market-morning

ओपनिंग बेल में मार्केट इंडेक्स

शेयर बाज़ार आज सुबह लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर खुला। आज ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17524 अंकों के साथ लगभग 0.3% की बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58831 अंकों पर लगभग 0.3% की बढ़त के साथ खुला।

ओपनिंग बेल में शेयर्स

आज सुबह मार्केट खुलने के दौरान दोनों इंडेक्स में बैंकिंग और टेक कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर गिरावट के साथ खुले। दोनों इंडेक्स में लार्सन और टर्बो, रिलायंस, एशियन पेंट, अडाणीपोर्ट के शेयर्स हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले जबकि टाइटन, HDFC बैंक, TCS, HCLTECH के शेयर्स लाल निशान के पर गिरावट के साथ खुले।

निफ़्टी में हरे निशान पर खुले शेयर्स

निफ़्टी 50 में सुबह ओपनिंग बेल में 20 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। मार्केट खुलते ही निफ़्टी 50 में  LT, ASIANPAINT, RELIANCE, ADANIPORT, UPL, BPCL, BAJAJFINANCE के शेयर्स का दबदबा रहा। 

निफ़्टी में लाल निशान पर खुले शेयर्स

सुबह ओपनिंग बेल में 30 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। निफ़्टी 50 में आज सुबह ट्रेडिंग सेशन में HDFCBANK, TITAN, DIVISLAB, KOTAKBANK, NESTLEIND, HCLTECH, TCS के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले शेयर्स

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 11 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में LT, ASIANPAINT, RELIANCE, BAJAFINACE, M&M, DRREDDY के शेयर्स अच्छी बढ़त के साथ दबदबा रहा।

सेंसेक्स में लाल निशान पर खुले शेयर्स 

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 19 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में TITAN, HDFCBANK, KOTAKBANK, NESTLEIND के शेयर्स लाल निशान पर सबसे अधिक गिरावट के साथ खुले। 

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी प्रकार के स्टॉक मार्किट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

closing bell

ओपनिंग बेल

शेयर बाजार आज दूसरे दिन भी सुबह लगभग 1% की बढ़त के साथ खुला। ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17315 अंक पर और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 58158 अंकों पर हरे निशान पर खुले। दोनों मार्केट इन्डेक्स लगभग एक फीसद की बढ़त के साथ खुले।

आज मार्केट इन्डेक्स का उच्चतम स्तर

दिन में 3:00 PM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने उच्चतम शिखर पर थे। निफ़्टी ने आज 17484 अंक के उच्चतम शिखर को छुआ, जो अपने ओपनिंग से करीबन 169 अंक ऊपर था। सेंसेक्स भी आज 58702 अंक के उच्चतम स्तर पर पंहुचा, जो अपने ओपनिंग से 544 अंक ऊपर था। 

आज मार्केट इन्डेक्स का निम्नतम स्तर

दिन में 10:00 AM के लगभग दोनों इंडेक्स अपने निम्नतम स्तर पर थे। निफ्टी ने अपने ओपनिंग से  7 अंक नीचे गिरकर दिन का निम्नतम स्तर 17308 अंकों पर बनाया। वहीँ सेंसेक्स ने भी लगभग इसी समय अपने ओपनिंग से 36 अंक नीचे गिरकर 58122 अंकों पर दिन का निम्नतम स्तर बनाया।

क्लोजिंग बेल

मार्केट में क्लोजिंग बेल के दौरान निफ़्टी  293 अंको की बढ़त के साथ 17469 (+1.71%) अंक पर हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 1016 अंकों की बढ़त के साथ 58649 (+1.76%) पर हरे निशान पर बंद हुआ। 

क्लोजिंग बेल में शेयर्स का हाल

क्लोजिंग बेल में निफ़्टी 50 में आज भी 45 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए जबकि 5 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। 

सेंसेक्स 30 में क्लोजिंग बेल के दौरान 28  कंपनियों के शेयर्स बढ़त पर हरे निशान के साथ बंद हुए जबकि 2 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।  

निफ़्टी 50 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में आज सुबह से ही बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा, हालाँकि आज टेक कंपनियों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। आज पूरे इंडेक्स को सबसे ज्यादा कवर इन्ही शेयर्स ने किया।

निफ़्टी 50 में टॉप गेनर्स रहे 5 शेयर्स

  1. BAJAJFINANCE (+3.62%)
  2. MARUTI (+3.19%)
  3. HINDALCO (+3.14%)
  4. SBIN (+2.92%)
  5. BAJAJFINSV (+2.87%)

निफ़्टी 50 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

निफ्टी में फार्मा और इन्सुरेंस शेयर्स सुबह से ही कमजोरी के साथ चल रहे थे। इसके साथ ही कुछ बैंकिंग शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली। IOC का शेयर आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। 

निफ़्टी 50 में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स 

  1. HDFCLIFE (-1.17%)
  2. KOTAKBANK (-0.78%)
  3. POWERGRID (-0.34%)
  4. DIVISLAB (-0.32%)
  5. IOC (-0.08%)

सेंसेक्स 30 में हरे निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में भी आज सुबह से बैंकिंग और ऑटो शेयर्स का दबदबा रहा।

सेंसेक्स 30 में रहे टॉप गेनर्स शेयर्स 

  1. BAJAJFINANCE (+3.67%)
  2. MARUTI (+3.48%)
  3. SBIN (+3.11%)
  4. BAJAJFINSV (+3.01%)
  5. ASIANPAINT (+2.57%)

सेंसेक्स 30 में लाल निशान पर बंद हुए शेयर्स

सेंसेक्स में आज पॉवरग्रिड और कोटकबैंक के शेयर ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स में रहे टॉप लूज़र्स शेयर्स

  1. KOTAKBANK (-0.85%)
  2. POWERGRID (-0.49%)

यह भी पढ़े – इन बैंकों के शेयर्स ने अपने निवेशकों को किया मालामाल | 1 साल में इनके शेयर्स ने दिया 100% से भी ज्यादा रिटर्न। 

इसी तरह के मार्केट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।

ओपनिंग बेल में मार्केट इंडेक्स

शेयर बाज़ार आज सुबह हरे निशान पर खुली। आज ओपनिंग बेल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 17044 अंकों के साथ लगभग 1% की बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 57362 अंकों पर लगभग 1% की बढ़त के साथ खुला

ओपनिंग बेल में शेयर्स

आज सुबह मार्किट खुलने के दौरान दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले।  दोनों इंडेक्स में कुछ शेयर्स हरे निशान पर बढ़त के साथ खुले जबकि कुछ शेयर्स लाल निशान के साथ गिरावट के साथ खुले।

निफ़्टी में हरे निशान पर खुले शेयर्स

निफ़्टी 50 में सुबह ओपनिंग बेल में 45 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। मार्किट खुलते ही निफ़्टी 50 में  बैंकिंग और स्टील शेयर्स का दबदबा रहा। HINDALCO, KOTAKBANK, AXISBANK, TATASTEEL, JSWSTEEL, ICICI BANK के शेयर्स हरे निशान पर खुले।

निफ़्टी में लाल निशान पर खुले शेयर्स

सुबह ओपनिंग बेल में 5 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। निफ़्टी 50 में आज सुबह ट्रेडिंग सेशन में फार्मा और टेक कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज़ की गयी। CIPLA, DRREDY, SBILIFE, DIVISLAB, TECHM, HCLTECH के शेयर्स लाल निशान पर खुले। 

सेंसेक्स में हरे निशान पर खुले शेयर्स

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 28 कंपनियों के शेयर्स बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग और स्टील शेयर्स का दबदबा रहा।  KOTAKBANK, AXISBANK, TATASTEEL, BAJAJFINANCE, ICICIBANK के शेयर्स अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले। 

सेंसेक्स में लाल निशान पर खुले शेयर्स 

सेंसेक्स 30 में सुबह ओपनिंग बेल में 2 कंपनियों के शेयर्स गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सुबह ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, पेंट और टेक कंपनियों के शेयर्स में गिरावट दर्ज़ की गयी। DRREDDY, ASIANPAINT, BHARTIAIRTEL, TECHM, LT के शेयर्स लाल निशान पर खुले।

यह भी पढ़े – शेयर बाजार विश्लेषण | कल शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ निफ्टी 192 अंक गिरकर 17209 पर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स 764 अंक गिरकर 57696 पर बंद हुआ।

इसी प्रकार के स्टॉक मार्केट के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए NERIndia को Twitter और Telegram पर फॉलो करें।