how to invest share market in indiaशेयर बाजार में पैसे कैसे लगाएं, शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं यह सभी प्रश्न एक नए निवेशक के दिमाग में रहते हैं।

शेयर बाजार ऐसी जगह है जहाँ पैसे कमाने के लिए किसी डिग्री डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती है। शेयर बाजार से एक आम आदमी से लेकर एक विद्वान इन्वेस्टर तक सभी पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें ऐसा नहीं है कि डिग्री वाले या प्रोफेशनल ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और एक साधारण व्यक्ति कम पैसे कमा सकता है। शेयर मार्किट में पैसे कमाने के लिए व्यक्ति के पास धैर्य और कॉमन सेंस होना चाहिए।

शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए किसी राकेट साइंस की जरूरत नहीं पड़ती इसके लिए व्यक्ति में इंटीग्रिटी लॉन्ग टर्म का निवेश और अच्छी कंपनियों की समझ होनी चाहिए। 

सदी के सबसे महान निवेशक वारेन बुफे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा,”यदि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कैलकुलस और अलजेब्रा की जरूरत पड़ती तो शायद में अखबार बाटने का काम ही बेहतर समझता।”

शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए कुछ नियमों को ध्यान में रखना चाहिए 

  1. शेयर बाजार को कभी भी जुएं (Gambling) की तरह न लें।
  2. ट्रेडिंग करने की बजाय इन्वेस्टिंग को चुने। 
  3. कभी भी अपनी जमा रकम को घटने ना दे। 
  4. ऊचें ऊचें मुनाफा का लालच देने वाली स्कीमों से बचे। जैसे – 25 दिन में पैसा डबल या किसी और प्रकार की लुभावनी स्कीम। 
  5. शेयर बाजार से पैसे कमाने का एक ही राज़ है – लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग

इन सबके बाद अब सीखतें हैं की शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहला स्टेप क्या है?

स्टेप 1 अपना निवेश खाता (डीमैट और ट्रेडिंग अकॉउंट) खोलें

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक डीमैट+ट्रेडिंग अकाउंट खोला जाता है।

डीमैट अकाउंट उसे कहते हैं जिसमे किसी कंपनी के स्टॉक या शेयर को रखा जाता है और ट्रेडिंग अकाउंट उसे कहते हैं जिसके द्वारा शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने के लिए पैसों का भुगतान किया या लिया जाता है।

आजकल ये दोनों अकाउंट एक साथ ही कंबाइंड रूप में खोलें जाते हैं। डीमैट अकाउंट शेयर बाजार में रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास खोला जाता है। इंडिया में दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर हैं –

  1. फुल सर्विस ब्रोकर 
  2. डिस्काउंट ब्रोकर 

इन्वेस्टिंग के लिए दोनों में से किसी को भी चुना जा सकता है। फूल सर्विस ब्रोकर ज्यादा चार्ज और फीस लगाते हैं जबकि डिस्काउंट ब्रोकर जैसे – ज़ेरोधा, अपस्टोक्स, एंजेल ब्रोकिंग नाम मात्र की ही फीस और चार्जेज लगाते हैं। 

नए निवेशकों को शुरुआत डिस्काउंट ब्रोकर के साथ करनी चाहिए।

शेयर बाजार में बहुत से अच्छे डिस्काउंट ब्रोकर हैं लेकिन मुझे पर्सनली Upstox की सर्विसेज बेहतर लगती हैं। 

Upstox में अकाउंट खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें।

स्टेप 2 शुरुआत हमेशा एक कंपनी के साथ करनी चाहिए

डीमैट अकाउंट खुल जाने के बाद अक्सर ऐसा होता है की नए निवेशक अपने पहले एक हज़ार रूपए या कुछ पूँजी को 20 अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स में लगा देते हैं, जो कहीं न कहीं शेयर बाजार में सट्टेबाज़ी की और ले जाता है।

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पहले हमेशा किसी एक कंपनी को ही चुनना चाहिए। इससे फायदा ये होता है की आप उस कंपनी को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। वह क्या बिज़नेस करती है, क्या बेचती है, क्या बनाती है, कैसे पैसे कमाती है, उस कंपनी के फ्यूचर प्लान क्या है, क्या यह कंपनी आगे सर्वाइव कर पाएगी या नहीं ऐसी बहुत सी चीज़े आप सीखने लग जाएंगे जो एक अच्छे सफल निवेशक में होती है। 

शेयर बाजार ऐसी जगह नहीं है जहां से आप पहले ही दिन से हज़ारों या लाखों कमाने लगेंगे। इससे पैसे कमाने के लिए लंग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग करना ही एकमात्र स्थायी तरीका है।

स्टेप 3 लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग

जब आप एक अच्छी कंपनी को चुन लेते हैं जो लॉन्ग टर्म में ग्रोथ करे, तब आप उसमे अपने उतने ही पैसे निवेश करें जितने पैसों का जोखिम उठा सकतें हैं। कभी भी लोन लेकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिये। 

इस निवेश को कम से कम 10+ सालों तक निवेशित रखें जिससे शेयर बाजार से आप वेल्थ बना पाएं और कम्पाउंडिंग का मैजिक देख सकें।

जब आपके पास अच्छी कंपनियों को चुनने का अच्छा अनुभव हो जाए तब आप अपने पोर्टफोलियो में दो या अधिक कंपनियों को रख सकतें हैं। 

लॉन्ग टर्म वैल्यू इन्वेस्टिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण किताबों जिन्हे सफल शेयर बाजार के दिग्गजों द्वारा लिखा गया है, को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Also read – 6 Best Value Investing Books for Investors : वैल्यू इन्वेस्टिंग से सम्बंधित 6 किताबें जो प्रत्येक इन्वेस्टर को पढ़नी चाहिए।

उम्मीद है यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी यदि किसी भी प्रकार का कोई सवाल या डाउट है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इन किताबों को उनके पढ़ने के क्रम में दे रहा हु लेकिन फिर भी आप इन में से किसी भी किताब को पहले या बाद में पढ़ सकते हैं क्यूंकि सबका मूलमंत्र एक ही है बस तरीका थोड़ा डिफरेंट हैं।

#1 The Intelligent Investor – The Definitive Book on Value Investingintelligent investor

बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गयी यह किताब इन्वेस्टिंग की दुनिया में बाइबिल मानी जाती है। इस बुक में बेंजामिन ग्राहम ने वैल्यू इन्वेस्टिंग के बारे में विस्तार से लिखा है। सदी के सबसे महान इन्वेस्टर वारेन बुफे ने शेयर मार्केट में नए लोगो के लिए  इस बुक को गीता बताया है।

#2 One Up On Wall Street – How To Use What You Already Know To Make Money In The Market

पीटर लिंच द्वारा लिखी गयी यह किताब नए इन्वेस्टर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस किताब में इंडिविजुअल इन्वेस्टिंग के सभी फायदों के बारे में बताया गया है। एक इंडिविजुअल इन्वेस्टर शेयर बाजार से लॉन्ग टर्म म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर के मुकाबले अच्छी वेल्थ बना सकता है। 

पीटर लिंच ने भी एक म्यूच्यूअल फण्ड (Magellan mutual fund) को 13 सालों तक मैनेज किया। इस किताब में उन्होंने अपने इन्वेस्टिंग से सम्बंधित सभी अनुभवों को उल्लेखित किया है।

#3 Common Stocks and Uncommon Profits and Other Writings

फिलिप फिशर द्वारा लिखी यह किताब ग्रोथ स्टॉक्स को कैसे चुने को लेकर लिखी गयी है। उनका फोकस हमेशा ही ग्रोथ स्टॉक्स पर ही रहा। वे बहुत ही सफल निवेशक थे। वारेन बुफे भी उनसे बहुत प्रभावित थे। वारेन बुफे ने अपने किसी इंटरव्यू में एक बार कहा भी था कि वे 85% ग्रैहम और 15% फिशर हैं। 

फिशर ने कई ग्रोथ स्टॉक्स को खरीदा और अपने पूरे जीवनकाल उसको होल्ड करके रखा जैसे – मोटोरोला का शेयर।

Also read : टॉप परफार्मिंग बैंकिंग स्टॉक्स 2021

#4 Poor Charlie’s Almanack – The Wit and Wisdom of Charles T Munger

पीटर कॉफ़मन द्वारा लिखी गयी इस किताब में चार्ली मुंगेर की सभी इन्वेस्टिंग नीतियों के बारे में विस्तार से लिखा गया है। 

सटीक इन्वेस्टिंग करने के लिए एक अच्छी कंपनी या बिज़नेस कैसे चुने उसके लिए यह सबसे बेस्ट किताब है। इस किताब में बिज़नेस के फंडामेंटल को कैसे देखे उनका विश्लेषण कैसे करें आदि के बारे में बताया गया है। 

#5 A Random Walk down Wall Street: The Time-tested Strategy for Successful Investing

बुर्टोन मल्कीएल द्वारा लिखित इस किताब में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के महत्व को बताया गया है। बुर्टोन मल्कीएल एक अर्थशास्त्री हैं जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग में विश्वास रखते हैं। उनका मानना है कि यदि शेयर बाजार से वेल्थ बनानी है तो उसे कम से कम 10+ साल तक इन्वेस्ट रखो।

#6 Snowball: Warren Buffett and the Business of Life

इस किताब को ऐलिस स्क्रोएडर ने लिखा है। यह किताब वारेन बुफे की जीवनी है। इसमें वारेन बुफे के सभी इन्वेस्टिंग के सिद्धांतों को बताया गया है। वारेन बुफे ने कैसे इन्वेस्टिंग से शेयर बाजार में इतना बड़ा साम्राज्य बनाया इसके सभी पहलुओं को इस किताब में बताया गया है। 

जो इन्वेस्टर कपंडिंग के मैजिक को समझना चाहते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट किताब है।

यदि इन बुक्स को आप खरीदना चाहते हैं तो उस बुक के टाइटल या इमेज पर क्लिक करके या नीचे दी गयी लिंक्स से खरीद सकते हैं।

  1. The Intelligent Investor – The Definitive Book on Value Investing
  2. One Up On Wall Street – How To Use What You Already Know To Make Money In The Market
  3. Common Stocks and Uncommon Profits and Other Writings
  4. Poor Charlie’s Almanack – The Wit and Wisdom of Charles T Munger
  5. A Random Walk down Wall Street: The Time-tested Strategy for Successful Investing
  6. Snowball: Warren Buffett and the Business of Life

कोस्पी शेयर मार्केट

कोस्पी शेयर बाजार इंडेक्स क्या है: KOSPI, कोरिया एक्सचेंज का इंडेक्स है जिसमे कोरियाई शेयर बाजार के सभी कंपनियों के स्टॉक सम्मलित है। इसमें सैमसंग, हुंडई, किआ जैसी बड़ी कंपनियां लिस्टेड हैं। इसमें लिस्टेड कंपनियों के शेयर प्राइस कोरिया की मुद्रा वोन (₩, won) में होते हैं। 

KOSPI  इंडेक्स का मार्किट कैपिटलाइजेशन ₩2,254 trillion (July 2021) है।

यह भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स निफ़्टी की तरह है। 

जिस प्रकार सेंसेक्स को सेंसेक्स 30, जिसमे देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियां, सेंसेक्स 100 जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं और निफ़्टी को निफ़्टी 50 जिसमे देश की 50 सबसे बड़ी कंपनियां, निफ़्टी 100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां आतीं हैं आदि में बांटा गया ठीक उसी प्रकार KOSPI  इंडेक्स को भी KOSPI  100, जिसमे देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां, KOSPI  500, जिसमे देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियां आती हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स का इतिहास और परफॉरमेंस

कोरियाई शेयर बाजार में KOSPI  इंडेक्स को वर्ष 1980 में घोषित किया था। इस इंडेक्स की बेस वैल्यू 100 अंकों से निर्धारित की गयी जिसका मतलब यह है कि शेयर बाजार में यह पहली बार 100 अंकों पर खुला था।

कॉपी इंडेक्स ने मार्च 1989 में 1000 अंकों के स्तर को पहली बार छुआ। जुलाई 2007 में कॉपी इंडेक्स 200 के स्तर पर पहुंच गया। जनवरी 2021 में इसने 3000 के स्तर को पार किया। 

वर्तमान में यह 3,017.73, (+11.32) (0.38%) 17 Dec, 6:03 pm GMT+9 अंकों पर ट्रेड कर करा है। 

KOSPI  इंडेक्स में सैमसंग, हुंडई, किआ, एल जी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर लिस्टेड हैं।

कोस्पी शेयर बाजार के इंडेक्स में निवेश कैसे करें?

भारत से कोरियाई शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले विदेशी निवेशक जो कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करना चाहते हैं, उन्हें निवेश पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपने वास्तविक नाम के तहत वित्तीय पर्यवेक्षी सेवा (एफएसएस) के साथ पंजीकरण करना आवश्यक है। उसके बाद,

कोरियाई प्रतिभूति बाजार में निवेश करने के लिए, एक विदेशी नागरिक को स्टॉक ट्रेडिंग या बॉन्ड ट्रेडिंग के लिए एक खाता खोलना आवश्यक है।

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

सभी कागज़ी  के बाद भारत से कोरियाई शेयर बाजार में निवेश किया जा सकता है।

अधिक जानकारी  के लिए बैंक ऑफ़ कोरिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने  यहाँ क्लिक करें https://www.bok.or.kr/eng/main/contents.do?menuNo=400192

Tag: कोस्पी, कोप्सी शेयर बाजार,कोप्सी मार्केट, कोप्सी शेयर मार्केट

Share market timing in india | nse market timing | share market open today

Share market timing in india: यदि आप share market timing in india, nse market timing, share market open today जैसे प्रश्नो के जवाब जानना चाहते हैं तो बने रहिये। यहाँ सभी प्रश्नो share market timing in india, nse market timing, share market open today के जवाब देंगें।

India में share market timing in india सुबह 9:15 AM पर खुलता है। इस टाइम को Opening Bell भी कहते हैं। सुबह सवा नौ पर दोनों स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE खुल जाते हैं। सुबह 09:15 पर nse और bse दोनो में कंपनियों के शेयर प्राइस fluctuate होने लगते हैं यानी उनकी कीमत घटने बढ़ने लगती है।

यहां एक important fact यह भी है की सुबह 09:15 से सुबह 09:30 तक हम nse और bse से किसी कंपनी के शेयर तुरंत नही खरीद सकते सभी प्रकार के order और position सुबह 09:30 के बाद ही execute होता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है की SEBI के नियमानुसार दोनों एक्सचेंज हाउसेज nse और bse की share market timing in india एक ही है। अर्थात् दोनो एक ही टाइम सुबह सवा नौ पर खुलते है और एक साथ ही शाम को बंद होते हैं।

अब हम बताने जा रहे है की

share market timing in india, nse market timing, share market open today शेयर बाजार के बंद होने का समय।

शेयर बाजार शाम को 3:30 PM पर बंद होती है। इस टाइम को closing bell भी कहते हैं।लेकिन शेयर की खरीदी और बिक्री 3:15 PM पर ही बंद हो जाती है। 3:15 PM से 3:30 PM का time settlement period होता है।

उम्मीद है आपको share market timing in india, nse market timing, share market open today का जवाब मिल गया होगा।

यह भी पढ़े – जाने Banking Shares/Stocks, जिन्होंने निवेशकों के पैसे 2021 में ही किया दोगुना।

Stock Market की news और जानकारी के लिए Twitter, facebook और Telegram पर फॉलो करें। 

medplus ipo gmp

Medplus Health IPO: मेडप्लस देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनी है। कंपनी निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को अपना आईपीओ लाएगी। यह आईपीओ 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 780 से 796 रुपए प्रति शेयर होगा। आईपीओ के 1 लॉट में 18 शेयर्स होंगे। जिसकी कीमत 14040 से 14328 रूपए के बीच होगी। 

आम निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ के लिए कम से कम 14040 रुपए निवेश करने होंगे। 

आईपीओ से संबंधित कुछ तथ्य 

Medplus Health IPO Details

Security Type Equity
Symbol MEDPLUS
Issue Period 13 Dec 2021 to 15 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 1,79,33,981
Price Band 780.00-796.00
Face Value 1.00
Market Lot 18
Minimum Bid Quantity 18
Book Running Lead Manager 1) AXIS CAPITAL LIMITED

2) Credit Suisse Securities(India) Private Ltd

3) Edelweiss Financial Services Limited

4) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank Axis Bank Limited

 

कंपनी इस आईपीओ से लगभग 1398 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी फ्रेश इश्यू में 600 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। शेष 798 करोड़ के शेयर्स ऑफर फॉर सेल्स में जारी किए जाएंगे।

इस कंपनी के प्रमोटर्स Gangadi Madhukar Reddy व अन्य इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर हैं।

कंपनी फार्मेसी से संबंधित उत्पाद बनाती है। देश में इसके 2000 से भी अधिक स्टोर्स तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि में हैं।

Medplus के फाइनेंशियल की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2021 में 63 करोड़ रुपए का जबरजस्त प्रॉफिट बुक किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2020 में 1.79 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 3069 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 2870 करोड़ था।

Medplus IPO GMP: जीएमपी आईपीओ खुलने के बाद बैकेन्ड में चल रही आईपीओ के एक शेयर की प्राइस होती है। इस आईपीओ की जीएमपी के लिए पोस्ट को फॉलो करते रहें। यहां यह सूचना आईपीओ खुलने के तुरंत बाद से ही लाइव अपडेट की जाएगी।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

इसी प्रकार लेटेस्ट और अपकमिंग आईपीओ के लाइव अपडेट्स के लिए  Twitter पर हमें फॉलो करें।

market-morning

ओपनिंग बेल में मार्केट इंडेक्स

शेयर बाज़ार आज सुबह लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर खुला। आज ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17524 अंकों के साथ लगभग 0.3% की बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58831 अंकों पर लगभग 0.3% की बढ़त के साथ खुला।

ओपनिंग बेल में शेयर्स

आज सुबह मार्केट खुलने के दौरान दोनों इंडेक्स में बैंकिंग और टेक कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर गिरावट के साथ खुले। दोनों इंडेक्स में लार्सन और टर्बो, रिलायंस, एशियन पेंट, अडाणीपोर्ट के शेयर्स हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले जबकि टाइटन, HDFC बैंक, TCS, HCLTECH के शेयर्स लाल निशान के पर गिरावट के साथ खुले।

निफ़्टी में हरे निशान पर खुले शेयर्स

निफ़्टी 50 में सुबह ओपनिंग बेल में 20 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। मार्केट खुलते ही निफ़्टी 50 में  LT, ASIANPAINT, RELIANCE, ADANIPORT, UPL, BPCL, BAJAJFINANCE के शेयर्स का दबदबा रहा। 

निफ़्टी में लाल निशान पर खुले शेयर्स

सुबह ओपनिंग बेल में 30 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। निफ़्टी 50 में आज सुबह ट्रेडिंग सेशन में HDFCBANK, TITAN, DIVISLAB, KOTAKBANK, NESTLEIND, HCLTECH, TCS के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले शेयर्स

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 11 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में LT, ASIANPAINT, RELIANCE, BAJAFINACE, M&M, DRREDDY के शेयर्स अच्छी बढ़त के साथ दबदबा रहा।

सेंसेक्स में लाल निशान पर खुले शेयर्स 

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 19 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में TITAN, HDFCBANK, KOTAKBANK, NESTLEIND के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी प्रकार के स्टॉक मार्किट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

बुधवार को हुए केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में  2 अहम फैसले लिए गए। इनमें केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी मिलना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 2024 तक के लिए बढ़ाना शामिल है। 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 तक मंजूर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को 1966 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा ‘इंदिरा आवास योजना’ के नाम से लांच किया गया था। इस योजना में बेघर लोगों को आवास प्रदान किया जाता है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 2 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता सरकार के द्वारा दी जाती है। 

वर्ष 2015 में नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना का दोबारा जीर्णोद्धार किया और 2022 तक सभी के लिए घर देने का लक्ष्य रखा, साथ ही इसका नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना’ कर दिया गया।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नवंबर 2021 तक लगभग 1.65 करोड़ आवास पूरे किये गए हैं। आज हुई मीटिंग में इस योजना के तहत 2024 तक 2.95 करोड़ पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा गया है। 

अभी तक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 1.44 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आज हुई बैठक में इस योजना के लिए 2.17 करोड रुपये से अधिक की मंजूरी दी गयी।

केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी मिली

आज हुई मीटिंग में केन-बेतवा लिंक परियोना को मंजूरी दी गयी। इस परियोजना में केन और बेतवा नदियों को जोड़ा जाएगा। इसे 44,605 करोड़ की लगत से पूरा किया जाएगा। यह परियोजना अगले 8 सालों में पूरी की जायेगी।

यह भी पढ़े – प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना। अब केंद्र सरकार हर महीने देगी 3000 रूपए की पेंशन | जानें कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ।

Latest Financial Updates के लिए हमें  Twitter और  Telegram पर Follow करें। 

closing bell

ओपनिंग बेल

शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी सुबह लगभग 1% की बढ़त के साथ खुला। ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17315 अंक पर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58158 अंकों पर हरे निशान पर खुले। दोनों मार्केट इन्डेक्स लगभग एक फीसद की बढ़त के साथ खुले।

आज मार्केट इन्डेक्स का उच्चतम स्तर

दिन में 3:00 PM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने उच्चतम शिखर पर थे। निफ़्टी ने आज 17484 अंक के उच्चतम शिखर को छुआ, जो अपने ओपनिंग से करीबन 169 अंक ऊपर था। सेंसेक्स भी आज 58702 अंक के उच्चतम स्तर पर पंहुचा, जो अपने ओपनिंग से 544 अंक ऊपर था। 

आज मार्केट इन्डेक्स का निम्नतम स्तर

दिन में 10:00 AM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने निम्नतम स्तर पर थे। निफ्टी ने अपने ओपनिंग से  7 अंक नीचे गिरकर दिन का निम्नतम स्तर 17308 अंकों पर बनाया। वहीँ सेंसेक्स ने भी लगभग इसी समय अपने ओपनिंग से 36 अंक नीचे गिरकर 58122 अंकों पर दिन का निम्नतम स्तर बनाया।

क्लोजिंग बेल

मार्केट में क्लोजिंग बेल के दौरान निफ़्टी  293 अंको की बढ़त के साथ 17469 (+1.71%) अंक पर हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1016 अंकों की बढ़त के साथ 58649 (+1.76%) पर हरे निशान पर बंद हुआ। 

क्लोजिंग बेल में शेयर्स का हाल

क्लोजिंग बेल में निफ़्टी 50 में आज भी 45 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए जबकि 5 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। 

सेंसेक्स 30 में क्लोजिंग बेल के दौरान 28  कंपनियों के शेयर्स बढ़त पर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 2 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।  

निफ़्टी 50 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में आज सुबह से ही बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा, हालाँकि आज टेक कंपनियों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। आज पूरे इंडेक्स को सबसे ज्यादा कवर इन्ही शेयर्स ने किया।

निफ़्टी 50 में टॉप गेनर्स रहे 5 शेयर्स

  1. BAJAJFINANCE (+3.62%)
  2. MARUTI (+3.19%)
  3. HINDALCO (+3.14%)
  4. SBIN (+2.92%)
  5. BAJAJFINSV (+2.87%)

निफ़्टी 50 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में फार्मा और इन्सुरेंस शेयर्स सुबह से ही कमजोरी के साथ चल रहे थे। इसके साथ ही कुछ बैंकिंग शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली। IOC का शेयर आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। 

निफ़्टी 50 में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स 

  1. HDFCLIFE (-1.17%)
  2. KOTAKBANK (-0.78%)
  3. POWERGRID (-0.34%)
  4. DIVISLAB (-0.32%)
  5. IOC (-0.08%)

सेंसेक्स 30 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में भी आज सुबह से बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा।

सेंसेक्स 30 में रहे टॉप गेनर्स शेयर्स 

  1. BAJAJFINANCE (+3.67%)
  2. MARUTI (+3.48%)
  3. SBIN (+3.11%)
  4. BAJAJFINSV (+3.01%)
  5. ASIANPAINT (+2.57%)

सेंसेक्स 30 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में आज पॉवरग्रिड और कोटकबैंक के शेयर ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स

  1. KOTAKBANK (-0.85%)
  2. POWERGRID (-0.49%)

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी तरह के मार्केट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।