ओपनिंग बेल में मार्केट इंडेक्स

शेयर बाज़ार आज सुबह हरे निशान पर खुली। आज ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17044 अंकों के साथ लगभग 1% की बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 57362 अंकों पर लगभग 1% की बढ़त के साथ खुला

ओपनिंग बेल में शेयर्स

आज सुबह मार्किट खुलने के दौरान दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले।  दोनों इंडेक्स में कुछ शेयर्स हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले जबकि कुछ शेयर्स लाल निशान के साथ गिरावट के साथ खुले।

निफ़्टी में हरे निशान पर खुले शेयर्स

निफ़्टी 50 में सुबह ओपनिंग बेल में 45 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। मार्किट खुलते ही निफ़्टी 50 में  बैंकिंग और स्टील शेयर्स का दबदबा रहा। HINDALCO, KOTAKBANK, AXISBANK, TATASTEEL, JSWSTEEL, ICICI BANK के शेयर्स हरे निशान पर खुले।

निफ़्टी में लाल निशान पर खुले शेयर्स

सुबह ओपनिंग बेल में 5 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। निफ़्टी 50 में आज सुबह ट्रेडिंग सेशन में फार्मा और टेक कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज़ की गयी। CIPLA, DRREDY, SBILIFE, DIVISLAB, TECHM, HCLTECH के शेयर्स लाल निशान पर खुले। 

सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले शेयर्स

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 28 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग और स्टील शेयर्स का दबदबा रहा।  KOTAKBANK, AXISBANK, TATASTEEL, BAJAJFINANCE, ICICIBANK के शेयर्स अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। 

सेंसेक्स में लाल निशान पर खुले शेयर्स 

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 2 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, पेंट और टेक कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज़ की गयी। DRREDDY, ASIANPAINT, BHARTIAIRTEL, TECHM, LT के शेयर्स लाल निशान पर खुले।

यह भी पढ़े – शेयर बाजार विश्लेषण | कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ निफ्टी 192 अंक गिरकर 17209 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 764 अंक गिरकर 57696 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार के स्टॉक मार्केट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

रेलटेल ने 25 जून 2021 को हुई एनुयल जनरल मीटिंग मे वित्त वर्ष 2020-21 का फ़ाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मार्च-2021 तिमाही और वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक वित्तीय नतीजे भी जारी किए।

डिविडेंड से संबन्धित महत्वपूर्ण सूचना

कंपनी : रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

लास्ट ट्रेडेड शेयर प्राइस: 130 (-0.95) (0.73%) (17 सित्म्बर 2021, 3:30 PM IST)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

25 जून 2021

1.2/शेयर

1%(लगभग)

21 सितंबर 2021

22 सितंबर 2021

वार्षिक

कंपनी के बारे में

रेलटेल सरकार की मिनी रत्न कंपनी है। इसकी स्थापना 21 साल पहले 2000 में हुई थी। यह कंपनी भारतीय रेल के अंतर्गत काम करती है। यह दूरसंचार से संबन्धित ब्रॉडबैंड, वीपीएन जैसी सेवाएँ देती है।

डिविडेंड हिस्टरी

अभी तक कंपनी ने दो बार ही डिविडेंड दिया है। इससे पहले कंपनी ने 1/शेयर का अंतरिम डिविडेंड मार्च 2021 मे दिया था।

­डिविडेंड इतिहास

(रेलटेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया)

घोषणा तिथि

डिविडेंड/शेयर

डिविडेंड यील्ड

एक्स-डेट

रिकॉर्ड डेट

डिविडेंड प्रकार

25 जून 2021

1.2/शेयर

1%(लगभग)

21 सितंबर 2021

22 सितंबर 2021

वार्षिक

22 मार्च 2021

1/शेयर

0.7% (लगभग)

31 मार्च 2021

05 अप्रैल 2021

अंतरिम

कुछ महत्वपूर्ण लेगेंड्स:

  • घोषणा तिथि: जिस तिथि को कंपनी के सभी बोर्ड मेम्बर डिविडेंड मंजूर करते हैं।
  • डिविडेंड/शेयर: कंपनी के एक शेयर पर दिया जाने वाला डिविडेंड। यदि किसी के पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो उसे 1.2/शेयर के हिसाब से उसे कुल 1.2 × 100= 120 का डिविडेंड मिलेगा।
  • डिविडेंड यील्ड: इससे यह पता चलता है कि कंपनी अपने शेयर प्राइस का कितने प्रतिशत डिविडेंड दे रही है। यदि कंपनी का शेयर प्राइस 200 है और वह 4/शेयर का डिविडेंड दे तो कंपनी ने अपने शेयर प्राइस के प्रत्येक 100 पर 2 (डिविडेंड यील्ड) का डिविडेंड दिया। 
  • एक्स-डेट: इस डेट पर या इसके बाद शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलता है। किसी भी कंपनी का डिविडेंड लेने के लिए शेयर को एक्स-डेट से पहले खरीदना चाहिए। यदि आज तारीख 16 अगस्त 2021 है और कंपनी के डिविडेंड कि एक्स-डेट 21 सितम्बर 2021 है तो कंपनी के शेयर को 16 अगस्त 2021 से 20 सितम्बर 2021 तक खरीदने पर डिविडेंड मिलता है।
  • रिकॉर्ड डेट: इस तारीख को कंपनी के शेयर डेमत खाते मे होने चाहिए। जिन शेयरहोल्डर्स के डिमेट खाते में रिकॉर्ड डेट को कंपनी के शेयर होते हैं, कंपनी उन्ही शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देती है।
  • डिविडेंड श्रेणी: जब कंपनी डिविडेंड तिमाही के अंत मे देती है तो उसे अंतरिम डिविडेंड कहते हैं और जब वर्ष के अंत डिविडेंड देती है तो उसे फ़ाइनल या वार्षिक डिविडेंड कहते हैं।

 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।