बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेंसेक्स आज 0.52% टूटकर 60,008 पर 314 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मार्केट सूचक इंडेक्स निफ्टी 50 में भी 0.56% की गिरावट दर्ज की गई। आज निफ्टी 100 अंको की गिरावट के साथ 17,898 पर बंद हुआ। 

आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। 

सेंसेक्स सुबह 104 अंको की गिरावट के साथ 60,322 पर खुला। आज दिनभर की ट्रेडिंग में सेंसेक्स ने 60,426 के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि आज इसने 59,944 के निम्नतम स्तर को भी छुआ। 

निफ्टी 50 भी सुबह 60 अंको की गिरावट के साथ 17,939 पर खुला। निफ्टी ने आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान 18,022 का उच्चतम स्तर बनाया, जबकि दिन में यह 17,879 के निम्नतम स्तर पर भी पहुंच गया था। 

सेंसेक्स में 10 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 20 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली।  

निफ्टी में भी 15 कंपनियों के शेयर्स में बढ़त रही, जबकि 35 कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई। 

सेंसेक्स में आज मारुति (+2.77%), एशियन पेंट (+2.47%), पावरग्रिड (+2.08%), एनटीपीसी (+1.68%), आईटीसी (+1.68%) और इंडसइंड बैंक (+1.21%) सबसे ज्यादा बढ़े। वहीं दूसरी ओर आज सेंसेक्स में एक्सिस बैंक (-1.95%), रिलायंस (-1.91%), कोटक महिंद्रा बैंक (-1.51%), भारती एयरटेल (-1.39%), टाइटन  (-1.28%) और एचडीएफसी बैंक (-1.09%) सबसे ज्यादा टूटे। 

निफ्टी में आज मारुति (+2.36%), एशियन पेंट (+2.36%), एसबीआई लाइफ (+2.35%), टाटा मोटर्स (+1.80%), एनटीपीसी (+1.68%) और आईटीसी (+1.64%)  के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में आज यूपीएल (-3.18%), रिलायंस (-2.19%), सिपला (-2.09%), ब्रिटानिया (-2.04%), एक्सिस बैंक (-1.95%) और आईओसी (-1.95%) सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर्स रहे। 

इससे पिछले कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 60,322 पर और निफ्टी 17,999 पर बंद हुए थे। 

 

इसी प्रकार की Financial Awareness से Related Post, Latest Financial Reports और Results के Updates के लिए हमे  Twitter, Facebook, Telegram पर फॉलो करें।

Bombay Stock Exchange (BSE)

शेयर एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी अर्थ “हिस्सेदारी” होता है,  जब हमें किसी कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीदने होती है तो हम उसके कुछ शेयर खरीद लेते हैं।

किसी भी कंपनी के शेयर हम शेयर बाजार से ही खरीद सकते हैं। शेयर बाजार में प्रत्येक कंपनी दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड होती है।

शेयर बाजार में उन्हीं कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं जो BSE और NSE पर लिस्टेड है। BSE पर पूरे देश की लगभग 5000 कंपनी लिस्टेड हैं और NSE  पर लगभग 2000 कंपनियां लिस्टेड हैं। कुछ बड़ी कंपनियां; जैसे- Reliance Industries, Tata Consultancy Services (TCS), HDFC, Wipro, Infosys आदि।

India में BSE और NSE के अलावा और भी कई स्टॉक एक्सचेंज है पर वह इतने प्रचलन में नहीं है।

शेयर बाजार से किसी कंपनी के शेयर कैसे खरीदें और बेचें।

शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक डीमेट अकाउंट से खरीदे और बेचे जाते हैं। डीमैट अकाउंट, SEBI (एक स्वायत्त सरकारी संस्था) द्वारा अधिकृत किसी स्टॉक ब्रोकर के पास खोला जाता है।

Stock Brokers और Demat Account क्या होता है?

Stock Broker

शेयर बाजार से किसी भी कंपनी के शेयर हम सीधे BSE और NSE से नहीं खरीद सकते इसके लिए हमें एक स्टॉक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है जो SEBI द्वारा अधिकृत हो।

इन स्टॉक ब्रोकर्स के पास Demat और Trading Account खोला जाता है। Demat और Trading Account से ही शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयर खरीदे या बेच सकते हैं।

स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं:

  • Full Service Brokers
  • Discount Brokers

Full Service Brokers: फुल सर्विस ब्रोकर Investment, Market Analysis, Stocks Recos, Portfolio Management की Services देते हैं। यह Demat + Trading + Bank Account की सुविधा देते हैं। इनकी Services Fees और Annual maintenance charges, Discount brokers से ज्यादा होते हैं।

  • HDFC Securities
  • ICICI securities
  • Kotak Securities

यह कुछ प्रमुख फुल सर्विस ब्रोकर हैं।

Discount Brokers: डिस्काउंट ब्रोकर सिर्फ Demat और Trading Account की सुविधा देते हैं। Bank Account अलग से खुलाना पड़ता है। यह स्टॉक ब्रोकर की सबसे बढ़िया Category है इसमें ब्रोकर कोई Stock Recos,Personal Investment, Portfolio Management की सुविधा नहीं देता है यह सब आपको खुद ही करना पड़ता है इसीलिए इन की Fees और Charges कम होते हैं।

कुछ Discount Brokers के List निम्नलिखित है:

  • Zerodha 
  • Upstox
  • Angel broking

Demat account

जिस प्रकार पैसों को बैंक में रखा जाता है उसी प्रकार कंपनियों के Stocks को Demat account  में रखा जाता है।

शेयर बाजार में stocks खरीदने या बेचने के लिए trading account से पैसे दिए और लिए जाते हैं। Trading Account, Demat Account  से linked रहता है।

Trading Account में पैसों को भेजने या निकालने के लिए एक Bank Account लगाते हैं।

Conclusion

शेयर बाजार में किसी कंपनी के stocks खरीदने के लिए सबसे पहले किसी stock broker के पास अपना demat account और trading account खुलाते हैं। इसके बाद Demat और Trading Account से Bank account linked करते हैं।

बैंक अकाउंट से पैसे trading account में भेजे जाते हैं। trading account  से stocks को खरीदा जाता है। stocks खरीद जाने के बाद डीमेट अकाउंट में आ जाते हैं।

इस आर्टिकल में मैंने इस Stock Market  के बारे में और उससे शेयर खरीदने की प्रोसेस के बारे में बताया है अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें।

इसी प्रकार के दूसरे Stock Market, Banking, Business News और Finance related आर्टिकल्स के Updates के लिए हमें Twitter, Facebook, Instagram पर Follow करें।