPO: कंपनी का IPO 27 जुलाई को खुला था, जो 29 जुलाई को बन्द हो गया है. अब निवेशको को इसके शेयरों के आवंटन और लिस्टिंग का इंतज़ार है.


कंपनी ने अपने इस इशू से 1514 करोड़ रूपए जुटाए हैं. Glenmark Life Sciences का IPO 5.78 गुना सब्सक्राइब हुआ.

Glenmark Life Sciences IPO GMP क्या है?

मार्किट विश्लेशको के अनुसार ग्रे मार्किट में आज एक अगस्त को Glenmark Life Sciences के अनलिस्टेड शेयर्स का प्रीमियम करीब 90 रूपए चल रहा है. इससे पहले इसका GMP 140 पर था जो अभी फिलहाल कम होकर 90 रूपए हो गया है. कंपनी का इशू प्राइस 695-720 रूपए है. इसके हिसाब से कंपनी के शेयर्स कि लिस्टिंग 800-850 के बीच हो सकती है. अभी इसके शेयरों की लिस्टिंग में वक़्त है यदि इस बीच प्रीमियम घटता है तो शेयरों के लिस्टिंग प्राइस पर इसका प्रभाव होगा.

शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग कब होगी?

Glenmark Life Sciences IPO के शेयरों का आवंटन 3 अगस्त 2021 को हों सकता है. अगर आपको आवंटन में शेयर नही मिले तो 4 अगस्त तक पैसे वापस आ जाएंगे. यदि आवंटन में आपको शेयर मिल जाते हैं तो ये आपके डीमैट खाते में 5 अगस्त तक होल्डिंग में आ जायेंगे.

Glenmark Life Sciences IPO के लिस्टिंग की अनुमानित तारीख 6 अगस्त 2021 तय की गयी है. हालाँकि अभी इसकी कोई पक्की तारीख नही है.

इसी प्रकार की लेटेस्ट फाइनेंसियल रिपोर्ट्स और रिजल्ट्स के Updates के लिए हमे Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें

Image source: iStockPhoto

IPO को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (INITIAL PUBLIC OFFERING) कहते हैं। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है तो इसे IPO कहते हैं। IPO के जरिए कंपनी फंड इकट्ठा करती है और उस फंड को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है। IPO खरीदने के बदले निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी मिल जाती है। एक कंपनी एक से ज्यादा बार भी IPO ला सकती है, जिसे FPO कहते हैं।

कंपनियां IPO क्यों लाती हैं?

जब किसी कंपनी को अपना विस्तार करने के लिए, कर्ज कम करने के लिए, नए प्रोडक्ट या सर्विसेज के लॉन्च के लिए पैसों की आवश्यकता होती है तो ज्यादातर कंपनी शेयर बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेचकर आम जनता से पैसा उठा लेती हैं। वैसे वे किसी बैंक लोन का सहारा भी ले सकती है, लेकिन बैंक लोन कंपनी को एक निश्चित समय पर निश्चित ब्याज के साथ लौटाना होता है। जबकि अगर कंपनी IPO के जरिए फंड इकट्ठा करती है तो उसे किसी को न तो वह पैसा लौटाना पड़ता है और न ही किसी तरह का ब्याज देना पड़ता है।

IPO खरीदने वाले निवेशकों को बदले में कंपनी में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी मिल जाती है। इस तरह से IPO से कंपनी को फायदा होता है।

IPO के प्रकार

IPO को उसकी कीमत के हिसाब से दो प्रकार के होते हैं-

  1. फिक्स प्राईस इश्यू या फिक्स प्राईस IPO (FIX PRICE ISSUE OR FIX PRICE IPO)
  2. बुक बिल्डिंग इश्यू या बुक बिल्डिंग IPO (BOOK BUILDING IPO)

फिक्स प्राईस IPO (FIX PRICE IPO)

IPO जारी करने वाली कंपनी IPO जारी करने से पहले IPO का एक फिक्स प्राईस डिसाइड करती है। उस फिक्स प्राईस पर ही कोई भी इनवेस्टर IPO को सबस्क्राईब कर सकते हैं। आप केवल उसी प्राइस पर IPO खरीद सकते हैं जो प्राईस निर्धारित किए गए है।

बुक बिल्डिंग IPO (BOOK BUILDING IPO) 

इसमें कंपनी IPO का एक प्राईस बैंड डिसाइड करती है। जब IPO की प्राईस बैंड डिसाइड हो जाती है उसके बाद ही इसे जारी किया जाता है। इसके बाद डिसाइड किए गए प्राईस बैंड में से इनवेस्टर अपनी बिड सबस्क्राईब करते हैं। बुक बिल्डिंग IPO के प्राईस बैंड दो तरह के होते हैं-

  1. Floor Price: कम कीमत वाले प्राइस बैंड को कहते हैं।
  2. CAP Price: अधिक कीमत वाले प्राइस बैंड को कहते हैं।

यदि किसी कंपनी ने अपने एक शेयर का प्राइस बैंड ₹72 – ₹79 निर्धारित किया तो Floor Price ₹72 और CAP Price ₹79 होगा।

बुक बिल्डिंग IPO में कैप प्राईस (CAP PRICE) और फ्लोर प्राईस (FLOOR PRICE) में 20% का अंतर रखा जा सकता है।

IPO में इनवेस्ट कैसे करें?

IPO जारी करने वाली कंपनी अपने IPO को इनवेस्टर्स के लिए 3-10 दिनों के लिए ओपन करती है।

आप इन निश्चित दिनों के भीतर IPO में इनवेस्ट कर सकते हैं। IPO में किसी भी बैंक, BHIM UPI, Net banking, Registered Stock Broker जैसे- Zerodha, Upstox, Angel Broking etc. के द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

अब अगर IPO फिक्स प्राईस इश्यू है, तो उसी फिक्स प्राईस पर IPO के लिए अप्लाई किया जाता है। यदि IPO बुक बिल्डिंग इश्यू है तो उसी बुक बिल्डिंग इश्यू पर ही बिड लगानी होगी।

IPO का Allotment कैसे होता है?

IPO की क्लोजिंग तारिख के बाद कंपनी IPO का अलॉटमेंट करती है।  इस प्रोसेस में कंपनी सभी इनवेस्टर्स को IPO अलॉट करती है। इनवेस्टर्स को IPO अलॉट होने के बाद शेयर भारत के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो जाते हैं। जब तक शेयर, स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं होते हैं तब तक उन्हें बेचा नहीं जा सकता हैं। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के बाद इन्हें शेयर बाज़ार में ख़रीदा और बेचा जाता है।