What is Option Trading in the Stock Market?

Introduction to Option Trading

Option trading in the stock market is a powerful financial tool that allows investors to buy or sell the right, but not the obligation, to purchase or sell a specific asset at a predetermined price before a certain date. Unlike regular stock trading, where investors simply buy or sell shares, option trading provides a more complex yet flexible method of managing investments and speculating on market movements.

Options have become an integral part of modern financial markets, offering opportunities for both hedging and speculative strategies. The concept of options has evolved significantly, with roots tracing back to ancient markets, though the modern system was formalized with the establishment of option exchanges in the 20th century.

Complexity for Beginners

The complexity of option trading, with its various strategies and terminologies, can be daunting for beginners. Understanding the intricacies of options requires a significant learning curve.

Higher Risk Compared to Stocks

Options are inherently riskier than stocks due to their time-bound nature and potential for total loss of investment. This higher risk level can lead to greater losses if not managed properly.

Costs Involved (Commissions and Fees)

Trading options involves costs beyond the premium, including commissions and fees charged by brokers. These costs can eat into profits and must be considered when evaluating potential trades.

How to Get Started with Option Trading

Opening an Options Trading Account

To start trading options, you’ll need to open an account with a brokerage that offers options trading. It’s crucial to choose a brokerage with the right tools, resources, and support for your trading level.

Understanding Your Risk Tolerance

Before diving into options, assess your risk tolerance. Options can be volatile, and understanding your comfort level with risk will help in choosing the appropriate strategies.

Choose the right broker :-

Dhan- https://join.dhan.co/?invite=BWUGF26384

Fyres –https://signup.fyers.in/?utm-source=Customer-Referral&utm-medium=YM15127

Share market timing in india | nse market timing | share market open today

Share market timing in india: यदि आप share market timing in india, nse market timing, share market open today जैसे प्रश्नो के जवाब जानना चाहते हैं तो बने रहिये। यहाँ सभी प्रश्नो share market timing in india, nse market timing, share market open today के जवाब देंगें।

India में share market timing in india सुबह 9:15 AM पर खुलता है। इस टाइम को Opening Bell भी कहते हैं। सुबह सवा नौ पर दोनों स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE खुल जाते हैं। सुबह 09:15 पर nse और bse दोनो में कंपनियों के शेयर प्राइस fluctuate होने लगते हैं यानी उनकी कीमत घटने बढ़ने लगती है।

यहां एक important fact यह भी है की सुबह 09:15 से सुबह 09:30 तक हम nse और bse से किसी कंपनी के शेयर तुरंत नही खरीद सकते सभी प्रकार के order और position सुबह 09:30 के बाद ही execute होता है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है की SEBI के नियमानुसार दोनों एक्सचेंज हाउसेज nse और bse की share market timing in india एक ही है। अर्थात् दोनो एक ही टाइम सुबह सवा नौ पर खुलते है और एक साथ ही शाम को बंद होते हैं।

अब हम बताने जा रहे है की

share market timing in india, nse market timing, share market open today शेयर बाजार के बंद होने का समय।

शेयर बाजार शाम को 3:30 PM पर बंद होती है। इस टाइम को closing bell भी कहते हैं।लेकिन शेयर की खरीदी और बिक्री 3:15 PM पर ही बंद हो जाती है। 3:15 PM से 3:30 PM का time settlement period होता है।

उम्मीद है आपको share market timing in india, nse market timing, share market open today का जवाब मिल गया होगा।

यह भी पढ़े – जाने Banking Shares/Stocks, जिन्होंने निवेशकों के पैसे 2021 में ही किया दोगुना।

Stock Market की news और जानकारी के लिए Twitter, facebook और Telegram पर फॉलो करें। 

medplus ipo gmp

Medplus Health IPO: मेडप्लस देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनी है। कंपनी निवेशकों के लिए 13 दिसंबर को अपना आईपीओ लाएगी। यह आईपीओ 15 दिसंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। यह 780 से 796 रुपए प्रति शेयर होगा। आईपीओ के 1 लॉट में 18 शेयर्स होंगे। जिसकी कीमत 14040 से 14328 रूपए के बीच होगी। 

आम निवेशकों को इस कंपनी के आईपीओ के लिए कम से कम 14040 रुपए निवेश करने होंगे। 

आईपीओ से संबंधित कुछ तथ्य 

Medplus Health IPO Details

Security Type Equity
Symbol MEDPLUS
Issue Period 13 Dec 2021 to 15 Dec 2021
Issue Size – No. of Shares 1,79,33,981
Price Band 780.00-796.00
Face Value 1.00
Market Lot 18
Minimum Bid Quantity 18
Book Running Lead Manager 1) AXIS CAPITAL LIMITED

2) Credit Suisse Securities(India) Private Ltd

3) Edelweiss Financial Services Limited

4) Nomura Financial Advisory and Securities (India) Private Limited

Registrar KFin Technologies Private Limited (formerly known as Karvy Fintech Private Limited)
Sponsor Bank Axis Bank Limited

 

कंपनी इस आईपीओ से लगभग 1398 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी फ्रेश इश्यू में 600 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी। शेष 798 करोड़ के शेयर्स ऑफर फॉर सेल्स में जारी किए जाएंगे।

इस कंपनी के प्रमोटर्स Gangadi Madhukar Reddy व अन्य इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर हैं।

कंपनी फार्मेसी से संबंधित उत्पाद बनाती है। देश में इसके 2000 से भी अधिक स्टोर्स तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि में हैं।

Medplus के फाइनेंशियल की बात करें तो इसने वित्त वर्ष 2021 में 63 करोड़ रुपए का जबरजस्त प्रॉफिट बुक किया है जो पिछले वित्त वर्ष 2020 में 1.79 करोड़ था।

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 3069 करोड़ रुपए हुआ जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 2870 करोड़ था।

Medplus IPO GMP: जीएमपी आईपीओ खुलने के बाद बैकेन्ड में चल रही आईपीओ के एक शेयर की प्राइस होती है। इस आईपीओ की जीएमपी के लिए पोस्ट को फॉलो करते रहें। यहां यह सूचना आईपीओ खुलने के तुरंत बाद से ही लाइव अपडेट की जाएगी।

यह भी पढ़े – Shriram Properties IPO | Latest Upcoming IPO | रियल एस्टेट डेवलॅपमेंट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 8 दिसंबर को लाएगी अपना आईपीओ | जाने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

इसी प्रकार लेटेस्ट और अपकमिंग आईपीओ के लाइव अपडेट्स के लिए  Twitter पर हमें फॉलो करें।

market-morning

ओपनिंग बेल में मार्केट इंडेक्स

शेयर बाज़ार आज सुबह लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर खुला। आज ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17524 अंकों के साथ लगभग 0.3% की बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58831 अंकों पर लगभग 0.3% की बढ़त के साथ खुला।

ओपनिंग बेल में शेयर्स

आज सुबह मार्केट खुलने के दौरान दोनों इंडेक्स में बैंकिंग और टेक कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर गिरावट के साथ खुले। दोनों इंडेक्स में लार्सन और टर्बो, रिलायंस, एशियन पेंट, अडाणीपोर्ट के शेयर्स हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले जबकि टाइटन, HDFC बैंक, TCS, HCLTECH के शेयर्स लाल निशान के पर गिरावट के साथ खुले।

निफ़्टी में हरे निशान पर खुले शेयर्स

निफ़्टी 50 में सुबह ओपनिंग बेल में 20 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। मार्केट खुलते ही निफ़्टी 50 में  LT, ASIANPAINT, RELIANCE, ADANIPORT, UPL, BPCL, BAJAJFINANCE के शेयर्स का दबदबा रहा। 

निफ़्टी में लाल निशान पर खुले शेयर्स

सुबह ओपनिंग बेल में 30 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। निफ़्टी 50 में आज सुबह ट्रेडिंग सेशन में HDFCBANK, TITAN, DIVISLAB, KOTAKBANK, NESTLEIND, HCLTECH, TCS के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले शेयर्स

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 11 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में LT, ASIANPAINT, RELIANCE, BAJAFINACE, M&M, DRREDDY के शेयर्स अच्छी बढ़त के साथ दबदबा रहा।

सेंसेक्स में लाल निशान पर खुले शेयर्स 

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 19 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में TITAN, HDFCBANK, KOTAKBANK, NESTLEIND के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी प्रकार के स्टॉक मार्किट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

closing bell

ओपनिंग बेल

शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी सुबह लगभग 1% की बढ़त के साथ खुला। ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17315 अंक पर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58158 अंकों पर हरे निशान पर खुले। दोनों मार्केट इन्डेक्स लगभग एक फीसद की बढ़त के साथ खुले।

आज मार्केट इन्डेक्स का उच्चतम स्तर

दिन में 3:00 PM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने उच्चतम शिखर पर थे। निफ़्टी ने आज 17484 अंक के उच्चतम शिखर को छुआ, जो अपने ओपनिंग से करीबन 169 अंक ऊपर था। सेंसेक्स भी आज 58702 अंक के उच्चतम स्तर पर पंहुचा, जो अपने ओपनिंग से 544 अंक ऊपर था। 

आज मार्केट इन्डेक्स का निम्नतम स्तर

दिन में 10:00 AM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने निम्नतम स्तर पर थे। निफ्टी ने अपने ओपनिंग से  7 अंक नीचे गिरकर दिन का निम्नतम स्तर 17308 अंकों पर बनाया। वहीँ सेंसेक्स ने भी लगभग इसी समय अपने ओपनिंग से 36 अंक नीचे गिरकर 58122 अंकों पर दिन का निम्नतम स्तर बनाया।

क्लोजिंग बेल

मार्केट में क्लोजिंग बेल के दौरान निफ़्टी  293 अंको की बढ़त के साथ 17469 (+1.71%) अंक पर हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1016 अंकों की बढ़त के साथ 58649 (+1.76%) पर हरे निशान पर बंद हुआ। 

क्लोजिंग बेल में शेयर्स का हाल

क्लोजिंग बेल में निफ़्टी 50 में आज भी 45 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए जबकि 5 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। 

सेंसेक्स 30 में क्लोजिंग बेल के दौरान 28  कंपनियों के शेयर्स बढ़त पर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 2 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।  

निफ़्टी 50 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में आज सुबह से ही बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा, हालाँकि आज टेक कंपनियों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। आज पूरे इंडेक्स को सबसे ज्यादा कवर इन्ही शेयर्स ने किया।

निफ़्टी 50 में टॉप गेनर्स रहे 5 शेयर्स

  1. BAJAJFINANCE (+3.62%)
  2. MARUTI (+3.19%)
  3. HINDALCO (+3.14%)
  4. SBIN (+2.92%)
  5. BAJAJFINSV (+2.87%)

निफ़्टी 50 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में फार्मा और इन्सुरेंस शेयर्स सुबह से ही कमजोरी के साथ चल रहे थे। इसके साथ ही कुछ बैंकिंग शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली। IOC का शेयर आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। 

निफ़्टी 50 में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स 

  1. HDFCLIFE (-1.17%)
  2. KOTAKBANK (-0.78%)
  3. POWERGRID (-0.34%)
  4. DIVISLAB (-0.32%)
  5. IOC (-0.08%)

सेंसेक्स 30 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में भी आज सुबह से बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा।

सेंसेक्स 30 में रहे टॉप गेनर्स शेयर्स 

  1. BAJAJFINANCE (+3.67%)
  2. MARUTI (+3.48%)
  3. SBIN (+3.11%)
  4. BAJAJFINSV (+3.01%)
  5. ASIANPAINT (+2.57%)

सेंसेक्स 30 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में आज पॉवरग्रिड और कोटकबैंक के शेयर ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स

  1. KOTAKBANK (-0.85%)
  2. POWERGRID (-0.49%)

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी तरह के मार्केट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।